बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने के तरीके
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक निम्नलिखित तरीकों से अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक टोल-फ्री नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इन्क्वायरी के लिए आप निम्नलिखित टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है:
1800-5700
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा की टाइमिंग जानें
SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करें
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से SMS कर के बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको 8422009988 पर एक SMS भेजना होगा, जिसके बाद बैंक ग्राहक को अकाउंट में उपलब्ध राशि SMS द्वारा भेजता है। इसके साथ ही ग्राहक मिनी स्टेटमेंट और चेक स्टेटस भी जान सकता है। इसके लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की SMS सर्विस फीस भी देनी होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए SMS फोरमेट निम्नलिखित हैं-
सर्विस | SMS फोरमेट |
बैलेंस इंक्वायरी | BAL < space > XXXX |
मिनी स्टेटमेंट | MINI < space > XXXX |
चेक स्टेटस | CHEQ < space > XXXX < space > Cheque No. |
अन-सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | DEACT < space > XXXX |
सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | ACT < space > XXXX |
“XXXX” का मतलब है बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अकाउंट नंबंर के अंतिम 4 डिजिट |
मिस्ड कॉल द्वारा BOB बैलेंस चेक करें
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं, तो आप उनकी मिस्ड कॉल सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 पर कॉल करना है। इसके बाद बैंक आपके खाते की उपलब्ध राशि एक SMS के द्वारा भेजेगा। यह एक मुफ्त सर्विस है जो बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 24×7 के लिए उपलब्ध है ताकि ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि को जान सकें।
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट जो इन सर्विस के लिए योग्य हैं:-
- सेविंग अकाउंट (SB)
- करंट अकाउंट (CA)
- ओवरड्राफ्ट अकाउंट (OD)
- नकद क्रेडिट अकाउंट (CC)
ग्राहक एक दिन में अधिकतम 5 बार इस सेवा का लाभ उठा सकता है। अगर बैंक में ग्राहक के कई अकाउंट हैं तो बैंक ग्राहक को अधिकतम 320 अक्षर(2 SMS) भेज सकेगा। अन्य अकाउंट के बैलेंस को चेक करने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट बैलेंस चेक सर्विस (Bank of Baroda Account Balance Check Service) का उपयोग करना होगा।
पासबुक द्वारा BOB बैलेंस चेक करें
खाताधारक पासबुक द्वारा अपने खाते की उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को समय-समय पर पासबुक को अपडेट करवाना होता है ताकि अपने द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन और उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त की जा सकें।
ATM या डेबिट कार्ड द्वारा BOB बैलेंस पूछताछ
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक (Bank of Baroda Account Balance Check) कर सकते है:
- कार्ड को ATM मशीन में स्वाइप करें
- 4 अंकों का ATM पिन डालें
- स्क्रीन पर दिख रहें विकल्पों में से “बैलेंस इंक्वायरी” चुनें
- स्क्रीन पर दिख रही उपलब्ध राशि को देखने के विकल्प को चुनें
बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन चेक करें
इंटरनेट बैंकिंग, mPassbook और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं:-
नेट बैंकिंग के ज़रिए बैलेंस इंक्वायरी
जब ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलते हैं तो उसके साथ नेट बैंकिंग सर्विस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- बैंक कस्टमर्स को नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग-इन करने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड प्रदान करता है।
- लॉग-इन करने के बाद आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।
- जो ग्राहक अपने अकाउंट में उपलब्ध राशि की जानकारी चाहते हैं, वो नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर “View facility” चुनें
- जो ग्राहक ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं, वे “Transaction facility” चुनें।
- नेट बैंकिंग सर्विस से ग्राहक बिना बैंक जाए ट्रांजैक्शन, बैलेंस इंक्वायरी, अकाउंट की जानकारी, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट आदि चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन और एक ब्राउज़िंग डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, नोटबुक या डेस्कटॉप कंप्यूटर आदि की आवश्यकता होती है।
m-पासबुक
बैंक ऑफ बड़ौदा mPassbook मोबाइल ऐप के ज़रिए आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं-
- MPassbook एक असल पासबुक की तरह ही ग्राहक द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखता है।
- जिन ग्राहकों के मोबइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड हैं, वे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
- इससे बैलेंस की जानकारी के अलावा अकाउंट का स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं, 10 किमी तक के क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM का पता लगा सकते हैं और भविष्य के ट्रांजैक्शन को टैग कर सकते हैं।
- MPassbook ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध है।
- जब भी ग्राहक ऐप को खोलता है, तो ऐप अपने आप अपडेट हो जाता है।
मोबाइल बैंकिंग ऐप
बैंक ऑफ बड़ौदा Bob World बैंक ऑफ बड़ौदा के एम-कनेक्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप का नया वर्जन है। इसमें एक यूजर इंटरफेस है और यह ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है।
- ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, PPF, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट को ऐप से लिंक कर सकते हैं।
- ग्राहक अपने खाते की उपलब्ध राशि जान सकते हैं, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, इससे मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
UPI के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करें
- अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप खोलें
- एम-पिन या बायोमेट्रिक्स के माध्यम से लॉग-इन करें
- अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें और उस अकाउंट का चयन करें जिसका आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं बैलेंस चेक विकल्प पर टैप करें
- आपके द्वारा बनाए गए पासकोड से वेरीफाई करें
- एक बार जब आप पासकोड वेरीफाई कर लेंगे, तो बैलेंस राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी
BOB WhatsApp बैंकिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा उपयोगकर्ताओं को WhatsApp बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। आपको 8433 888 777 नंबर पर ‘Hi’ भेजना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा WhatsApp बैंकिंग द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
- अकाउंट डिटेल्स देखें
- पिछले 5 ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट
- डेबिट कार्ड ब्लॉक करें
- चेकबुक के लिए अप्लाई करें
- नए फास्टैग के लिए आवेदन करें
- ब्याज दरों और शुल्कों के बारे में जानें
संबंधित सवाल
प्रश्न.ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद ‘Accounts’ पर जाकर बैंक अकाउंट के प्रकार का चयन करें। ‘Account Query’ पर क्लिक करें, आप जिस अवधि का स्टेटमेंट जानना चाहते हैं उसे चुनें। ‘Statement’ पर क्लिक करें इतना करने के बाद आप अपने स्टेटमेंट को PDF या वर्ड फॉरमैट में डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी और पर्सनल बैंकिंग सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1800-5700 है।
प्रश्न. मैं हर दिन कितनी बार मिस्ड कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर का उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर: एक दिन में बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करने की कोई लिमिट नहीं है।
प्रश्न. मैं एसएमएस द्वारा अपने बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा से एसएमएस के माध्यम से अपने अकाउंट की बकाया राशि जानने के लिए आपको अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक BAL <स्पेस> 8422009988 पर भेजना होगा।
प्रश्न. मिस्ड कॉल या SMS के ज़रिए बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: SMS के ज़रिए मिनी अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए MINI < स्पेस > XXXX (अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक) टाइप कर 8422009988 पर भेज दें। मिस्ड कॉल के ज़रिए स्टेटमेंट जानने के लिए 8468001111 पर मिस्ड कॉल दें।
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर करें?
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप 8468001111 पर कॉल कर मिस्ड कॉल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, अगर आपका नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है, तो आपको बैंक जाकर सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ फॉर्म जमा करना होगा। सभी दस्तावेज़ों को वेरिफाई करने के बाद आपके नंबर को रजिस्टर कर दिया जाएगा जिसके बाद आप मिस्ड कॉल सेवाओं का लाभ उठा पाएंगें।
प्रश्न. मैं बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 5 ट्रांजैक्शन को कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: SMS या मिस्ड कॉल के ज़रिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 5 ट्रांजैक्शन का पता लगाने के लिए आप 8468001122 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके अलावा आप BOB नेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी पिछले 5 ट्रांजैक्शन का पता लगाया जा सकता है।
प्रश्न. बिना मोबाइल नंबर के बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप नेट बैंकिंग पर लॉगिन करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद ‘Accounts’ पर जाएं और बैंक अकाउंट का चयन करें। फिर ‘ Account Query’ को चुनें और ‘Account Balance’ पर क्लिक करें।