जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन- वर्ष 2024 |
|
ब्याज दर | 26% प्रति वर्ष तक |
लोन राशि | ₹1.5 लाख तक |
भुगतान अवधि | 3 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2% तक |
फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
नोट: 4 जून 2024 को निर्धारित ब्याज दरें
ये भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
जन स्मॉल फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें
ग्रुप लोन | 22% प्रति वर्ष – 26% प्रति वर्ष |
एग्री ग्रुप लोन | 22% प्रति वर्ष – 26% प्रति वर्ष |
एग्री इंडिविजुअल लोन | 19% प्रति वर्ष – 26% प्रति वर्ष |
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
ग्रुप लोन
- उद्देश्य: महिलाओं की अलग- अलग ज़रूरतों को पूरा करना।
- सिक्योरिटी: ग्रुप गारंटी।
- लोन राशि: 15,000 रुपये से 50,000 रुपये
- लोन अवधि: 2 वर्ष तक
एग्री ग्रुप लोन
- उद्देश्य: कृषि, डेयरी बिज़नेस करने वाले और अन्य संबंधित कृषि गतिविधियों में लगे व्यक्तियों की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना। आवेदक उस ग्रुप का हिस्सा होना चाहिए जो खेती से संबंधित काम करता हो और सभी सदस्य एक ही गांव में रहते हों। एग्री ग्रुप लोन प्राप्त करने के लिए इस समूह में कम से कम 3 और अधिकतम 20 सदस्य होने चाहिए। बैंक एग्री ग्रुप लोन के उधारकर्ताओं के लिए क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस फैसिलिटी भी प्रदान करता है।
- लोन राशि: 25,000 रुपये से 65,000 रुपये (कोलैटरल- फ्री)
- लोन अवधि: 2 वर्ष तक
एग्री इंडिविजुअल लोन
- उद्देश्य: खेती और अन्य संबंधित गतिविधियों में काम करने वाले व्यक्तियों की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने और अपने बिज़नेस को चलाने या उसका विस्तार करने के लिए। बैंक ऑनबोर्डिंग से लेकर सर्विसिंग तक, हर लेवल पर डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस और एग्री इंडिविजुअल लोन के उधारकर्ताओं के लिए क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस भी ऑफर करता है।
- लोन राशि: 30,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये
- लोन अवधि: 3 वर्ष तक
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। क्लिक कर अप्लाई करें
जन स्मॉल फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
ग्रुप लोन के लिए
- KYC दस्तावेज
- आयु: 18 से 58 वर्ष
- क्रेडिट रिकॉर्ड खराब नहीं होना चाहिए
- आवेदक उस ग्रुप (महिलाओं का) का हिस्सा होना चाहिए जो लोन के भुगतान के लिए एक-दूसरे का गारंटर बनने को तैयार हो।
- उधारकर्ता बैंक द्वारा मंज़ूर की गई क्रेडिट संबंधी योग्यता शर्तों को पूरा करता हो।
एग्री ग्रुप लोन के लिए
- मौजूदा ग्राहक जिनका बैंक के साथ कम से कम 6 महीने का संबंध है
- एक ही गांव में रहने वाले और खेती से संबंधित गतिविधियों में शामिल कम से कम 3 सदस्यों वाले समूह के ग्राहक
- आवेदक कम से कम 2 सालों से मौज़ूदा गांव/ शहर में रह रहा हो और उसका एग्रीकल्चरल सेट-अप होना चाहिए।
एग्री इंडिविजुअल लोन के लिए
- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौज़ूदा ग्राहक।
- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए ग्राहक जो कृषि गतिविधियों में शामिल हों।
- आवेदक कम से कम 2 सालों से मौज़ूदा गांव/ शहर में रह रहा हो और उसका एग्रीकल्चरल सेट-अप होना चाहिए।
होम इंप्रूवमेंट लोन के लिए
- आवेदक जो जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 साल से ग्राहक हो
- घर का मालिक हो।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी!आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- प्राइमरी आईडी: आधार कार्ड
- सेकेंडरी आईडी: पैन कार्ड/फॉर्म 60
- अगर पैन कार्ड नहीं है तो, आवेदकों को नीचे दिए गए दस्तावेजों में से एक जमा कराना होगा: पासपोर्ट / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / नरेगा कार्ड / नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी लेटर जिसमें नाम और पता दिया गया हो।
- निवास प्रमाण: कोई भी वैध KYC दस्तावेज या यूटिलिटी बिल (60 दिनों से अधिक पुराना नहीं हो)
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
जन स्मॉल फाइनेंस बैंकः फीस/ शुल्क
प्रोसेसिंग फीस
प्रोसेसिंग फीस |
ग्रुप लोन: 0 से 2% एग्री ग्रुप लोन: 2% तक एग्री इंडिविजुअल लोन: 2% तक होम इंप्रूवमेंट लोन: 2% + जीएसटी |
फोरक्लोज़र और प्रीपेमेंट फीस
फोरक्लोज़र फीस | शून्य |
प्रीपेमेंट फीस | शून्य |
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! यहां क्लिक कर अप्लाई करें