इस पेज़ पर पढ़े :
- आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड (Aadhaar Card) डाउनलोड करें
- वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका
- एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर e-Aadhaar कार्ड डाउनलोड करें
- नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- डिजिटल लॉकर e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें
- मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) कैसे डाउनलोड करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करें
- उमंग एप द्वारा e-Aadhaar डाउनलोड करें
- मोबाइल नंबर पर आधार कैसे प्राप्त करें
- डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें
- mAadhaar ऐप के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें
- याद रखने वाली बातें
- संबंधित प्रश्न
आधार नंबर द्वारा Aadhaar Card डाउनलोड करें
अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना और ई-आधार कार्ड प्रिंट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें-
- सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘My Aadhar’ पर जाकर ‘Download Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें
- ‘Aadhaar Number’ का विकल्प चुनें और 12 अंकों का आधार नंबर व सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें।
- अगर आप मास्क्ड आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ का विकल्प चुनें।
- अब जो OTP मिला है उसे दर्ज करें और “Verify And Download” पर क्लिक करें
- वेरिफिकेशन के बाद आपको आपके आधार का PDF दिया जाएगा, जो पासवर्ड से सुरक्षित होगा। इस PDF को खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज करना होगा। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षरों और आपकी जन्म तिथि (YYYY) का मेल होगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
अगर आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है, तो भी आप नाम और जन्म तिथि डालकर ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) कर सकते हैं। इसके लिए, आपको UIDAI की वेबसाइट से अपना आधार नंबर निकालना होगा। ये कैसे करें, इसके लिए नीचे तरीका बताया गया है:
- अपने गुमे हुए ईआईडी या आधार नंबर को फिर से पाने के लिए आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाएं
- अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
- अब ”Send One time Password” बटन पर क्लिक करें
- अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है
- एक बार जब आपको अपने मोबाइल पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर (Aadhaar Enrollment Number) मिल जाए , तो UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं
- “I have Enrolment ID option” पर क्लिक करें
- आधार एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालें (एक फोटो जिसमें आपको कई तस्वीरों को सलेक्ट करना होगा)
- “One Time Password” पर क्लिक करें
- आपको OTP मिलेगा। उसे डालें और आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा e-आधार डाउनलोड करें
वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) करना एक नया तरीका है जिसे आधार डाउनलोड पोर्टल पर लाया गया है। वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीके का पालन करें:
- स्टेप 1: UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं, “My Aadhaar”के तहत ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें
- स्टेप 3: ‘I Have’ सेक्शन में से VID विकल्प को चुनें
- स्टेप 4: अपनी वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिन कोड और सिकेयोरिटी कोड डालें
- स्टेप 5: ओटीपी के लिए “Send OTP” पर क्लिक करें
- स्टेप 6: ओटीपी दर्ज करें आपके सिस्टम में ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा
PDF डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो कुछ इस प्रकार होना चाहिए- CAPITALS में आपके नाम के शुरुआती 4 अक्षर और बर्थ ईयर.
एनरोलमेंट आईडी (EID) का प्रयोग कर ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें
अगर अभी तक आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं मिला है या फिर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, इसके बावजूद आप आधार एनरोलमेंट नंबर (EID) डालकर अपना ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) कर सकते हैं। आधार एनरोलमेंट नंबर द्वारा अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं:
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर जाएं
- अपना नाम, रजिस्टर्ड ई-मेल ID और मोबाइल नंबर व सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
- ओटीपी के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा। OTP डालें और “Verify OTP” पर क्लिक करें
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर/ एनरोलमेंट आईडी भेजा जाएगा।
- अब 14 अंकों की एनरोलमेंट आईडी, सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और OTP जनरेट करने के लिए “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें और “Verify And Download”. पर क्लिक करें।
- अब आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
डिजिटल लॉकर से ई-आधार कैसे डाउनलोड करें?
डिजिटल लॉकर को UIDAI के साथ जोड़ा गया है ताकि कार्डधारक आधार को डिजिटल लॉकर के साथ लिंक कर सकें। डिजिटल लॉकर एक क्लाउड प्लेटफॉर्म है जिसमें दस्तावेजों और सर्टिफिकेट को जारी करने, सुरक्षित रखने, शेयर करने और देखने के लिए डिजिटल लॉकर में रखा जा सकता है। इस सुविधा की मदद से आप चुनिंदा रजिस्टर संगठन को अपने दस्तावेज डिजिटल रूप में पेश कर सकते हैं। डीजी लॉकर अकाउंट से आधार डाउनलोड (Aadhaar Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:
- स्टेप 1: अपने डिजिटल अकाउंट https://digilocker.gov.in/ में लॉग-इन करें।
- स्टेप 2: इसके बाद ‘Sign In’ बटन पर क्लिक करें और 12 डिजिट का आधार नंबर डालें
- स्टेप 3: ‘Verify’ पर क्लिक कर ‘OTP’ प्राप्त करें और उसे दर्ज करें
- स्टेप 4: जारी दस्तावेज का पेज आएगा। फिर ‘Save’ आइकन का इस्तेमाल कर ‘e-Adhaar’ डाउनलोड करें
मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें?
मास्क्ड आधार कार्ड आपके सामान्य आधार कार्ड जैसा ही होता है। इन दोनों के बीच एकमात्र अंतर यह है कि मास्क्ड आधार कार्ड में आपका आधार नम्बर छुपा होता है, सिर्फ आखिर के 4 डिजिट दिखते हैं। इसका उद्देश्य आपके आधार नंबर को किसी अन्य व्यक्ति की पहुँच से दूर रखना है। आपका मास्क्ड आधार कार्ड ई-आधार कार्ड के जितना ही वैध है। मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड (Masked Aadhaar Card Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं:
- स्टेप 1: आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
- स्टेप 2: ‘Enter Your Personal Details’ के सेक्शन में आधार, वीआईडी या एनरोलमेंट नंबर को चुनें
- स्टेप 3: ‘Select Your Preference’ सेक्शन में ‘Masked Aadhaar’ पर क्लिक करें और आपनी जानकारी जैसे आधार नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, और सिक्योरिटी कोड डालें
- स्टेप 4: UIDAI के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें
- स्टेप 5: UIDAI द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रयोग करने के लिए ‘I Agree’ पर क्लिक करें
- स्टेप 6: अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजने के लिए ‘I Confirm’ पर क्लिक करें
- स्टेप 7: मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP डाले और ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करें
मोबाइल नंबर के बिना आपको आधार (Aadhaar) प्राप्त नहीं हो सकता। आपको बिना मोबाइल नंबर के आधार प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा:
- स्टेप 1: अपने आधार नम्बर के साथ अपने नज़दीकी आधार केंद्र पर जाएं
- स्टेप 2: साथ ही पैन कार्ड और पहचान पत्र भी साथ रखें
- स्टेप 3: अपने बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगूठे का निशान, रेटिना स्कैन आदि प्रदान करें
- स्टेप 4: इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिंट दिया जाएगा। A4 शीट पर प्रिंट आउट के लिए आपको 30 रु. (GST के साथ) और पीवीसी वर्जन के लिए आपको 50 रु. देने होंगे।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर
UMANG App द्वारा ई-आधार डाउनलोड करें
उमंग ऐप के द्वारा ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करने के लिए आपको नीचे दिया हुआ आसान तरीका अपनाना होगा:
- स्टेप 1: उमंग एप डाउनलोड करें और खोले
- स्टेप 2: ऑल सर्विस टैब में ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करें
- स्टेप 3: ‘View Aadhaar Card From DigiLocker’ पर क्लिक करें
- स्टेप 4: इसके बाद अपने डीजी लॉकर अकाउंट या आधार कार्ड नम्बर के साथ लॉग-इन करें
- स्टेप 5: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को डालें
- स्टेप 6: ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें
- स्टेप 7: इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं
मोबाइल पर आधार नंबर कैसे प्राप्त करें
अगर आप अपने मोबाइल पर आधार (Aadhaar) प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए तरीके का प्रयोग करना होगा:
- स्टेप 1: UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 2: अपनी 14 डिजिट की एनरोलमेंट आईडी और साथ ही एनरोलमेंट का समय और तारिख डालें। ये जानकारी आपकी एनरोलमेंट स्लिप पर मौजूद होती है
- स्टेप 3: इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और सिक्योरिटी कोड डालें
- स्टेप 4: ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
- स्टेप 5: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा
- स्टेप 6: ‘OTP’ डालें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 7: इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना आधार नम्बर प्राप्त हो जाएगा
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ये भी पढ़ें: आधार को पैन से कैसे लिंक करें
mAadhaar ऐप के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
आप किसी भी समय अपने ई-आधार और आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए mAadhaar ऐप का उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि, यूआईडीएआई आधार कार्ड डाउनलोड सेवा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर होना चाहिए:
- स्टेप 1: mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें
- स्टेप 2: “Download Aadhar” पर क्लिक करें
- स्टेप 3: यदि आप रेगुलर आधार या मास्क्ड आधार चाहते हैं तो दोनों में से एक चुने
- स्टेप 4: यदि आप अपना आधार डाउनलोड करने के लिए अपने आधार नंबर, वर्चुअल आईडी (वीआईडी) या नॉमिनेटेड आईडी का उपयोग करना चाहते हैं तो चुनें
- स्टेप 5: अपना आधार नंबर, सुरक्षा कोड दर्ज करें और “Request OTP” पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: पीडीएफ में अपने आधार की ई-कॉपी डाउनलोड करने के लिए “Open” पर क्लिक करें।
आपके आधार को देखने का पासवर्ड 8 अक्षरों का है, यानी आपके नाम के पहले 4 अक्षर और आपके जन्म का वर्ष YYYY में। उदाहरण: यदि आपका नाम RAHUL है और जन्मतिथि 1/1/1995, तो आपकी पीडीएफ का पासवर्ड होगा, RAHU1995
डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें
आपको पहले अपने ई-आधार (E-Aadhaar) को खोलने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा। ये पासवर्ड आपके नाम और जन्मतिथि के शुरूआती 4 अक्षर होते हैं। UIDAI की वेबसाइट से अपना आधार कार्ड PDF फ़ॉरमेट में डाउनलोड करने के बाद, आप ऑनलाइन ही अपना आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।
याद रखने वाली बातें
- अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपना आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
- UIDAI आपको आधार कार्ड(Aadhaar Card) की PDF फाइल डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेजता है
- इसलिए आप बिना OTP के भी आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
- आप जितनी बार चाहे, उतनी बार ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं
- आप ई-आधार आपने मूल आधार कार्ड की जगह कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं
- ई-आधार डाउनलोड करने के बाद, आपको उसे प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होगा
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. मेरा मोबाइल नंबर UIDAI से रजिस्टर्ड नहीं है, क्या मैं अपना आधार डाउनलोड कर सकता हूं?
उत्तर: हां, मोबाइल नंबर UIDAI में रजिस्टर्ड न होने पर भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यूआईडीएआई ने ये सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की है जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है।
प्रश्न. मास्क्ड आधार क्या है?
उत्तर: मास्क्ड आधार एक ऐसा ई-आधार कार्ड है, जिसमें आपके आधार नंबर के शुरूआती 8 अंक ‘XXXX-XXXX’ के रूप में होते हैं और इसमें सिर्फ अंतिम चार अंक ही दिखाई देते हैं।
प्रश्न. ई-आधार कार्ड क्या है?
उत्तर: आपके आधार कार्ड के डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप को ही ई-आधार कहते हैं। इसकी मान्यता/वैलिडिटी भी फिजिकल आधार कार्ड जितनी ही होती है।
प्रश्न. क्या मैं एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी के ज़रिए अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकता हूं?
उत्तर: अगर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं तो आप एनरोलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी के ज़रिए अपना आधार डाउनलोड (Aadhaar Download) कर सकते हैं।
प्रश्न. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर: आधार पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://uidai.gov.in पर जा सकते हैं।
प्रश्न. क्या उमंग ऐप IOS और एंड्रॉइड डिवाइस दोनों में काम करता है?
उत्तर: हां, उमंग ऐप IOS और एंड्रॉइड दोनों तरह के डिवाइस में काम करता है?
प्रश्न. क्या आधार कार्ड और ई-आधार को एक ही माना जाता है?
उत्तर: हां, आधार कार्ड और ई-आधार कार्ड समान रूप से मान्य हैं। एक तरफ जहां आधार कार्ड UIDAI द्वारा डाक के माध्यम से भेजा जाता है, वहीं दूसरी तरफ ई-आधार को UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होता है।
प्रश्न. मेरे डाउनलोड किए गए आधार कार्ड की वैधता क्या है?
उत्तर: एक बार आधार कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद वह पूरे जीवनभर के लिए वैध होता है।
प्रश्न. ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट कैसे करें?
उत्तर: आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद 8 अंकों का पासवर्ड डालकर प्रिंट कर सकते हैं।
प्रश्न. “ऑर्डर आधार PVC कार्ड” सर्विस क्या है?
उत्तर: इस सेवा के तहत आप अपना आधार गुम हो जाने पर मामूली शुल्क देकर ऑनलाइन PVC आधार कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
प्रश्न. “ऑर्डर आधार PVC कार्ड” के लिए कितनी फीस ली जाती है?
उत्तर: PVC आधार कार्ड के लिए 50/- रु. (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) की फीस लगती है।
प्रश्न. PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार नंबर (UID), वेरिफिकेशन आईडी नंबर (VID) और एनरोलमेंट आईडी के ज़रिए PVR आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह सेवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP/TOTP भेजा जाएगा) और नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबाइल नंबर (जहां ओटीपी नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा) दोनों के लिए उपलब्ध है।
प्रश्न. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके PVC आधार के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर 16-अंको का VID या 12-अंको का UID दर्ज कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ज़रिए आवेदन किया जा सकता है। ऐसा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। OTP दर्ज करने के बाद आपकी आधार डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी।
प्रश्न. क्या हम एक अलग पते पर पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं?
उत्तर: नहीं, आधार पीवीसी कार्ड उसी पते पर दिया जाता जो आधार कार्ड में दिया हुआ होता है। आधार कार्ड में उल्लिखित पते के अलावा आप किसी अन्य पते पर इसे प्राप्त नहीं कर सकते।
प्रश्न.आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद इसे प्राप्त करने में कितने दिन लगेंगे?
उत्तर: आवेदन के 5 दिनों के भीतर(आवेदन की तिथि को छोड़कर) आप इसे प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं एम-आधार ऐप कहां से डाउनलोड करूं?
उत्तर: एम-आधार एोप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रश्न. क्या अपडेट करने के बाद मैं अपना आधार लेटर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?
उत्तर: हां, एक बार अपडेट के लिए आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाने पर, आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करके अपना आधार लेटर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या ऑनलाइन डाउनलोड किया गया आधार लेटर मूल आधार की तरह ही वैध होता है?
उत्तर: हां, ऑनलाइन डाउनलोड किए गए आधार (ई-आधार) लेटर की वैधता उतनी ही होती है जितनी कि मूल की होती है।
प्रश्न. ई-आधार का PDF खोलने के लिए किस सहायक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है?
उत्तर: ई-आधार का पीडीएफ खोलने के लिए आप ‘एडोब रीडर’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।