एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड स्टेटस चेक करें
यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदक अपना आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं। यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार कार्ड स्टेटस चेक (Check Aadhaar Update Status) करने के लिए कोई फीस/ शुल्क नहीं लगती है। अपना आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक (Aadhaar Card Status Online Check) करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) के आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ
- स्टेप 2 : अब, आपको अपने आधार के स्टेटस को जानने के लिए अपनी EID (एनरोलमेंट आईडी) की ज़रूरत पड़ेगी, अपनी EID दर्ज करें, वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ दर्ज करें
- स्टेप 3: आधार कार्ड जनरेट करना का फॉर्मेट आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा Draft Stage > Payment Stage > Verification Stage > Validation Stage > Completed
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड स्टेटस जानें
अगर आप अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं या आपकी एक्नॉलेजमेंट स्लिप खो गई है, तो भी आप अपना एनरोलमेंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं और फिर एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड के स्टेटस को जान सकते हैं। यहाँ बताया गया है कि एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे चेक करें:
- स्टेप 1: अपना एनरोलमेंट नंबर दोबारा पाने के लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर जाएँ
- स्टेप 2: अपनी जानकारी दोबारा पाने के लिए EID or UID (Aadhaar) विकल्प को चुनें
- स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
- स्टेप 4: खाली दी गई जगह में OTP डालें और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें
- स्टेप 5: एक बार वेरीफाई होने के बाद, एनरोलमेंट नंबर/ आधार नंबर आवेदक की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है
- स्टेप 6: इस एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके, आवेदक आधार का स्टेटस चेक कर सकता है।
ये भी पढ़ें: आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक करें
आप अपने आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी डिटेल्स आमतौर पर 30 दिनों के भीतर अपडेट हो जाती हैं। हालाँकि, कुछ मामलों में देरी हो सकती है। ऐसे में, आप कुछ आसान स्टेप्स को अपनाकर आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक (Aadhaar Card Update Status Check) कर सकते हैं:
- स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus पर जाएं
- स्टेप 2: URN (Update Request Number) और कैप्चा कोड दर्ज करें
- स्टेप 3: अब आपको अपना आधार अपडेट स्टेटस दिख जाएगा।
आधार PVC कार्ड का स्टेटस ऐसे चेक करें
UIDAI लोगों को एक विशेष PVC कार्ड के रूप में अपना आधार कार्ड प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है, जो कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है। आधार डेटाबेस में बताएं पते पर PVC आधार कार्ड की डिलीवरी में आमतौर पर 15 दिन तक का समय लगता है। यहां बताया गया है कि आप आधार PVC कार्ड ऑर्डर स्टेटस/PVC Aadhaar Card Status कैसे जांच सकते हैं:
- स्टेप 1: सीधे https://myaadhaar.uidai.gov.in/checkStatus पर जाएं।
- स्टेप 2: अपना SRN और कैप्चा कोड प्रदान करें।
- स्टेप 3: आपके आधार पीवीसी ऑर्डर अनुरोध का स्टेटस दिख जाएगा।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड स्टेटस चेक करें
आप UIDAI के ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर 1947 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके- अपने आधार कार्ड का एनरोलमेंट, अपडेट और आधार PVC कार्ड का ऑर्डर स्टेटस जान सकते हैं। यहां नीचे इसके बारे में स्टेप-बाय-स्टेप बताया गया है:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर कॉल करें। आधार एनरोलमेंट अपडेट या PVC कार्ड स्टेटस जानने के लिए “1″ पर क्लिक करें
- निर्देश को फॉलो करते हुए- आधार अपडेट स्टेटस के लिए “1″ दबाएं, एनरोलमेंट स्टेटस के लिए “2″ प्रेस करें, PVC कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए “3” और आधार अपॉइंटमेंट स्टेटस जानने के लिए “4” पर क्लिक करें
- आधार स्टेटस जानने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN), एनरोलमेंट नंबर या सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) आदि प्रदान करें
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर मौजूद अन्य सेवाएं
आपके आधार कार्ड की स्थिति की जांच करने के अलावा कई अन्य सेवाएं हैं जिनका लाभ आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूआईडीएआई के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके उठा सकते हैं। इन सेवाओं के बारे में नीचे दिया गया है:
- परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र के बारे में पता करें
- केस रजिस्टर करें या मौजूदा केस का स्टेटस चेक करें
- भाषा बदलें
- आधार प्रतिनिधि के साथ बात करें
- आधार से संबंधित सूचना प्राप्त करें
- अन्य सर्विस
आधार कार्ड शिकायत स्टेटस चेक करें
आधार कार्ड से संबंधित शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट पर जाएं और “Contact & Support” पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: Grievance Redressal Mechanism के अंदर Check Compaint Status” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अपनी 14 अंकों की शिकायत आईडी, कैप्चा कोड दर्ज करें और अपनी शिकायत स्टेटस जानने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें
आधार कार्ड लॉक स्टेटस कैसे चेक करें
आपका आधार कार्ड लॉक (Aadhaar Card Lock Status) है या अनलॉक, ये जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: अपने फ़ोन पर mAadhaar ऐप खोलें, “My Aadhaar” पर क्लिक करें और अपना 4 अंकों का पिन दर्ज करें।
- स्टेप 2: यदि आपका आधार लॉक है, तो आधार लॉक आइकन लाल रंग में दिखाई देगा और अब आपको अपने आधार नंबर के बजाय अपनी वर्चुअल आईडी (VID) का उपयोग करना होगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक स्टेटस की जांच करें
आधार बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: अपने फ़ोन पर mAadhaar ऐप खोलें, “My Aadhaar” पर क्लिक करें और अपना 4 अंकों का पिन दर्ज करें।
- स्टेप 2: यदि आपका आधार बायोमेट्रिक्स लॉक है, तो बायोमेट्रिक्स लॉक आइकन स्क्रीन पर लाल रंग में दिखाई देगा और आप अपनी उंगलियों के निशान या आईरिस का उपयोग करके प्रमाणित नहीं कर पाएंगे। यदि आप अपने यूआईडीएआई अकाउंट में लॉग इन करते हैं तो लाल बायोमेट्रिक लॉक आइकन भी दिखाई देगा।
आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें
आप नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक (Aadhaar Bank Linking Status) है या नहीं:
- स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट पर जाएं और “My Aadhaar” पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: आधार सर्विस सेक्शन में “Bank Seeding Status” पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: फिर अपने आधार नंबर, कैप्चा कोड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से अकाउंट में लॉगिन करें।
- स्टेप 4: आधार- बैंक लिंकिंग स्टेटस जानने के लिए सर्विस सेक्शन में “Bank Seeding Status” पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े: आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड का स्टेटस ऑफलाइन चेक करें
जिन लोगों ने नए आधार कार्ड के लिए या फिर आधार में बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए आवेदन किया है वह ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन तरीके से आधार स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।
जिन्होंने आधार के लिए एनरोल किया है उन्हें अपना आधार स्टेटस जानने के लिए आधार केंद्र प्रतिनिधि को अपना एनरोलमेंट नंबर बताना होगा। वहीं, ऑफलाइन तरीके से आधार का स्टेटस जानने के लिए आवेदक को आधार केंद्र प्रतिनिधि को अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) प्रदान करना होगा।
हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. एनरोलमेंट के बाद मैं अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे ट्रैक (Track Aadhaar Card Status) कर सकता हूँ?
उत्तर: आप अपने एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल कर 1947 पर फ़ोन कॉल करके या ऑनलाइन अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, इनरोलमेंट नंबर या उसके बिना भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। या फिर UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
प्रश्न. मैंने अपनी आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप खो दी है? क्या मुझे फिर से एनरोल करना चाहिए?
उत्तर: आपको आधार के लिए फिर से एनरोल करने की ज़रूरत नहीं है। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर / एनरोलमेंट नंबर दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. मैं भारत पोस्ट/ डाक से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे देख सकता हूँ ?
उत्तर: आप अपनी जानकारी जैसे एनरोलमेंट नंबर, एनरोलमेंट की तारीख और समय, UIDAI को पोस्ट/ डाक से भेज सकते हैं। आपको अपने पते पर पोस्ट/ डाक द्वारा जवाब मिलेगा।
प्रश्न. मुझे अपना आधार कार्ड कितने दिनों में मिलेगा?
उत्तर: आपका आधार कार्ड बनाया जाएगा और एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर आपके पते पर भेजा जाएगा। आप इसको ट्रैक करने के लिए आधार का स्टेटस लगातार चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कैसे करें?
उत्तर: आप आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए बिना अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
प्रश्न. एनरोलमेंट के बाद मैं आधार कार्ड का स्टेटस कैसे ट्रैक कर सकता हूँ?
उत्तर: आप यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर या आधार के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके अपने आधार कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
प्रश्न. आधार कार्ड के स्टेटस में यूआरएन (URN) नंबर क्या है?
उत्तर: जब आप अपने आधार में जानकारी अपडेट (बदलने) करते हैं, तो आपको नामांकन केंद्र पर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) मिलता है। आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस यूआरएन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपने आधार बॉयोमीट्रिक्स का लॉक/ अनलॉक स्टेटस कैसे देख सकता हूँ?
उत्तर: आप अपने आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस UIDAI की वेबसाइट पर आधार और ओटीपी (OTP) का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग इन करके चेक कर सकते हैं। या फिर, आप एमआधार ऐप (mAadhaar app) से अपने खाते/अकाउंट में लॉग- इन करके आधार बॉयोमेट्रिक्स का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. वेबसाइट के हिसाब से आधार अपडेट के लिए मुझे दिया गया यूआरएन(URN) गलत है। क्या इसे चेक करने का कोई और तरीका है?
उत्तर: आप आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जा सकते हैं और वहाँ स्टेटस देख सकते हैं या यूआईडीएआई(UIDAI) के टोल फ्री नंबर(Toll-Free) 1947 पर कॉल कर सकते हैं और आधार प्रतिनिधि से बात कर सकते हैं।
प्रश्न. आधार कार्ड को अपडेट करने के बाद क्या मैं इसे होम लोन, क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हूं?
उत्तर: सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना होगा कि क्या ये अपडेटेड है। अगर हां, तो ऑनलाइन e-Aadhaar डाउनलोड कर लें और इसे होम लोन, पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपने नाम और पिन कोड से आधार की डिटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: अपने नाम और पिन कोड से आधार डिटेल्स चेक नहीं हो सकता है। बल्कि एनरोलमेंट के समय मिला 12 डिजिट का आधार नंबर या 28 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी, तारिख और समय आवश्यक है। इस इंफोर्मेंस की मदद से आप अपना आधार डिटेल्स जान सकते हैं।
प्रश्न. फोन कॉल से आधार का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप UIDAI’s के टॉल-फ्री नंबर- 1947 पर कॉल करके फोन कॉल के जरिए आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. SMS से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: मौजूदा समय में, एसएमएस (SMS) के जरिए आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना संभव नहीं है।
प्रश्न. पोस्ट के जरिए आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: मौजूदा समय में, पोस्ट के जरिए आधार का स्टेटस चेक करने की कोई सुविधा नहीं है।
प्रश्न. ई-मेल से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
उत्तर: वर्तमान समय में, ई-मेल के जरिए आप आधार कार्ड स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या आधार कार्ड रविवार को भी अपडेट करवा सकते हैं?
उत्तर: हाँ, आप आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन 24 x 7 x 365 दिन करवा सकते हैं। लेकिन आधार सेवा केंद्र नेशनल और रिजनल छुट्टियों पर बंद रहता है और इसके अलावा सप्ताह के सातों (7 Days) दिन खुला रहता है। सामान्यतः आधार सेवा केंद्र के काम करने का समय सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक होता है और आप रविवार को भी अपडेट का काम करवा सकते हैं।