आधार कार्ड (Aadhar Card) के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक को आधार कार्ड फॉर्म (Aadhar Card Form) भरने के लिए एक तरीके का पालन करना चाहिए। वेरिफिकेशन होने के बाद, आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
आधार कार्ड (Aadhar Card) से संबंधित केवल एक फॉर्म है जिसे आधार नामांकन (Enrolment) या सुधार (Aadhaar Correction) फॉर्म कहा जाता है। इस फॉर्म का उपयोग आवेदक आधार कार्ड के लिए आवेदन करने और मौजूदा आधार कार्ड में सुधार या संशोधन करने के लिए भी कर सकता है। एक आवेदक को आधार फॉर्म में क्या जानकारी भरनी होती है इसकी पूरी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।
आवेदक आधार कार्ड फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड फॉर्म (Aadhaar Card Form) में मांगी गई जानकारी
आधार आवेदन फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर के साथ 11 मुख्य जानकारियां मांगी गई हैं लेकिन सभी कॉलम भरना अनिवार्य नहीं है। फॉर्म में मांगी गई अलग-अलग जानकारियां निम्नलिखित हैं:
- आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिला प्री-एनरोलमेंट आईडी या रसीद नंबर.
- अगर आवेदक के पास दोनों में से एक है तो, नेशनल पॉप्युलेशन रजिस्ट्रेशन (NPR) सर्वे स्लिप या टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (TIN).
- आवेदक का पूरा नाम.
- आवेदक का लिंग, पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर.
- आवेदक को जन्मतिथि और उम्र बतानी होगी.
- पता प्रमाण पत्र के मुताबिक, आवेदक का आवासीय पता.
- आवेदक के परिवार के सदस्यों की जानकारी जैसे, माता-पिता, पति-पत्नी, बच्चों आदि के आधार नंबर.
- आवेदक के पास ये निर्णय लेने के पूरा अधिकार है कि वो यूआईडीएआई (UIDAI) उसकी जानकारी विभिन्न एजेंसियों को दे सकती है या नहीं.
- आवेदक के बैंक खाते की जानकारी, लेकिन इसे भरना ना भरना आवेदक पर निर्भर है.
- अंत में, आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान.
आधार कार्ड सुधार फॉर्म (Aadhaar Correction Form)
आधार सुधार फॉर्म किसी भी व्यक्ति के मौजूदा आधार में किसी भी जानकारी को बदलने के लिए भरा जाता है। कोई भी व्यक्ति इस फॉर्म का उपयोग तब ही कर सकता है अगर वो आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन ना बदल पाएं या वो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का प्रयोग नहीं कर रहा हो। आधार सुधार फॉर्म के महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं:
- ये फॉर्म उन जानकारियों के बारे में बात करता है जिन्हें बदलना हैं और साथ ही इसमें वो जानकारी भी होती है जो बदलने वाली जानकारी की जगह ले. जैसे पुराना पता बदलकर नया पता अपडेट करना.
- आवेदक को ये अधिकार है कि वो किसी भी भाषा में ये फॉर्म भरे. हिंदी अंग्रेज़ी या किसी अन्य भाषा में.
- आवेदक को उन दस्तावेजों की जानकारी भी देनी होगी जो वो जमा कर रहा है.
- फॉर्म पर हस्ताक्षर करना है और साथ ही उन दस्तावेजों पर भी जिन्हें फॉर्म के साथ जमा किया जा रहा है. इसके बाद इसे फॉर्म पर दिए गए पते में भेज दें.
आधार करेक्शन फॉर्म में मांगी गई जानकारी
- नाम
- लिंग
- DD MM YYYY के फ़ॉरमेट में जन्मतिथि
- घर का पता
- आवेदक की ईमेल आईडी
- आधार नंबर
- माता – पिता का नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र, जन्मतिथि और पते को बदलने के लिए आपको दस्तावेज देने होंगें
- आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान
Aadhaar Card Form भरने के लिए निर्देश
आधार कार्ड के लिए आवेदन या उसमें सुधार करने के लिए भरा जाने वाला फॉर्म बहुत आसान है। आवेदक को फॉर्म भरते समय कुछ महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान रखने होंगें:
- फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारी कैपिटल लैटर (CAPITAL) में होनी चाहिए.
- अगर फोर जन्मतिथि को बदलने के लिए फॉर्म भरा जा रहा है तो बहुत ध्यान से फॉर्म भरें क्योंकि जन्मतिथि केवल एक ही बार बदली जा सकती है.
- आधार के लिए आवेदन करते समय आवेदक को अपना मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है.
- फॉर्म के साथ दिए गए दस्तावेज वही होने चाहिए जो फॉर्म में लिखे गए हैं.
- जानकारी बदलने के लिए फॉर्म भरते समय, बदलने वाली नई जानकारी ही भरें पुरानी जानकारी बदलने की आवश्यकता नहीं है.
अगर फॉर्म को सही से भर दस्तावेजों के साथ जमा करने के बाद यूआईडीएआई (UIDAI) भरी गई जानकारी और दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करेगी और उसके बाद जिस जानकारी को बदलने/अपडेट के लिए आवेदन किया गया है वो बदल जाएगी।