आधार कार्ड 12 अंकों का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है, जो एक व्यक्ति के पहचान को दूसरे से अलग करता है। ये कार्ड यूनिवर्सनल आईडेंटिफिकेशन सबूत होता है। आधार कार्ड आवेदन करने के लिए, आवेदक को आधार कार्ड फॉर्म भरते समय कुछ निश्चित स्टेप्स को फॉलो करना होता है। सफलतापूर्वक वैरिफिकेशन होने के बाद ही सरकार कार्ड जारी करती है।
आधार कार्ड (Aadhar Card) से संबंधित केवल एक फॉर्म है जिसे आधार नामांकन (Enrolment) या आधार सुधार फॉर्म (Aadhaar Correction Form) कहा जाता है। इस फॉर्म का उपयोग आवेदक आधार कार्ड आवेदन और मौजूदा आधार कार्ड में सुधार या संशोधन करने के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि देश के नागरिक और गैर- निवासी भारतीयों (NRI) के लिए अलग-अलग आधार फॉर्म आते हैं। एक आवेदक को आधार फॉर्म में क्या जानकारी भरनी होती है, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है।
आवेदक आधार कार्ड फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड सुधार फॉर्म (Aadhaar Correction Form)
आधार सुधार फॉर्म किसी भी व्यक्ति के मौजूदा आधार में किसी भी जानकारी को बदलने के लिए भरा जाता है। कोई भी व्यक्ति इस फॉर्म का उपयोग तब ही कर सकता है अगर वो आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन ना बदल पाएं या वो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का प्रयोग नहीं कर रहा हो। आधार सुधार फॉर्म के महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं:
- ये फॉर्म उन जानकारियों के बारे में बात करता है जिन्हें बदलना हैं और साथ ही इसमें वो जानकारी भी होती है जो बदलने वाली जानकारी की जगह ले. जैसे पुराना पता बदलकर नया पता अपडेट करना.
- आवेदक को ये अधिकार है कि वो किसी भी भाषा में ये फॉर्म भरे. हिंदी अंग्रेज़ी या किसी अन्य भाषा में.
- आवेदक को उन दस्तावेजों की जानकारी भी देनी होगी जो वो जमा कर रहा है.
- फॉर्म पर हस्ताक्षर करना है और साथ ही उन दस्तावेजों पर भी जिन्हें फॉर्म के साथ जमा किया जा रहा है. इसके बाद इसे फॉर्म पर दिए गए पते में भेज दें.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार इनरोलमेंट और अपडेट फॉर्म के प्रकार
भारतीय निवासियों, नॉन- रेसिडेंट इंडियन और निवासी विदेशी नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार के आधार नामांकन फॉर्म ((Aadhaar Enrolment Form)) और आधार अपडेट फॉर्म नीचे उपलब्ध हैं:
18 वर्ष से अधिक भारतीयों के लिए- आधार कार्ड फॉर्म 1
भारत में पते का प्रमाण (पीओए) रखने वाले निवासी और गैर-निवासी, जिनकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक है, आधार नामांकन और अपडेट के लिए इस फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। आधार फॉर्म 1 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
5-18 वर्ष भारतीयों के लिए- आधार कार्ड फॉर्म 3
एक निवासी भारतीय बच्चा या अनिवासी भारतीय बच्चा जिसके पास भारत में पते का प्रमाण है, जिसकी आयु 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम है, आधार नामांकन और अपडेट के लिए इस फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड फॉर्म 3 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए- आधार कार्ड फॉर्म 5
एक निवासी भारतीय बच्चा या एक अनिवासी भारतीय बच्चा जिसके पास भारत में पते का प्रमाण है और 5 वर्ष से कम उम्र का है, आधार नामांकन या अपडेट के लिए इस फॉर्म का उपयोग कर सकता है। आधार कार्ड फॉर्म 5 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
विदेशी नागरिक निवासी के लिए- आधार कार्ड फॉर्म 7
18 वर्ष या उससे अधिक आयु के निवासी विदेशी नागरिक (विदेशी नागरिक जो भारत में रहते हैं) आधार नामांकन और अपडेट दोनों के लिए फॉर्म 7 का उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड फॉर्म 7 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
18 वर्ष से कम आयु के विदेशी नागरिकों के लिए- आधार कार्ड फॉर्म 8
विदेशी नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, आधार इनरोलमेंट और अपडेट के लिए इस फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार कार्ड फॉर्म 8 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आधार कार्ड फॉर्म के कन्टेंट
आधार कार्ड या आधार कार्ड अपडेट फॉर्म में आवेदक के सिग्नेचर सहित कुछ बुनियादी फिल्ड होते हैं। इन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न जानकारी और विवरण इस प्रकार हैं:
- उद्देश्य- आवेदक को फॉर्म भरते समय अपने उद्देश्य को चुनना होगा, जोकि आधार इनरोलमेंट या आधार अपडेट में से कोई एक होगा।
- निवास और राष्ट्रीयता- अगर आवेदक फॉर्म 1, फॉर्म 3 या फॉर्म 5 भर रहे हैं तो तो उन्हें चुनना होगा कि वह भारतीय निवासी है या गैर-भारतीय निवासी (NRI) है। NRI को अपनी राष्ट्रीयता भरनी होगा, जब वह फॉर्म 7 या फॉर्म 8 भर रहे होंगे।
- डेमोग्राफिक्स इंफोर्मेंशन- आवेदकों को अपना डेमोग्राफिक इंफोर्मेंशन जैसे- अपना पूरा नाम, लिंग (पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर), आयु, जन्म तिथि, ई-मेल और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- राष्ट्रीयता और योग्यता के समर्थन वाले डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स- फॉर्म 7 और फॉर्म 8 के मामले में, आवेदक को राष्ट्रीयता और पात्रता के समर्थन में प्रस्तुत दस्तावेजों का विवरण भी भरना होगा जैसे कार्डधारक के वैलिड विदेशी पासपोर्ट का विवरण और वैलिड प्रवासी भारतीय नागरिक (OCI) की डिटेल्स, वैलिड लॉन्ग टर्म वीज़ा या वैलिड इंडियन वीज़ा। नेपाल और भूटान के नागरिक OCI/LTV/Visa के साथ विदेशी पासपोर्ट के विकल्प के रूप में पहचान के दो अलग-अलग प्रमाण भी जमा कर सकते हैं
- वैरिफिकेशन का प्रकार- आप किस तरह का वैरिफिकेशन करवाना चाहते हैं ये चुनें, आप या तो डॉक्यूमेंट आधारित या फिर परिचयकर्ता आधारित/परिवार के मुखिया (HOF) आधारित वैरिफिकेशन का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आवेदक के पास पहचान या एड्रेस प्रूफ के तौर पर कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो क्रेडेंशियल या HOF का जिक्र करना होगा। डॉक्यूमेंट- आधारित वैरिफिकेशन के लिए, प्रस्तुत दस्तावेज़ों की डिटेल्स भरें या फिर परिचयकर्ता आधारित/HOF डिटेल्स भरें।
- अपडेट के मामले में अतिरिक्त जानकारी- अगर आवेदक अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट या बदलना चाहता है तो उसे अपना आधार नंबर प्रदान करना होगा और उस विकल्प को चुनना होगा, जिसमें वह सुधार या अपडेट करना चाहता है।
- सिग्नेचर या थम्बप्रिंट- अंत में, फार्म की वैधता के लिए उस पर तारीख और समय के साथ आवेदक के हस्ताक्षर (सिग्नेचर) या अगूठे के निशान (थम्बप्रिंट) की आवश्यकता होगी।
आधार इनरोलमेंट फॉर्म/ आधार अपडेट फॉर्म कैसे भरें?
आधार कार्ड करेक्शन या इनरोलमेंट फॉर्म (Aadhar Enrollment Form/Aadhar Update Form) भरते समय आवेदक को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके बारे में यहां नीचे विस्तार से बताया गया है:
- फॉर्म भरते समय केवल कैपिटल लेटर (CAPITAL) का इस्तेमाल करें
- फॉर्म भरते समय अपना पूरा नाम बिना नमस्कार/शीर्षक के लिखें
- अपनी जन्मतिथि DDMMYYYY फॉमेट में लिखें। अपनी वास्तविक जन्मतिथि पता न होने के मामले में, अनुमानित आयु वर्ष में लिख सकते हैं।
- आधार कार्ड जिस एड्रेस पर प्राप्त हो सकता है वह पता ही फॉर्म में भरें।
- 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के मामले में, पैरेंट/गार्जियन के आधार डिटेल्स/EID नंबर को दर्ज करें
- अपडेट/करेक्शन के मामले में, आपका आधार नंबर (यूआईडी), पूरा नाम और केवल वह फ़ील्ड जहां सुधार/अपडेट की आवश्यकता है, आधार कार्ड सुधार फॉर्म में ज़रूर भरा जाना चाहिए।
- आधार रजिस्ट्रेशन के समय, आवेदक का मोबाइल नंबर देना आवश्यक है ताकि उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो सके।
- प्रमाण के रूप में आवेदक द्वारा उल्लिखित सहायक दस्तावेज़ आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की लिस्ट के समान होने चाहिए ।
- फॉर्म के साथ सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स देना होता है, जिसे ऑपरेटर स्कैन करके आपको वापस कर देते हैं। हालांकि अगर आपके पास ऑरिजनल डॉक्यूमेंट नहीं है तो सार्वजनिक नोटरी/राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित/वैरिफाइड फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं।
- फॉर्म में अपनी डिटेल्स प्रमाणित डॉक्यूमेंट के डिटेल्स अनुसार भरें। हालांकि पहचान के प्रमाण (पीओआई) में डॉक्यूमेंट के उल्ट निवासी के नाम में मामूली- सा अंतर हो सकता है, वो भी केवल वर्तनी का और POI दस्तावेज में नाम में बदलाव किए बिना।
- इनरोलमेंट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है, हालांकि डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये देना होता है वहीं, बायोमैट्रिक के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होता है।
- कोई व्यक्ति एक बार में कितने भी डिटेल्स अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि अगर आवेदक एक के बाद एक डिटेल्स अपडेट करवाता है तो उसे हर बार फीस का भुगतान करना होगा।
- यदि फॉर्म में सुधार आवेदक की जन्मतिथि से संबंधित है, तो उन सुधारों को ठीक से किया जाना चाहिए क्योंकि जन्मतिथि में बदलाव केवल एक बार ही किया जा सकता है।
- अगर फॉर्म अच्छे से भरा गया है और उसके समर्थन वाले डॉक्यूमेंट भी सबमिट हो चुके हैं, तो आधार ऑथिरिटी उनका सही से वैरिफिकेशन करती है। इसके बाद ही आवेदन या करेक्शन प्रकिया सफल मानी जाती है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार करेक्शन फॉर्म में मांगी गई जानकारी
- नाम
- लिंग
- DD MM YYYY के फ़ॉरमेट में जन्मतिथि
- घर का पता
- आवेदक की ईमेल आईडी
- आधार नंबर
- माता – पिता का नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र, जन्मतिथि और पते को बदलने के लिए आपको दस्तावेज देने होंगें
- आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड फॉर्म से संबंधित सवाल
प्रश्न. क्या मैं भारत के किसी भी इनरोलमेंट सेंटर में अपना आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म जमा कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपना आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म संबंधित दस्तावेज़ों के साथ देश के किसी भी इनरोलमेंट सेंटर में जमा कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म जमा करते समय कोई फीस/शुल्क देना होता है?
उत्तर: नहीं, आधार इनरोलमेंट फॉर्म जना करते समय आपको कोई फीस या शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
प्रश्न. आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म के साथ और कौन- से दस्तावेज़ जमा करने होते हैें?
उत्तर : आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म के साथ पहचान प्रमाण, एड्रेस, संबंध, जन्मतिथि जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. क्या मैं अपना आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, आप केवल आधार सेंटर जाकर ही अपना आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म जमा कर सकते हैं क्योंकि आपके बायोमैट्रिक की आवश्यकता होती है। अपने नजदीकी आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. आधार इनरोलमेंट फॉर्म जमा करने के बाद आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
उत्तर: आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म जमा करने के बाद आधार कार्ड बनने में लगभग 30 दिनों का समय लगता है।
प्रश्न. बाल आधार कार्ड क्या होता है? और बाल आधार आवेदन करने के लिए कौन-सा फॉर्म भरना पड़ता है?
उत्तर: 5 साल से कम आयु वाले बच्चों के आधार को “बाल आधार कार्ड” कहा जाता है। ये ब्लू कलर का होता है। बाल आधार कार्ड आवेदन करने के लिए आप “आधार फॉर्म-5” भर सकते हैं। बाल आधार के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न. आधार कार्ड फॉर्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: आप UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर इस लिंक https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/downloads/enrolment-and-update-forms.html पर क्लिक करके सीधे आधार कार्ड फॉर्म का पीडीएफ (Aadhaar Card Form PDF) डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है?
उत्तर: मौजूदा समय में, UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
प्रश्न. क्या किसी और के बदले मैं करेक्शन फॉर्म भर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, यह सलाह दी जाती है कि आप अपना आधार करेक्शन या अपडेट फॉर्म खुद भरें।
प्रश्न. आधार आवेदन रिजेक्ट होने पर क्या करें?
उत्तर: आधार कार्ड जेनरेट करने में कई सारी क्वालिटी चेक प्रक्रिया होती है। इसलिए हो सकता है कि आपका आधार कार्ड किसी क्वालिटी या टेक्निकल कमी की वजह से रिजेक्ट/खारिज हो गया हो। अगर आपको आधार रिजेक्शन से संबंधित कोई SMS नोटिफिकेशन आता है तो आप आधार के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं।