भारत सरकार सभी सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सब्सिडी प्रदान करती है। इन योजनाओं का लाभ उठाने और अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना ज़रूरी है।
कोई भी लाभार्थी अपने बैंक खाते को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), एसएमएस, फ़ोन बैंकिंग, एटीएम का उपयोग कर सकते हैं या आप बैंक भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक (Bank Account link with Aadhaar) नहीं होता है, तो बैंक खाते में सबसिटी ट्रान्सफर नहीं हो पाएगी। आप कैसे जानेंगें कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, इसका तरीका नीचे बताया गया है।
बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस ऑनलाइन जानें
आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका कोई बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं। आप उस बैंक अकाउंट का भी पता लगा सकते हैं जो आधार से लिंक हुआ है। बैंक अकाउंट और आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें :
- यूआईडीएआई की वेबसाइट ( https://uidai.gov.in/my-aadhaar/avail-aadhaar-services.html ) पर जाएं और ” Check Aadhaar/Bank Linking Status” पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। अब इसमें अपना UID/VID, सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आधार से जो बैंक अकाउंट लिंक हुआ होगा वो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- हालाँकि, अगर आपके एक ही बैंक में कई बैंक अकाउंट हैं, तो आपको लिंक किए गए बैंक अकाउंट नंबर को कंफर्म करने के लिए बैंक जाना होगा।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें
मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस जानें
आप मोबाइल द्वारा बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस/स्थिति जान सकते हैं। इस सुविधा का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब आपका मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर हो। नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं:
- यूआईडीएआई में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस से *99*99*1# डायल करें.
- अब अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें
- आधार नंबर फिर से डालकर ‘Send‘ पर क्लिक करें
अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो गया होगा ये डिस्प्ले पर उसकी जानकारी आ जाएगी। अगर डिस्प्ले पर कुछ नहीं आता है तो हो सकता है कि खाता आधार से लिंक ना हुआ हो।
भी पढ़ें: आधार कार्ड को राशन कार्ड से कैसे लिंक करें
mAadhaar ऐप द्वारा बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस कैसे जानें
mAadhaar ऐप के ज़रिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:-
स्टेप 1: mAadhaar ऐप में लॉगिन करें
स्टेप 2 : ‘My Aadhaar’ पर क्लिक कर ‘Aadhaar-Bank Account Link Status’ पर क्लिक करें
स्टेप 3 : अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Request OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4 : रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले OTP को दर्ज करें, फिर Verify’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप जिस अकाउंट में सरकारी योजनाओं के लाभ हासिल नहीं करना चाहते, उस अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने की आवश्यकता नहींं है। सूप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, आधार को अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना अनिवार्य नहीं है।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. अगर मेरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो क्या मैं बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस जान सकता हूं?
उत्तर: नहीं, बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
प्रश्न. क्या बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस चेक करने के लिए मुझे कोई फीस देनी होगी?
उत्तर: नहीं, ऐसा करने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी।
प्रश्न. आधार से कितने बैंक अकाउंट को लिंक किया जा सकता है?
उत्तर: आप आधार कार्ड से केवल एक ही बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं।