आधार कार्ड पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण दोनों के तौर पर काम आता है। इसके साथ ही सरकारी सब्सिडी, बैंक खाता खुलवाने, फिक्स्ड डिपॉजिट जमा करने और म्युचुअल फंड में निवेश करने जैसे कामों के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसलिए आधार कार्ड को संभाल कर रखना चाहिए, हालांकि अगर आपका आधार कार्ड खो/गुम जाता है तो डुप्लीकेट आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। डुप्लिकेट कार्ड में भी ऑरिज़नल आधार कार्ड के समान ही कार्ड नंबर और अन्य जानकारियां होती है।
डुप्लीकेट ई-आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें ?
डुप्लीकेट ई-आधार कार्ड (Duplicate E-Aadhaar Card) ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- स्टेप 1: आधिकारिक यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं यानी
- स्टेप 2: आधार नंबर (UID) ’या एनरोलमेंट न० (EID) का विकल्प चुनें
- स्टेप 3: यूआईडी के साथ रजिस्टर बुनियादी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- स्टेप 4: स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड टाइप करें
- स्टेप 5: Send OTP ’या ‘Enter TOTP’ बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 6: एक ओटीपी आपके रजिस्टर ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। OTP दर्ज करें और ’लॉग-इन’ बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 7: एक बार हो जाने के बाद, आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर ईमेल पते या मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
- स्टेप 8: इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
नोट: अब जब आपने अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी प्राप्त कर लिया है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
डुप्लीकेट आधार PVC कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
UIDAI के अनुसार, आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर के ज़रिए आधार PVC कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, Get Aadhaar सेक्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें
- स्टेप 2: अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 28 अंकों का EID नंबर सिक्योरिटी कोड के साथ दर्ज करें
- स्टेप 3: अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर नहीं है तो चेक बॉक्स को टिक करें और उसमें मोबाइल नंबर दर्ज करें। यदि मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो आप myAadhaar ऐप में लॉगिन कर सकते हैं और वहां से आधार PVC कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टेप 4: Send OTP’ पर क्लिक करें
- स्टेप 5: ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर जाएगा, इसे भरकर Submit पर क्लिक करें
- स्टेप 6: यहां आप अपना आधार प्रिव्यू कर सकते हैं, (केवल तभी जब आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो)
- स्टेप 7: यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में से किसी से भी पेमेंट करें
- स्टेप 8: सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं
यूआईडीएआई वेबसाइट के अनुसार, आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद, यूआईडीएआई 5 कार्य दिवसों (अनुरोध की तारीख को छोड़कर) के भीतर कार्ड को डाकघर को सौंप देगा और पीवीसी कार्ड आपके आवासीय पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- PVC आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को फिर प्रिंट कैसे कराएं?
आधार कार्ड फिर से प्रिंट करने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:
- स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Order Aadhaar Reprint’ बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 2: आपको अपना आधार नंबर (यूआईडी) ’या एनरोलमेंट आईडी (ईआईडी)’ चुनने के लिए कहा जाएगा
- स्टेप 3: अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी, पूरा नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी टेक्स्ट, जैसा कि टैब और मोबाइल नंबर में दिखाया गया है, दर्ज करें
- स्टेप 4: एक ओटीपी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
- स्टेप 5: ‘received Enter OTP’ टैब में मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और ‘id Validate and Generate OTP’ बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: आपका आधार एक पीडीएफ फाइल के रूप में तैयार हो जाएगा
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
Duplicate Aadhaar Card के लिए कॉल करें
आप वैकल्पिक रूप से आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाकर या टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता यूआईडीएआई (UIDAI) के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं और डुप्लिकेट आधार (Duplicate Aadhaar Card) के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- स्टेप 1: यूआईडीएआई (UIDAI) के टोल-फ्री नंबर1800-180-1947 या 1947 पर कॉल करें
- स्टेप 2: IVR विकल्पों का पालन करें और आधार कार्यकारी से बात करने का विकल्प चुनें
- स्टेप 3: अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए कार्यकारी को करें
- स्टेप 4: आपकी पहचान करने के लिए कार्यकारी आपसे कुछ प्रश्न पूछेंगे
- स्टेप 5: एक बार पहचानहोने के बाद, कार्यकारी आपका अनुरोध स्वीकार करेंगे और प्रक्रिया शुरू कर देंगे
- स्टेप 6: डुप्लिकेट आधार कार्ड डाक द्वारा उल्लेखित आपके आवासीय पते पर भेजा जाएगा
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाकर डुप्लीकेट आधार कार्ड प्राप्त करें
यूआईडीएआई (UIDAI) में आपका मोबाइल न० रजिस्टर नहीं होने पर , आप नज़दीकी आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जा सकते हैं और डुप्लीकेट आधार कार्ड (Duplicate Aadhaar Card) के लिए अनुरोध कर सकते हैं। डुप्लीकेट आधार कार्ड पाने के लिए आपको इस तरीके का पालन करना होगा:
- स्टेप 1: निकटतम आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाएँ और आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरें
- स्टेप 2: यदि आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर जानते हैं, तो आप रजिस्ट्रार से डुप्लिकेट आधार जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं
- स्टेप 3: या फिर, कार्यकारी आपके बायोमेट्रिक्स को वैरिफाई करेगा और फिर डुप्लीकेट आधार के लिए आगे की प्रक्रिया करेगा
- स्टेप 4: आपके अनुरोध को सफलतापूर्वक कार्यवाही करने के बाद, आपका आधार आपके आवासीय पते पर भेजा जाएगा।
आधार कार्ड खो जाने की रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप दोबारा आधार कार्ड बनवा सकते हैं। यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं:
1. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं
- UIDAI के आफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- यहां आपको “Lost Aadhaar” या “Incorrect Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
2. UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
- आप UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
3. आधार सेवा केंद्र पर जाएं
- आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
हालांकि वहां आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाना होगा। - दोबारा आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
आधार नामांकन फॉर्म
पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि)
निवास का प्रमाण (बिजली का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड आदि)
एक पासपोर्ट साइज फोटो
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
जानिए आधार कार्ड एनरोलमेंट के लाभ
आधार के लिए एनरोलमेंट करना न केवल भारत के निवासी के लिए एक आधिकारिक पहचान के रूप में काम करता हैं, बल्कि सरकार को हमारे देश की जनसंख्या की गिनती रखने में भी मदद करता हैं। आधार के लिए एनरोलमेंट के लाभ नीचे दिए गए हैं:
सब्सिडी की प्राप्ति
सब्सिडी के लिए एनरोलमेंट करते समय, आवेदक को अपने बैंक खाते के बारे में जानकारी देनी होगी जो उनके आधार से जुड़ी हैं। LPG सिलेंडर के लिए सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा की जाती हैं। इसके अलावा, केरोसिन, चीनी, चावल और दालों जैसे उत्पादों के लिए सब्सिडी को आधार कार्ड से जुड़े खाते में जमा किया जाता हैं।
डिजिलॉकर
डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में प्रारंभ किया गया एक डिजिटल लॉकर हैं। यह हमारे देश के निवासियों को विश्वविद्यालयों, पैन/वोटर आईडी कार्ड, सरकारी विभागों द्वारा जारी किए गए ई-दस्तावेजों के URL जैसे व्यक्तिगत दस्तावेजों के रूप में रखने के लिए एक सुरक्षित लॉकर प्रदान करता है। डिजिलॉकर उपयोगकर्ता को 1 जीबी स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है और स्टोरेज स्पेस यूआईडीएआई (UIDAI) नंबर यानी आवेदक का आधार कार्ड, से जुड़ा होता है।
10 दिनों में पासपोर्ट प्राप्त करें
जिनके पास आधार कार्ड हैं ऐसे आवेदक 10 दिनों की अवधि में पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को पासपोर्ट के आवेदन के साथ अपने आधार कार्ड की एक कॉपी जमा करनी होगी। पुलिस प्रमाणीकरण पासपोर्ट जारी करने के बाद किया जाता हैं, जिससे आवेदक का काफी समय बच जाता हैं।
मनरेगा मज़दूरी
मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार योजना) वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के रूप से शुरू की गई थी। यह वर्ष में कम से कम 100 दिनों का वेतन रोज़गार देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका को बढ़ाना हैं। MNREGA योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों/ मज़दूरों को मज़दूरी का भुगतान सीधे उस बैंक खाते में किया जाता हैं जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हैं।
नए बैंक खाते के लिए आईडी / पता प्रमाण
आधार कार्ड को भारत सरकार द्वारा “आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज” के रूप में अधिसूचित किया गया हैं जो बैंक को KYC (नो योर कस्टमर) मानदंडों का पालन करने के लिए या भारत में एक नया बैंक खाता खोलने के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में दिया जा सकता हैं। कोई भी व्यक्ति केवल आधार कार्ड प्रदान करके एक नया बैंक खाता खोल सकता हैं क्योंकि यह पहचान के प्रमाण के साथ-साथ पते के प्रमाण के रूप में भी काम करता हैं।
बैंक शाखा में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की सहायता से अपनी पहचान और/या पता प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) को अधिकृत करके बैंक खाता धारक ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी भी कर सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति और नीट प्रवेश परीक्षा
एच.आर.डी. (मानव संसाधन विकास) मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ उठाने के उद्देश्य हेतु छात्रों के लिए आधार कार्ड होना या आधार कार्ड के लिए नामांकित होना अनिवार्य कर दिया हैं।
डॉक्टर बनने के इच्छुक और नीट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के समय अनिवार्य रूप से अपना यूआईडी नंबर प्रदान करना होता हैं।
EPFO योजना के लिए अनिवार्य
कर्मचारी भविष्यनिर्वाह निधि संगठन (EPFO) ने फंड में योगदान देने वाले सभी पेंशनभोगियों और सदस्यों को अपना आधार कार्ड प्रदान करना अनिवार्य कर दिया हैं। संबंधित विभाग को आधार कार्ड जमा करने पर ही पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान किया जाएगा और यूआईडी नंबर जमा करने के बाद ही फण्ड जारी की जाएगी।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या आपने अपना आधार कार्ड खो दिया हैं? डुप्लिकेट आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: यदि आपने अपना मूल आधार खो दिया हैं, तो आप अपना आधार यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। परन्तु, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल आधार के साथ लिंक किया हुआ होना चाहिए।
प्रश्न. अगर मेरे पास आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नहीं है, तो डुप्लिकेट आधार (Duplicate Aadhaar Card) कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर अपना आधार ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं और रिट्रीव यूआईडी/ ईआईडी विकल्प का चुन सकते हैं। आप अपने यूआईडी / ईआईडी का पता लगाने के लिए आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।
प्रश्न. क्या डुप्लिकेट आधार कार्ड वैलिड है?
उत्तर: हां, यदि आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है और तो आप डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड ( Download Duplicate Aadhaar Card) कर सकते हैं, और इसे समान रूप से वैध माना जाता है।
प्रश्न. आधार रिप्रिंट का शुल्क कितना हैं?
उत्तर: “आधार रिप्रिंट” के लिए भुगतान किया जाने वाला शुल्क 50 रु. (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क को मिलाकर) है।