कोई भी व्यक्ति आधार से सम्बंधित शिकायत दर्ज करने, पूछताछ या सुझाव का स्टेटस/स्तिथि यूआईडीएआई (UIDAI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकता है| किसी भी माध्यम जैसे, ऑनलाइन, फोन, पोस्ट के द्वारा दर्ज की गई शिकायत का स्टेटस/स्तिथि पोर्टल के ज़रीए जानी जा सकती है| आधार की वेबसाइट और जाकर आप अपनी शिकायत का स्टेटस (Aadhaar Complaint Status) देख सकते हैं|
आधार शिकायत स्टेटस देखने का तरीका
इसका तरीका निम्नलिखित है:
स्टेप 1: यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: “Grievances Center” पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब “Check Complaint Status” पर क्लिक करें.
स्टेप 4: शिकायत दर्ज करने के बाद मिली ‘’Complaint ID’’ डालें. फिर सेक्योरिटी कोड डालें.
स्टेप 5: अब “Check Status” पर क्लिक करें.
नोट: आधार शिकायत का स्टेटस देखने के लिए ‘’Complaint ID’’ अनिवार्य है.