https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdfआधार इन दिनों एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन गया है। यह सबसे विश्वसनीय और उपयोगी पहचान प्रमाणों में से एक है। भारत में रहने वाले 90% से अधिक लोगों के पास पहले से ही उनके आधार कार्ड हैं। हालाँकि, कई लोगों के पास अभी भी आधार नहीं है। जिनके पास आधार नहीं है वे किसी आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म भर कर आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं और आधार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये फॉर्म मुफ्त है और इस लिंक https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार एनरोलमेंट फॉर्म की जानकारी
आधार कार्ड एनरोलमेंट फार्म के निम्नलिखित जानकारी हैं:
- प्री-एनरोलमेंट आईडी
- NPR रसीद/TIN नंबर
- पूरा नाम
- लिंग
- आयु
- पता
- पिता / माता / अभिभावक की जानकारी (केवल5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए)
- जमा किए गएदस्तावेज़ों की जानकारी
- परिचायक के विवरण/ HOF जानकारी
- आवेदक के हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान
- नामांकन की तारीख और समय
आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म भरने की प्रक्रिया
आधार कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आपको आधार नामांकन फॉर्म भरना होगा आधार कार्ड नामांकन फॉर्म भरते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है:
- प्रमाण में बताई गई जानकारी के अनुसार फॉर्म में अपनीजानकारी भरें
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मामले में, माता-पिता में से एक को अपनी आधार जानकारी करनी होगी
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें
- अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करने पर आपका मोबाइल नंबर अपने आप ही आधार के साथ लिंक हो जाएगा
- आप रजिस्ट्रेशनहोने के 96 घंटों के भीतर नि:शुल्क करेक्शन कर सकते हैं,
- अपने आधार में करेक्शन करने के लिए आप वही फॉर्म दोबारा भर सकते हैं