वोटर आईडी को आधार कार्ड से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) द्वारा लिंक करें
भारत सरकार वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पोर्टल बनाया है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
पोर्टल सीडिंग और सेल्फ सीडिंग: ये प्रकिर्या एनवीएसपी पोर्टल पर की जाती है|
- ये प्रकिर्या विभिन्न राज्यों सरकारों द्वारा बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल पर पूरी की जा सकती है.
- अपना वोटर आईडी नंबर डालें.
- अपनी डेमोग्राफिक जानकारी डालें जैसे, नाम, जन्मतिथि आदि.
- अपना आधार नंबर डालें.
- एक ओटिपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा.
- ओटिपी डालें.
- आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं|
एनवीएसपी प्रकिर्या के लिए वोटर के पास ये जानकारी होनी चाहिए:
- वोटर आईडी या EPIC नंबर
- आधार नंबर
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
इसके अलावा वोटर आईडी ओ आधार कार्ड से लिंक करने के अन्य तरीके भी हैं.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एसएमएस द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करें:
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एसएमएस करें.
- एसएमएस का फॉर्मेट होगा, ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><आधार नंबर..>
आधार कार्ड को वोटर आईडी से फ़ोन द्वारा लिंक करें:
भारत सरकार ने पूरे भारत में कई कॉल सेंटर खोले हैं| लोग 1950 पर कॉल कर आधार और वोटर आईडी जानकारी देकर लिंक करा सकते हैं|
अन्य विकल्प
- सभी राज्यों में बहुत से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) हैं, जो जानकारी जुटाते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करते हैं.
- वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं.
- अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी बीएलओ को दें.
- वो आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगें.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें