भारत सरकार ने फर्जी और अवैध वोटर आईडी कार्ड का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने (Link Aadhaar Card to Voter ID) का एक नया अभियान शुरू किया है। इस लेख में आधार को वोटर आईडी/चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) से जोड़ने के विभिन्न तरीकों, वोटर आईडी कार्ड के लाभों और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां इस लेख में जानें:
वोटर आईडी को आधार कार्ड से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) द्वारा लिंक करें
भारत सरकार द्वारा वोटर आईडी को आधार से लिंक (Voter Card Link with Aadhaar) करने के लिए एक पोर्टल मैनेटेन किया जाता है। NVSP पोर्टल या वोटर सर्विस पोर्टल के जरिए आप पोर्टल सीडिंग और सेल्फ सीडिंग कर सकते हैं। आधार वोटर आईडी लिंक Online करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- स्टेप 1- NVSP पोर्टल या वोटर सर्विस पोर्टल पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें या फिर फर्स्ट टाइम यूजर होने पर पहले रजिस्ट्रेशन करें
- स्टेप 2- लॉगिन करने के बाद “Forms” पर क्लिक करें
- स्टेप 3- अपनी जानकारी जैसे नाम, अपनी विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का नाम, EPIC नंबर, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी आदि दर्ज करें।
- स्टेप 4- अपना आधार नंबर प्रदान करें ताकि UIDAI के साथ पंजीकृत आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो सके और उसी का उपयोग आधार प्रमाणीकरण के लिए किया जा सके। यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप स्व-प्रमाणीकरण के बिना फॉर्म-6B को आवश्यक संलग्नक/स्वीकार्य दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- स्टेप 5- एक एकनॉलेज़मेंट नबंर मिलेगा, जिससे आप अपने आधार-वोटर आईडी लिंकिंग स्टेटस (Aadhaar-Voter ID linking status) चेक कर सकते हैं।
नोट- अपने आधार नंबर का उपयोग करके आधार कार्ड को वोटर आईडी से ऑनलाइन लिंक करने के लिए, आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
एनवीएसपी के ज़रिए ऑनलाइन वोटर आईडी से आधार लिंक करने के लिए वोटर के पास निम्निलिखित जानकारी होनी चाहिए:
- वोटर आईडी या EPIC नंबर
- आधार कार्ड नंबर या आधार रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर
- NVSP द्वारा स्वीकार किए जाने वाले निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की कॉपी
-पैन कार्ड
-MNREGA जॉब कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस
-पोस्ट ऑफिस/बैंक द्वारा जारी पासबुक जिसमें फोटो हो
-श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-NPR के तहत RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
-भारतीय पासपोर्ट
-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
-केंद्रीय/राज्य सरकार/PSUs/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र
-यूनिक आइडेंटिटी आईडी (UDID) कार्ड, जो सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया
-सांसदों/विधायकों/एमएलसी द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
SMS द्वारा वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक करें:
आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए दूसरा तरीका निम्नप्रकार है:
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एसएमएस करें.
- एसएमएस का फॉर्मेट होगा, ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><Aadhaar No.>
मोबाइल ऐप द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करें:
आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए, EPIC कार्डधारक को पहले Voter Helpline ऐप को Google Play Store या App Store से इंस्टॉल करना होगा और नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
-
“I agree” पर क्लिक करें और फिर “Next” पर क्लिक करें।
-
“Voter Registration” पर क्लिक करें, “Electoral Authentication Form (Form 6B)” चुनें और फिर “Let’s Start” पर क्लिक करें।
-
अब, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
-
अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और फिर “Verify” पर क्लिक करें।
-
पहले विकल्प “Yes I have voter ID” को चुनें और फिर “Next” पर क्लिक करें।
-
अब, “Voter ID (EPIC)” नंबर भरें, “State” चुनें और फिर “Fetch details” और “Proceed” पर क्लिक करें।
-
स्क्रीन पर दिखाई जा रही जानकारी भरें और फिर “Next” पर क्लिक करें।
-
अब, अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आवेदन स्थान दर्ज करें और फिर “Done” पर क्लिक करें ताकि Form 6B का प्रिव्यू पेज दिखाई दे।
-
डिटेल्स की जांच करें और Form-6B के फाइनल सबमिशन के लिए “Confirm” पर क्लिक करें। फाइनल कंफर्मेंशन के बाद Form 6B का रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।
फोन द्वारा वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक करें:
भारत सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में कई कॉल सेंटर स्थापित किए हैं। मतदाताओं को 1950 पर कॉल करके अपनी वोटर आईडी विवरण के साथ आधार नंबर प्रदान करना होता है ताकि वोटर आईडी को आधार से लिंक किया जा सके।
अन्य विकल्प
- हर राज्य में कई बूथ स्तर अधिकारी (BLOs) होते हैं जो सभी जानकारी एकत्र करते हैं और आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करते हैं।
- आप अपने BLO को आधार और वोटर आईडी की स्वप्रमाणित कॉपिज़ सौंप सकते हैं।
- आपके BLO द्वारा आपको आधार और वोटर आईडी लिंकिंग के सफल होने की सूचना दी जाएगी।
- समय-समय पर विभिन्न कैंप्स भी आयोजित किए जाते हैं ताकि नागरिकों को उनके क्षेत्र में यह सुविधा प्रदान की जा सके।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
वोटर आईडी के फायदे क्या हैं?
वोटर आईडी के कई सारे फायदे (Benefits of Voter ID) है, जिसके बारे में नीचे बताया गया है:
- यह एक दस्तावेज़ और पहचान का प्रमाण होता है।
- यह इस बात की स्वीकृति होती है कि आप एक पंजीकृत मतदाता हैं।
- यह प्रमाण है कि आप भारत के नागरिक हैं।
- यह धोखाधड़ी वाली मतदान को समाप्त करने में मदद करता है।
- यदि स्थायी आवास न हो, तो यह एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी काम करता है।
आधार- वोटर आईडी कार्ड सीडिंग पर लेटेस्ट न्यूज़
आधार कार्ड वोटर आईडी लिंकिंग- केरल
5-9-2020- हालांकि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने वोटर आईडी-आधार कार्ड लिंकिंग को स्वैच्छिक बताया है, लेकिन फिर भी केरल में अधिकारी, पूरी जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी उपायों का उपयोग कर रहे हैं। एर्नाकुलम जैसे कई जिलों में आधार-वोटर आईडी लिंकिंग जोर-शोर से चल रही है और प्रगति की निगरानी करने और अधिक लोगों तक पहुंचने के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इसी प्रयास के तहत, संजय कौल, मुख्य चुनाव अधिकारी (केरल), ने कई बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) को निर्देशित किया है कि वे मतदाताओं के घरों पर जाएं और उन्हें उनके आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने में मदद करें।
आधार कार्ड वोटर आईडी लिंकिंग – तमिलनाडु
5-09-2022 – तमिलनाडु के कई जिलों, जिनमें कोयंबटूर और चेन्नई शामिल हैं, में विशेष कैंप स्थापित किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे। जहां मतदाता अपने आधार नंबर और फॉर्म 6B सबमिट करके अपनी वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकते हैं। इस कदम को लोगों की भागीदारी बढ़ाने और अधिक संख्या में वोटर आईडी को आधार डेटा से लिंक करने के लिए लागू किया गया है।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल
प्रश्न: वोटर आईडी पर EPIC नंबर क्या है?
उत्तर: चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) नंबर आपकी वोटर आईडी कार्ड का नंबर है।
प्रश्न: क्या वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है?
उत्तर: फिलहाल, भारत सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं किया है।
प्रश्न: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आधार कार्ड और वोटर आईडी वैध हैं?
उत्तर: यह जानने के लिए कि आपका आधार कार्ड और वोटर आईडी वैध हैं या नहीं, आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार नंबर और राष्ट्रीय वोटर सेवा पोर्टल या भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट पर वोटर आईडी चेक कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या आधार-वोटर आईडी कार्ड लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने की कोई आखिरी तारीख है?
उत्तर: नहीं, अभी तक वोटर आईडी और आधार लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोई आखिरी तारीख निर्धारित नहीं की गई है।
प्रश्न: क्या मुझे अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
उत्तर: नहीं, आपको वोटर कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
प्रश्न: Form-6B क्या है?
उत्तर: Form-6B वोटरों को अपना आधार नंबर ECI के साथ साझा करने के लिए है। यह ऑनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध है या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।