वोटर आईडी को आधार कार्ड से नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) द्वारा लिंक करें
भारत सरकार वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पोर्टल बनाया है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
पोर्टल सीडिंग और सेल्फ सीडिंग: ये प्रकिर्या एनवीएसपी पोर्टल पर की जाती है|
- ये प्रकिर्या विभिन्न राज्यों सरकारों द्वारा बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल पर पूरी की जा सकती है.
- अपना वोटर आईडी नंबर डालें.
- अपनी डेमोग्राफिक जानकारी डालें जैसे, नाम, जन्मतिथि आदि.
- अपना आधार नंबर डालें.
- एक ओटिपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा.
- ओटिपी डालें.
- आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं|
एनवीएसपी प्रकिर्या के लिए वोटर के पास ये जानकारी होनी चाहिए:
- वोटर आईडी या EPIC नंबर
- आधार नंबर
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
इसके अलावा वोटर आईडी ओ आधार कार्ड से लिंक करने के अन्य तरीके भी हैं.
एसएमएस द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करें:
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 166 या 51969 पर एसएमएस करें.
- एसएमएस का फॉर्मेट होगा, ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><आधार नंबर..>
आधार कार्ड को वोटर आईडी से फ़ोन द्वारा लिंक करें:
भारत सरकार ने पूरे भारत में कई कॉल सेंटर खोले हैं| लोग 1950 पर कॉल कर आधार और वोटर आईडी जानकारी देकर लिंक करा सकते हैं|
अन्य विकल्प
- सभी राज्यों में बहुत से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) हैं, जो जानकारी जुटाते हैं और आधार को वोटर आईडी से लिंक करते हैं.
- वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं.
- अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी बीएलओ को दें.
- वो आपके आधार और वोटर आईडी को लिंक कर देंगें.