सिटी बैंक (City Bank) के खाताधारक आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक (Bank Account link with Aadhaar) कर सकते हैं| आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सिटी बैंक ने तीन माध्यम प्रदान किये हैं:
- ऑनलाइन
- एसएमएस
- ऑफलाइन
आइये जानते हैं कि कैसे इन माध्यमों से बैंक अकाउंट को आधार से लिंक किया जा सकता है|
आधार कार्ड को सिटी बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
सिटी बैंक खाताधारक को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा:
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी को स्कैन करना होगा.
- सिटी बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर जाकर लॉग इन करें.
- “Service Request” सेक्शन में “Aadhaar Linking” विकल्प को चुनें.
- अब आधार की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- वेरिफिकेशन होने के बाद आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- इसकी जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी.
आधार कार्ड को सिटी बैंक अकाउंट से एसएमएस द्वारा लिंक करें
एसएमएस द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना बहुत आसान तरीका है और सिटी बैंक ये सुविधा अपने ग्राहकों को देता है| ये तरीका इस प्रकार है:
- इसके लिए नीचे दिए गए फ़ॉरमेट में मेसेज टाइप कर 9880752484 पर भेज दें.
- फ़ॉरमेट: AADHAAR, आधार नंबर और डेबिट कार्ड के आखिरी चार डिजिट.
उद: अगर आपका आधार नंबर 987654321098 है और डेबिट कार्ड के आखिरी चार डिजिट 9876 हैं तो एसएमएस इस तरह से होगा, AADHAAR 987654321098 9876 और इसे 9880752484 पर भेज दें. - आधार कार्ड बैंक अकाउंट से सफलतापूर्वक लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा.
आधार कार्ड को सिटी बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
सिटी बैंक खाताधारक बैंक शाखा में जाकर भी अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं:
- बैंक की शाखा में जाए और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- इसकी जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी.
वर्तमान में, सिटी बैंक ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की सुविधा किसी मोबाइल ऐप द्वारा नहीं दी हुई है| साथ ही, आप सिटी बैंक अकाउंट को एटीएम मशीन द्वारा भी आधार से लिंक नहीं कर सकते हैं|