पहल के तहत भारत सरकार की नवीनतम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर स्कीम का लाभ उठाने के लिए, अपने एचपी (हिंदुस्तान पेट्रोलियम) गैस कनेक्शन के साथ अपने आधार नंबर को लिंक करना अनिवार्य है। अपने बैंक खाते में में सीधे सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको गैस कनेक्शन से आधार को लिंक करना होगा।
एचपी गैस कनेक्शन से आधार कार्ड को लिंक करना आसान है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
आधार कार्ड को एचपी गैस कनेक्शन से ऑनलाइन लिंक करें
- यूआईडीएआई के पोर्टल पर जाएं.
- अपना स्थान और पता भरें.
- किस लाभ के लिए लिंक किया जा रहा है चुनें- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एलपीजी कनेक्शन.
- अपने व्यक्तिगत जानकारी भरें.
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
- यूआईडीएआई में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटिपी आएगा. उसे वहां भरकर जमा कर दें.
आधार कार्ड को एचपी गैस कनेक्शन से ऑफलाइन लिंक करें
- एलपीजी लिंक फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करें या एचपीसीएल डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त करें.
- आधार नंबर और एलपीजी आईडी सहित अन्य जानकारी भरें.
- फॉर्म के साथ आधार कार्ड फोटोकॉपी लगाएं.
- नज़दीकी एचपीसीएल डिस्ट्रीब्यूटर को फॉर्म जमा कर दें.
आधार कार्ड को एचपी गैस कनेक्शन से SMS द्वारा लिंक करें.
- एचपीसीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आपको विभिन्न राज्यों के कॉन्टेक नंबर वहां दिखेंगें.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने राज्य के नंबर पर SMS भेजें.
- SMS का फ़ॉरमेट ऐसा होगा: UID <Aadhaar Card Number>.
- आपको एचपी गैस कनेक्शन और आधार नंबर सफलतापूर्वक लिंक होने का मैसेज मिल जाएगा.
आधार कार्ड को एचपी गैस कनेक्शन से IVR द्वारा लिंक करें.
- एचपीसीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आपको विभिन्न राज्यों के कॉन्टेक नंबर वहां दिखेंगें.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने राज्य के नंबर पर कॉल करें और आधार लिंक के लिए आईवीआर के निर्देशों का पालन करें.
- अपना 12 डिजिट का आधान नंबर डालें और 1 दबाकर आधार लिंक की प्रकिर्या पूरी करें.