बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar link with Bank Account) कराना ज़रूरी हो गया है| आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) देश के मुख्य सार्वजानिक बैंकों में से एक है| इसलिए बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लंक करने के लिए कई विकल्प दिए हैं| आईये इन विकल्पों के बारे में जानें:
आधार कार्ड को IDBI बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
आईडीबीआई बैंक ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधा दी हुई है| जो लोग नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं वो आसानी से अपना बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं:
- आईडीबीआई बैंक के आधार लिंक पोर्टल पर जाएं.
- अपनी कस्टमर आईडी और आधार नंबर भरें.
- कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक की जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक अकाउंट से एटीएम द्वारा लिंक करें
आईडीबीआई बैंक अकाउंट को एटीएम द्वारा भी आधार से लिंक किया जा सकता है| इसके लिए ये तरीका अपनाएं:
- आईडीबीआई बैंक के नज़दीकी एटीएम पर जाएं.
- कार्ड स्वाइप करें और एटीएम पिन डालें.
- “Other Services” सेक्शन में “Aadhaar Seeding” विकल्प को चुनें.
- आधार नंबर दो बार डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी.
- आधार लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जानकारी भेज दी जाएगी.
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक अकाउंट से GO Mobile+ App द्वारा लिंक करें
आईडीबीआई बैंक के जो ग्राहक GO Mobile+ app का प्रयोग कर रहे हैं वो भी अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऐप द्वारा लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- GO Mobile+ app में कस्टमर आईडी और एम-पिन का प्रयोग कर लॉग-इन करें.
- विकल्प में से को चुनें.
- आधार नंबर दो बार डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सूचना भेज दी जाएगी.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक अकाउंट से एसएमएस द्वारा लिंक करें
जो लोग इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप का प्रयोग नहीं करते हैं वो भी घर बैठे एसएमएस द्वारा अपने आईडीबीआई बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| लेकिन इस प्रकिर्या द्वारा लिंक होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है|
इसके लिए आपको इस फ़ॉरमेट में मैसेज लिखना होगा, AADLINK<12 डिजिट का आधार नंबर> और अकाउंट नंबर टाइप कर 5676777 पर भेज दें.
उद: अगर आपका आधार नंबर 987654321098 है और अकाउंट नंबर 123456789123456 है तो एसएमएस इस तरह से होगा, AADLINK 987654321098 123456789123456.
बता दें, कि वो ही खाताधारक इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है|
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक अकाउंट से IVR द्वारा लिंक करें
आईडीबीआई बैंक ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए IVR सेवा भी शुरू की है:
- बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 200 1947 पर कॉल करें.
- आधार लिंक विकल्प को चुनें. (जो की वर्तमान नंबर 8 पर है)
- अपनी कस्टमर आईडी डालें.
- आधार नंबर दो बार डालें और कन्फर्म करे.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से कुछ दिनों में लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जानकारी दे दी जाएगी.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
आईडीबीआई बैंक के ग्राहक बैंक जाकर भी अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| उन्हें बैंक जाकर ये तरीका अपनाना होगा:
- आईडीबीआई बैंक की उस शाखा में जाएं जहाँ आपने अकाउंट खोला था.
- आपको बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करने के लिए सिर्फ बायोमेट्रिक देना होगा.
- बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर बताएं और एक सरकारी पहचान पत्र दिखाएँ.
- आपका आधार बैंक अकाउंट से उसी समय लिंक हो जाएगा.
- आपको लिंक की जानकारी एसएमएस द्वारा भी रजिस्टर मोबाइल नंबर और मिलेगी.