क्योंकि आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करना ज़रूरी हो गया है इसलिए खाताधारक इसके लिए आसान तरीका चाहते हैं| इसी का ध्यान रखते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए हैं|
आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
जिन लोगों का अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक में है वो दो तरह से आधार को बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं| लिंक के लिए बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग में लॉग इन कर आधार को बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं|
आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट से वेबसाइट द्वारा लिंक करें
इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहक नेट बैंकिंग में लॉग-इन ना कर के भी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं:
- इंडियन ओवरसीज बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
- अपना अकाउंट नंबर डालें.
- स्टेटमेंट के आगे टिक लगाएं और अगले विकल्प क्लिक करें.
- ऑथेंटिकेशन के लिए लिए अपना नेट बैंकिंग का कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालें.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से कुछ दिनों में लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक की सूचना आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.
आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग द्वारा लिंक करें
- इंडियन ओवरसीज बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें.
- “Edit Profile” टैब में “Aadhaar Details” विकल्प को चुनें.
- “Update Aadhaar Number” पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर डालें और सबमिट करें.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक की सूचना आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी
आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहक अपनी होम ग्रंच जाकर भी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| ये उन लोगों के लिए बहतर विकल्प है जो इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते हैं|
- इंडियन ओवरसीज बैंक की उस शाखा में जाएं जहाँ आपने अकाउंट खोला था और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- वेरिफिकेशन के बाद कुछ दिनों में आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- इसकी जानकारी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी.