यूको बैंक भारत के प्रमुख सार्वजनिक बैंकों में से एक है। 1943 में स्थापित, ये बैंक 2014 में भारत के शीर्ष 300 विश्वसनीय ब्रांडों में शामिल हो गया है। अब जब आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करना ज़रूरी हो गया है तो इस बैंक ने भी इस संबंध में अपने खाताधारकों के लिए कई माध्यमों की शुरुआत की है:
ऑनलाइन द्वारा | ATM द्वारा | SMS द्वारा | OTP-based eKYC | ऑफलाइन लिंक करें |
आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
यूको बैंक के जो खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं वो आसानी से अपना बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- यूको बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें.
- “Requests” टैब पर क्लिक करें.
- “Linking of Aadhaar Number” विकल्प को चुनें.
- 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- नियम और शर्तों को पढ़ें और टिक का निशान लगाएं.
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
- आधार लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सूचना दे दी जाएगी.
आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ATM द्वारा लिंक करें
यूको बैंक अपने खाताधारकों को एटीएम द्वारा भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देता है| इस प्रकिर्या में किसी दस्तावेज की ज़रूरत भी नहीं है| ये है इसकी प्रकिर्या:
-
- एटीएम में अपना कार्ड स्वाइप करें और पिन डालें.
- “Other Services” पर क्लिक करें
- “Aadhaar Seeding” विकल्प को चुनें.
- अपना आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- आपको एक रसीद भी एटीएम मशीन से मिलेगी.
आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से SMS द्वारा लिंक करें
यूको बैंक के ग्राहक घर बैठे केवल एक एसएमएस भेज कर भी अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| बता दें, कि इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए| ये है इसका तरीका:
-
- इस फ़ॉरमेट में मैसेज टाइप करें, UCOAADHAAR<12 डिजिट का आधार नंबर><14 डिजिट का अकाउंट नंबर>
- इसे 9231008888 पर भेज दें.
- आधार के सफलतापूर्वक लिंक होने पर आपको एक मैसेज मिल जाएगा.
आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से OTP आधारित eKYC द्वारा लिंक करें
यूको बैंक अपने ग्राहकों को OTP आधारित eKYC द्वारा भी अपने आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देता है| इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए| ये है इस तरीका:
-
- यूको बैंक के आधार लिंक पोर्टल पर जाएं. https://goo.gl/rrv981
- अपना 14 डिजिट का अकाउंट नंबर डालें.
- अब बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें.
- 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- सेक्योरिटी कोड डालें.
- अब आपना आधार लिंक का आवेदन जमा करें.
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा.
- अब ओटिपी डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- आधार लिंक के लिए आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
- आधार के सफलतापूर्वक लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सूचना दे दी जाएगी.
आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
यूको बैंक के वो खाताधारक जो इंटरनेट और तकनीक का प्रयोग नहीं करते हैं वो भी आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें केवल यूको बैंक की शाखा में जाना होगा| ये है इसका तरीका:
- यूको बैंक की उस शाखा में जाएं जहां आपने अकाउंट खोला था और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- बैंक अधिकारी फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रसीद देगा.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक होने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सूचना दे दी जाएगी.