नोट: विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में विलय हो चुका है। आधार कार्ड को बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट से कैसे लिंक करें, जानने के लिए यहां क्लिक करें। |
सरकार ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक (Bank Account link with Aadhaar) करना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए विजया बैंक (Vijay Bank) के खाताधारकों को भी अपने अकाउंट को आधार से ऑनलाइन और ऑफलाइन, किसी भी तरीके से लिंक करवा सकते हैं। चूंकि विजया बैंक का 2019 में बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गया है, ऐसे में विजया बैंक खाताधारकों का अकाउंट स्वत: बैंक ऑफ बड़ौदा में हस्तांतरित हो जाएगा। विजया बैंक से आधार कार्ड को लिंक करने के तरीके निम्नप्रकार हैं:
आधार कार्ड को विजया बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
आधार कार्ड को विजया बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक किया जा सकता है| लेकिन इसके लिए खाताधारक को नेट बैंकिंग का प्रयोग करना होगा| इसका तरीका निम्नलिखित हैं:
- इस लिंक पर क्लिक कर नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- अगर आपके पास नेट-बैंकिंग अकाउंट नहीं है तो आप ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.
- “Services” सेक्शन में जाकर “Update Aadhaar Number” विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- आधार लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिल जाएगा.
आधार कार्ड को विजया बैंक अकाउंट से मोबाइल ऐप द्वारा लिंक करें
- विजया बैंक मोबाइल ऐप में लॉग-इन करें.
- “Other Services” पर क्लिक करें.
- “Update Aadhaar Number” को चुनें.
- आधार नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से 2 दिनों में लिंक कर दिया जाएगा.
- आधार लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिल जाएगा.
आधार कार्ड को विजया बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
- बैंक की शाखा में जाए और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से दो दिनों में लिंक हो जाएगा.
- लिंक की जानकारी आपको एसएमएस द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.
आधार कार्ड को विजया बैंक अकाउंट से एटीएम द्वारा लिंक करें
- विजया बैंक एटीएम में अपना ATM/डेबिट कार्ड स्वाइप करें.
- “Other Services” को चुनें.
- “Aadhaar Number Entry” पर क्लिक करें.
- अब दो बार अपना आधार नंबर डालें.
- आधार लिंक की प्रकिर्या पूरी होने पर आपको एक रसीद मिल जाएगी.
आधार कार्ड को विजया बैंक अकाउंट से एसएमएस द्वारा लिंक करें
विजया बैंक के खाताधारक एक एसएमएस भेजकर भी अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| ये है इसका तरीका:
- ADR फ़ॉरमेट में मेसेज टाइप करें.
- 9243755121 पर भेजें.
- आपको कुछ ही दिनों में आधार लिंक होने पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस मिल जाएगा.
अन्य बैंकों से आधार लिंक करें: