आधार वर्तमान में, सबसे ज़रूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है| पहचान पत्र के तौर पर सरकारी और निजी विभागों में इसकी मांग बढ़ती जा रही है| अब बैंक अकाउंट के साथ आधार को लिंक करना ज़रूरी हो गया| इसी को देखते हुए देश के मुख्य सार्वजानिक बैंकों में से एक केनरा बैंक ने भी आधार से बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए कई माध्यमों का प्रावधान किया है:
- आधार को केनरा बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें.
- आधार को केनरा बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें.
- आधार को केनरा बैंक अकाउंट से ATM द्वारा लिंक करें.
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार को केनरा बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
केनरा बैंक के ग्राहक अपने आधार को बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करना पड़ेगा| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- केनरा बैंक के नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- जो बैंक अकाउंट आपको लिंक करना है उसे चुनें.
- “Services” पर क्लिक करें.
- “Others” को चुनें.
- “Update Aadhaar Number” विकल्प पर क्लिक करें.
- 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- “Update” पर क्लिक करें
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
आधार कार्ड को केनरा बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
ऐसे लोग जो इंटरनेट और एटीएम का उपयोग नहीं करते हैं उनके लिए भी केनरा बैंक ने ऑफलाइन सेवा प्रदान की है| केनरा बैंक के ऐसे ग्राहक बैंक जाकर अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं|
- केनरा बैंक की उस शाखा में जाएं जहाँ आपने अकाउंट खोला था और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- बैंक अधिकारी आपको फॉर्म जमा करने पर एक रसीद देगा.
- रसीद पर दिये गए नंबर का प्रयोग इस आवेदन को स्टेटस/स्थिति को देखने के लिए किया जा सकता है.
- दो दिन में आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार को केनरा बैन अकाउंट से ATM द्वारा लिंक करें
केनरा बैंक के ग्राहक नज़दीकी एटीएम पर जाकर अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| इसका प्रकिर्या नीचे दी गई है:
- केनरा बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना डेबिट/एटीएम कार्ड स्वाइप करें.
- पिन डालें और “Main Menu” को चुनें.
- “Other Services”पर क्लिक करें.
- “More” को चुनें.
- अब पर “Aadhaar Number Registration”क्लिक करें.
- विकल्प को चुनें.
- 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- “Correct” पर क्लिक करें.
- अब फिर से आधार नंबर डालें.
- “Correct” पर क्लिक करें.
- अपने अकाउंट का प्रकार चुनें. (सेविंग या करंट)
- आपको मैसेज मिलेगा कि आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो गया है.
अन्य बैंकों को आधार कार्ड से लिंक करें
आधार कार्ड को SBI से लिंक करें
आधार कार्ड को कोटक महिंद्रा बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को आईसीआई बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को पंजाब नेशनल बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को एचडीएफसी बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लिंक करें
आधार कार्ड को आंध्रा बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को विजया बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ बड़ौदा से लिंक करें
आधार कार्ड को सिटी बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को कॉर्पोरेशन बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को इंडियन बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें
आधार कार्ड को केनरा बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें
आधार कार्ड को इलाहाबाद बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को आईडीबीआई बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को इंडियन ओवरसीज बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को यूको बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को सिंडिकेट बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को देना बैंक से लिंक करें
आधार कार्ड को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से लिंक करें