केंद्र सरकार ने सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। सभी खाताधारकों को समय सीमा समाप्त होने से पहले अपने खातों को आधार के साथ लिंक करना होगा (Link Aadhaar with Bank Account) क्योंकि, आधार के साथ लिंक नहीं किए गए खातों को उसके बाद निष्क्रिय किया जा सकता है और तब तक कोई वित्तीय लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि आधार को बैंक खातों के साथ लिंक नहीं किया जाता है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने कई तरीके प्रदान किए हैं जिनके माध्यम से बैंक खातों को आधार (Aadhaar) से लिंक किया जा सकता है:
इस पेज़ पर पढ़े:
मोबाइल के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक कैसे करें
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए आई-aमोबाइल ऐप की सुविधा दी गई है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- आई-मोबाइल ऐप में 4 डिजिट का पिन या नेटबैंकिंग आईडी से लॉग-इन करें.
- ‘सर्विसेस’ पर क्लिक करें.
- ‘इन्स्टा बैंकिंग सर्विसेस’ को चुनें.
- ‘अपडेट आधार’ विकल्प को चुनें.
- 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें.
- आवेदन जमा करें
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
- आपको इसकी पुष्टि का सन्देश मोबाइल पर मिल जाएगा.
SMS द्वारा ICICI बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें
आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक घर बैठे-बैठे आसानी से अपना खाता आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए इस तरीके को अपनाना होगा:
- इस फ़ॉरमेट में मेसेज टाइप करें ‘Aadhar<space> 12 डिजिट का आधार नंबर और आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी 6 डिजिट’.
- एसएमएस को 9215676766 भेज दें.
- मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना चाहिए.
- आधार लिंक होने पर बैंक खाताधारक को इसकी जानकारी एसएमएस द्वारा मिल जाएगी.
एटीएम (ATM) द्वारा आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को आधार (Aadhaar) से कैसे लिंक करें
आईसीआईसीआई बैंक एटीएम द्वारा भी अकाउंट को आधार से लिंक करने के सुविधा देता है| इसके लिए आपको ये आसान तरीका अपनाना होगा:
- आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर जाएं.
- कार्ड स्वाइप कर भाषा चुनें.
- अपना एटीएम पिन डालें.
- ‘मोर ऑप्शन’ पर क्लिक करें.
- अब ‘आधार अपडेशन’ को चुनें.
- अपन 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- अपना आधार नंबर फिर से डालें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आइवीआर (IVR) द्वारा आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को आधार (Aadhaar) से कैसे लिंक करें
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक फोन बैंकिंग या आइवीआर की सुविधा का प्रयोग कर भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकता हैं| ये प्रकिर्या आसान और निशुल्क है| आइवीआर द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का तरीका निम्नलिखित है:
- आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक सेवा टोल-फ्री नंबर 1800 200 3344 डायल करें.
- भाषा चुनें.
- बैंकिंग के लिए 1 दबाएं.
- अपना अकाउंट नंबर या डेबिट कार्ड नंबर डालें.
- अब अपना एटीएम पिन डालें.
- जैसे ही आधार जानकारी सुनाई दे, आधार अपडेट के लिए 1 दबाएं.
- 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर और पुष्टि करें.
- आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा.
- आप 5 दबाकर आधार अपडेट के लिए सेल्फ-बैंकिंग भी चुन सकते हैं
इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक करें
आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक नेट बैंकिंग के द्वारा भी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| लेकिन उन्हें इसके लिए बैंक से नेट बैंकिंग आईडी लेनी होगी| नेट बैंकिंग के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करने का तरीका:
- अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें http://goo.gl/SvtnSF
- अपना अकाउंट नंबर चुनें.
- अपना आधार नंबर डालें.
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी डालें.
- नियम और शर्तों और अनुमति के आगे टिक लगा दें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार आपके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
बैंक शाखा में जाकर आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक करें
ऐसे बहुत से लोग हैं जो इंटरनेट या मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं जैसे, वरिष्ठ नागरिक, विशेष रूप से विकलांग आदि| ये लोग बैंक शाखा में जाकर आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं:
- नज़दीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाएं.
- फॉर्म लेकर उसमें सम्बंधित जानकारी भरें जैसे, कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर आदि.
- पॉइंट (E) में अपन आधार नंबर भरें.
- आधार की सेल्फ-अटेस्टेड फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाएं.
- मूल आधार कार्ड के साथ फॉर्म जमा कर दे.
- बैंक प्रतिनिधि वेरीफाई करने के बाद आपको मूल आधार कार्ड और जमा रसीद दे देगा.
- आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा.
सभी ग्राहकों को अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट आखिरी तारिख से पहले आधार से लिंक करने होंगे वरना उनके अकाउंट तब तक के लिए निष्क्रिय कर दिये जाएंगें जब तक वो आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करा लेते हैं|