नोट: आधार-मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।
आइडिया भारत में मुख्य टेलीकॉम कम्पनियों में से एक है। आइडिया मोबाइल नंबर और आधार (Aadhaar) को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक किया जा सकता है|
ओटीपी द्वारा आईडिया मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करें
ओटीपी के माध्यम से अपने आइडिया मोबाइल नंबर को आधार के साथ जोड़ने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- टोल-फ्री नंबर 14546 पर कॉल करें.
- चुनें कि आप भारतीय हैं या एनआरआई.
- 1 दबाकर मोबाइल नम्बर को फिर से वेरीफाई करें
- आधार नंबर डालें और फिर 1 दबाएं.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा.
- अपने मोबाइल नम्बर ऑपरेटर को यूआईडीएआई से आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि लेने की इजाज़त दें.
- आईवीआर में आपको आपके मोबाइल नंबर के आखिरी 4 डिजिट बताए जाएंगें.
- अगर वो सही हैं तो ओटिपी को डालें.
- 1 दबाकर प्रकिर्या को पूरा करें
आधार (Aadhaar) के साथ आईडिया मोबाइल नंबर लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
एआईडिया उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर आधार से ऑफलाइन जोड़ने के लिए ये तरीका अपनाना पड़ेगा:
- करीबी आईडिया स्टोर पर जाएं.
- आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी लेकर जाएं.
- वहां प्रतिनिधि को अपना मोबाइल नंबर बताएं.
- आईडिया से आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटिपी भेजा जाएगा.
- अपना बायोमेट्रिक डाटा वहां दें, अंगूठे का निशान.
- आपको अगले 24 घंटों में पुष्टि के लिए मेसेज मिल जाएगा.
- प्रकिर्या को पूरा करने के लिए उस मेसेज के रिप्लाई में ‘Y’ भेजें.
आईवीआर (IVR) द्वारा आईडिया मोबाइल नम्बर को आधार (Aadhaar) से लिंक करें
आईवीआर द्वारा मोबाइल नम्बर को आधार से जोड़ने का तरीका निम्नलिखित है:
- टोल फ्री नंबर 12345 पर कॉल कर का निर्देशों का पालन करें.
- आधार वेरिफिकेशन विकल्प
- अपना आधार नंबर दो बार डालें.
- अपने आवेदन की पुष्टि करें.
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
- आपको प्रकिर्या पूरी होने का सन्देश मिल जाएगा.
नज़दीकी आईडिया मोबाइल स्टोर कैसे ढूंढे
- आप इस लिंक https://goo.gl/dHm3zL पर जाकर नज़दीकी आईडिया मोबाइल स्टोर ढूँढ सकते हैं| इसके लिए आपको अपना स्थान और करीबी स्थान बताना होगा.
- आप सम्बंधित जानकारी डालकर भी आईडिया स्टोर ढूँढ सकते हैं.
- आप पर *121*47# कॉल कर भी नज़दीकी आईडिया स्टोर ढूँढ सकते हैं.
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (Biometric Verification) क्या है और उसकी ज़रूरत क्यों पड़ती है?
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन व्यक्ति के बायोमेट्रिक डाटा जैसे, उंगलियों के निशान और आँखों की पुतलियो की मदद से उसकी पहचान करता है| ये जानकारी आधार डाटाबेस में पहले से मौजूद है| एक ओटिपी आपके आईडिया मोबाइल नंबर पर आएगा| ओटिपी मिलने के बाद आपको आधार नंबर के साथ इसे बायोमेट्रिक डाटा लेने वाले प्रतिनिधि को देना होगा|
यूआईडीएआई डाटा की पहचान कर टेलिकॉम कंपनी को इसके बारे में एक ही दिन में बता देता है| कंपनी इसकी जानकारी उपभोक्ता को दे देती है|
आईडिया मोबाइल नंबर के साथ आधार (Aadhaar) लिंक करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
- अगर आपने सिम लेते समय अपना बायोमेट्रिक डाटा दिया था तो आपको आधार लिंक कराने की आवश्यकता नहीं है.
- अगर आपने सिम लेते समय आधार की जानकारी दी थी लेकिन बायोमेट्रिक डाटा नहीं तो आपको आधार लिंक कराना होगा.
- आधार लिंक के लिए आपको कोई शुल्क या फीस नहीं देनी है.
- आपको सभी एक्टिव मोबाइल नंबर से आधार लिंक कराना है.
सम्बंधित सवाल (FAQs)
प्रशन. क्या होगा अगर मैंने अपना आईडिया मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं किया?
उत्तर: अगर आपने दी गई तारीख से पहले अपना आधार मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया तो नंबर तबतक के लिए निष्क्रीय हो जाएगा जब तक आप आधार लिंक नहीं कराते हैं.
प्रशन. आईडिया नंबर से आधार लिंक करने की आखिरी तारिख क्या है?
उत्तर: आईडिया नंबर से आधार लिंक करने की आखिरी तारिख 31 मार्च, 2018 है.
प्रशन. मेरे पास एक से ज़्यादा आईडिया नंबर है. क्या मुझे सभी को आधार से लिंक कराना होगा?
उत्तर: हाँ, आपको सपने सभी मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा|
प्रशन. मैं इंटरनेट के लिए आईडिया सिम कार्ड का प्रयोग करता हूँ या टेबलेट में प्रयोग करता हूँ. क्या मुझे फिर भी उसे आधार से लिंक कराना होगा?
उत्तर: हाँ, आपको किसी भी डिवाइस में प्रयोग होने वाले सिम कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा| इस से कोई फरक नहीं पड़ता कि आप उसे कॉल के लिए प्रयोग कर रहे हैं या इंटरनेट के लिए|
प्रशन. मेरे पास आईडिया मोबाइल नंबर के पोस्टपेड-एड ऑन कनेक्शन हैं. क्या मुझे ये सभी आधार से लिंक करने होंगे?
उत्तर: हाँ, चाहे मोबाइल नंबर प्रीपेड हो पोस्टपेड आपको सभी आधार से लिंक कराने होंगें|