इंडियन बैंक 1907 के बाद से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करने वाले प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के बैंक अकाउंट हैं| अब जब बैंक अकाउंट से आधार लिंक करना ज़रूरी हो गया है तब से इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को आधार से बैंक अकाउंट को लिंक कराने के लिए सेवाएँ प्रदान कर रहा है| ये तीन माध्यम हैं:
- SMS के द्वारा
- ATM के द्वारा
- ऑफलाइन
आधार कार्ड को इंडियन बैंक अकाउंट से SMS द्वारा लिंक करें
इंडियन बैंक के ग्राहक घर बैठे आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें केवल एक एसएमएस करना है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- इस फ़ॉरमेट में एसएमएस टाइप करें, <आधार नंबर><space><अकाउंट नंबर>
- इसे 92 895 92 895 पर भेज दें.
- इस एसएमएस को बैंक के साथ रजिस्टर नंबर से ही भेजना होगा.
- आधार लिंक होने की प्रकिर्या में लगभग 48 घंटों का समय लगेगा.
- आपको आधार लिंक होने पर इसकी जानकारी एसएमएस द्वारा मिल जाएगी।
आधार कार्ड को इंडियन बैंक अकाउंट से ATM द्वारा लिंक करें
इंडियन बैंक के जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है वो भी आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें केवल नज़दीकी इंडियन बैंक के एटीएम पर जाना होगा| ये है इसका तरीका:
- इंडियन बैंक के नज़दीकी एटीएम पर जाकर अपना एटीएम/डेबिट कार्ड स्वाइप करें.
- “Services” को चुनें.
- अब “Requests” पर क्लिक करें.
- “Aadhaar Seeding” विकल्प पर क्लिक करें.
- दो बार अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और सबमिट करें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा.
आधार कार्ड को इंडियन बैंक अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
इंडियन बैंक के वो ग्राहक जो तकनीक का प्रयोग नहीं करते हैं वो भी आसानी से अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए केवल बैंक में जाना होगा| इसकी प्रकिर्या नीचे दी गई है:
- इंडियन बैंक की उस शाखा में जाए जहाँ आपने अकाउंट खोला था और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- इसकी जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी।