सरकार से मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को अपने पीएनबी बैंक अकाउंट से लिंक करना (Link Aadhaar Card with PNB Account) अनिवार्य है। यदि आप केंद्र और/या राज्य सरकार से सब्सिडी और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आपको लिंक करना होगा अनिवार्य नहीं है।
पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक चार माध्यमों से अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
- वेबसाइट के द्वारा
- नेटबैंकिंग (Net Banking) द्वारा
- एसएमएस (SMS) द्वारा
- बैंक शाखा में जाकर
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
वेबसाइट के द्वारा PNB अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें
पीएनबी ग्राहक अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर बैंक खाते को आधार से लिंक (Link Aadhaar Card with PNB Account) कर सकते हैं। इसका तरीका ये है:
- इस लिंक पर क्लिक करें
- अकाउंट नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा.
- अब ओटिपी और कैप्चा कोड डालें और “Validate” बटन पर क्लिक करें.
- अब पेज खुलेगा जहाँ आपको आधार नंबर डालना होगा.
- अब आधार नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करें.
- अब यूआईडीएआई (UIDAI) में रजिस्टर आपके मोबाइल नम्बर पर ओटिपी आएगा.
- अब ओटिपी डालें और “Validate” पर क्लिक करें.
- आपको लिंक होने पर डिस्प्ले पर कन्फर्म का मेसेज आ जाएगा
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड को राशन कार्ड से कैसे लिंक करें
नेटबैंकिंग द्वारा पीएनबी खाते को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?
पीएनबी खाताधारक नेटबैंकिंग के द्वारा भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक (Link Aadhaar Card with PNB Account through Netbanking) कर सकते हैं| जिन लोगों के पास नेटबैंकिंग सुविधा नहीं है और वो इसी माध्यम से आधार को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं| वो नेटबैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर पीएनबी से अपनी नेटबैंकिंग लॉग-इन जानकारी ले सकते हैं| नेटबैंकिंग द्वारा पीएनबी खाते को आधार से लिंक करने का तरीका निम्नलिखित है:
- पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
- रिटेल या कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग को चुनें.
- यूज़र आईडी और पासवर्ड डालें.
- “Services” टैब में “Requests” पर क्लिक करें.
- आधार से बैंक अकाउंट लिंक करने का विकल्प चुनें.
- अब अपना आधार नंबर दो दो बार डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
- आधार बैंक खाते से लिंक होने पर आपको मेसेज मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें
5 स्टेप में SMS द्वारा PNB अकाउंट को Aadhaar से लिंक करें
पीएनबी खाताधारक एसएमएस द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं| लेकिन इसके लिए उनका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए| एसएमएस द्वारा आधार से बैंक खाता लिंक करने के लिए ये तरीका अपनाएं:
- इस फ़ॉरमेट में मेसेज टाइप करें. UID<space><Aadhaar Number><Account Number>
- मेसेज को 567676 पर भेज दें. बता दें, कि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए.
- आपको आधार बैंक खाते से लिंक होना का मेसेज मिल जाएगा.
- अगर आपका आधार लिंक नहीं होगा तो उस स्तिथि में भी आपको मेसेज और बैंक शाखा में जाने के लिए कहा जाएगा.
- अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर नहीं है तो भी आपको मेसेज मिल जाएगा
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ऑफलाइन पीएनबी (PNB) खाते से आधार लिंक करें
आप पीएनबी बैंक शाखा जाकर भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक (Link Aadhaar Card with PNB Account Offline) करा सकते हैं| उसका तरीका निम्नलिखित है:
- नज़दीकी पीएनबी बैंक में जाएं.
- ऑरिजनल आधार कार्ड और उसकी एक कॉपी साथ में ले जाएं.
- आधार लिंक फॉर्म भर उसके आधार कॉपी के साथ जमा कर दें.
- प्रतिनिधि आपसे ऑरिजनल आधार देखने के लिए मांग सकता है.
- प्रतिनिधि आपका आवेदन रजिस्टर कर आपको रसीद दे देगा.
- आपका आधार आपके बैंक खाते के साथ लिंक हो जाएगा