नोट: आधार-मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।
मोबाइल ग्राहक अपने कनेक्शन को आधार के साथ या तो OTP के माध्यम से या ऑपरेटर के स्टोर पर जाकर लिंक कर सकते हैं। प्रीपेड ग्राहक टाटा डोकोमो रिटेलर पर जाकर पने मोबाइल नंबरों को लिंक कर सकते हैं और पोस्टपेड ग्राहक टाटा डोकोमो स्टोर पर जाकर अपने आधार को लिंक कर सकते हैं। ऑपरेटर दोबारा वैरिफिकेशन या मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लेता है।
OTP के माध्यम से टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर को आधार से कैसे जोड़े
सफल रि-वैरिफिकेशन के लिए OTP द्वारा मोबाइल से आधार को जोड़ने में 48 घंटे लगते हैं। मोबाइल ग्राहक इस सुविधा का लाभ तभी उठा पाएंगे, जब उनका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड हो। आप इन सरल प्रक्रिया तरीकों का पालन करके अपने टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ सकते हैं:
स्टेप 1: अपने टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर से 14546 पर सम्पर्क करें
स्टेप 2: भारतीय या NRI का विकल्प चुनें ( आप जो भी हो)
स्टेप 3: अपने ऑपरेटर को आधार जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देने के लिए 1 दबाएं
स्टेप 4: अब अपना 12-डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें
स्टेप 5: कंफर्म करने के लिए 1 दबाएं
स्टेप 6: ऑपरेटर आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक बताता है
स्टेप 7: यह कंफर्म करने के लिए 1 दबाएं कि आप मौजूदा ग्राहक हैं
स्टेप 8: UIDAI से रजिस्टर्ड आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
स्टेप 9: अपनी जानकारी को प्रमाणित करने के लिए इस OTP को दर्ज करें
स्टेप 10: आधार रि-वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1 दबाएँ
स्टेप 11: आपके दोबारा वेरिफाइड के लिए मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा
टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर ऑफलाइन द्वारा आधार जोड़ने के लिए तरीके
टाटा डोकोमो मोबाइल यूजर्स जिन्होंने आधार के साथ अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किए हैं, वे दोबारा वैरिफिकेशन के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपका कनेक्शन उस क्षेत्र जहां इसे जारी किया गया था के अलावा अन्य किसी क्षेत्र में एक्टिव है, तो आपको रि-वैरिफिकेशन के लिए टाटा डोकोमो केंद्र पर जाना होगा। प्रीपेड ग्राहकों को रिटेलर के पास जाना पड़ता है जबकि पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कंपनी के स्टोर पर जाना होता है। आप अपने टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर को आधार से कैसे लिंक कर सकते हैं, इसके तरीके नीचे दिए गए हैं:
स्टेप 1: टाटा डोकोमो रिटेलर / स्टोर पर जाएं
स्टेप 2: अपने साथ अपने आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लेकर जाएं
स्टेप 3: मैनेजर को अपना मोबाइल नंबर प्रदान करें
स्टेप 4 मैनेजर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजता है
स्टेप 5: वैरिफिकेशन के लिए इस OTP को मैनेजर को दें
स्टेप 6: अब प्रमाणीकरण के लिए अपने फिंगरप्रिंट प्रदान करें
स्टेप 7: 48 घंटों के भीतर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है
स्टेप 8: रि-वैरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Y” के साथ जवाब दें
स्टेप 9: आधार के साथ आपके मोबाइल नंबर के सफल पुनः सत्यापन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा
आधार को अन्य मोबाइल कनेक्शन से लिंक करें
आधार को एयरटेल नंबर से लिंक करें | आधार को एयरसेल नंबर के साथ लिंक करें | आधार को वोडाफोन नंबर से लिंक करें |
आधार को बीएसएनएल नंबर से लिंक करें | आधार को आइडिया नंबर से लिंक करें |
संंबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न.1 टाटा डोकोमो और आधार के लिंक आवेदन का स्टेटस/ स्थिति को कैसे जानें?
उत्तर: एक बार जब आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक आधार के साथ रि-वेरिफाइड हो जाता है, तो आपके मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाता है।
प्रश्न 2. क्या आधार को टाटा डोकोमो मोबाइल नंबर से लिंक करने का कोई शुल्क है?
उत्तर: टाटा डोकोमो मोबाइल नंबरों के आधार के रि-वैरिफिकेशन के लिए ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।