यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक (Bank Account link with Aadhaar) कर सकते हैं| आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने कई माध्यम प्रदान किये हैं:
- वेबसाइट के द्वारा
- मोबाइल ऐप के द्वारा
- SMS के द्वारा
- ATM के द्वारा
- ऑफलाइन
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक ऑनलाइन भी अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें नेट बैंकिंग अकाउंट बनाने की ज़रूरत भी नहीं है, केवल बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- इस लिंक पर क्लिक करें.
- फॉर्म को सही से भरें और ये निम्नलिखित जानकारी लिखें.
- यूनियन बैंक अकाउंट की जानकारी.
- आधार की जानकारी.
- आपकी कॉन्टेक डिटेल.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई करेगा.
- वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
आधार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से U-Mobile App द्वारा लिंक करें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए मोबाइल ऐप भी शुरू किया है| बैंक के खाताधारक U-mobile app डाउनलोड कर अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं| बता दें, कि इस ऐप के प्रयोग के लिए खाताधारकों को मोबाइल बैंकिंग के लिए खुद को रजिस्टर कराना होगा| ऐप द्वारा आधार लिंक की प्रकिर्या इस प्रकार है:
- U-mobile app में लॉग-इन करें.
- “Other Services” पर क्लिक करें.
- “Requests” को चुनें.
- अब “Link Aadhaar with your account” पर क्लिक करें.
- दो बार अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा.
आधार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से SMS द्वारा लिंक करें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने खाताधारकों को एसएमएस द्वारा भी आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देता है| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- इस फ़ॉरमेट में मैसेज टाइप करें, UID<space><15 डिजिट का अकाउंट नंबर><space><12 डिजिट का आधार नंबर>
- बैंक में अपने रजिस्टर नंबर द्वारा इस एसएमएस को 09223008486 पर भेज दें.
- अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
- आधार को बैंक अकाउंट से लिंक होने में 2 दिन का समय लगेगा.
- आधार लिंक की जानकारी आपको एसएमएस द्वारा मिल जाएगी.
आधार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से ATM द्वारा लिंक करें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट को एटीएम द्वारा भी आधार से लिंक किया जा सकता है| खाताधारक को इसके लिए नज़दीकी एटीएम पर जाकर निम्नलिखित तरीके को अपनाना होगा:
- नज़दीकी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर जाएं.
- अपना एटीएम/डेबिट कार्ड स्वाइप करें.
- “Services” पर क्लिक करें.
- अब “Requests” पर क्लिक करें.
- “Link Aadhaar” विकल्प को चुनें.
- आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- फिर से आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा.
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आधार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से ऑफलाइन लिंक करें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के जो खाताधारक इंटरनेट और तकनीक का प्रयोग नहीं करते हैं वो भी अपना आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें बैंक जाना होगा| इसकी प्रकिर्या नीचे दी गई है:
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की उस शाखा में जाएं जहाँ आपने अकाउंट खोला था|
- आधार लिंक फॉर्म भरें. आप इस लिंक https://goo.gl/QijGUZ पर क्लिक कर भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी के साथ जमा करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से उसी समय लिंक हो जाएगा.
आधार के साथ अन्य बैंकों को लिंक करें
SBI Link Aadhar Card
Kotak Mahindra Bank Link to Aadhar Card
ICICI Bank Link to Aadhaar Card
Punjab National Bank Link to Aadhar Card
HDFC Bank Link Aadhaar Card
Central Bank Of India Link to Aadhar Card
Bank Of Maharashtra Link to Aadhaar Card
Andhra Bank Link to Aadhaar Card
Vijaya Bank Link to Aadhar Card
Bank Of Baroda Link to Aadhaar Card
Citibank Link to Aadhaar Card
Central Bank of India Link Aadhaar card
Corporation Bank Link to Aadhaar Card
Indian Bank Link Aadhaar Card
Bank of India Link to Aadhar Card
Canara Bank Link to Aadhar Card
Allahabad Bank Link to Aadhaar Card
IDBI Bank Link to Aadhaar Card
Indian Overseas Bank Link to Aadhaar Card
UCO Bank Link to Aadhar Card
Syndicate Bank Link to Aadhar Card
Dena Bank Link to Aadhar Card
United Bank of India Link to Aadhar Card
Axis Bank Link to Aadhar Card
Oriental Bank link to Aadhar card