आधार (Aadhaar) को अपने आंध्र बैंक अकाउंट (Andhra Bank Account) से लिंक करना आसान है| इसके लिए आंध्र बैंक ने कई माध्यम मुहय्या कराए हुए हैं| ऑनलाइन, एसएमएस द्वारा, एटीएम द्वारा और बैंक में जाकर| इन सभी के बारे में जानने के लिए लेख को पढ़े|
आधार कार्ड को आंध्र बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें
जो लोग भी इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं वो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं| अगर आप नेट बैंकिंग का प्रयोग नहीं करते हैं तो आप यूज़र आईडी या कस्टमर आईडी का प्रयोग कर इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड प्राप्त करें| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- पहले अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- “Registration of Aadhaar Number in Internet Banking” पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर भरें और कन्फर्म पर क्लिक करें.
- आप जिस सेविंग बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना चाहते हैं उसे चुनें.
- अब आवेदन को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका बैंक अकाउंट आधार के साथ दो दिनों में लिंक हो जाएगा.
- आप अपने आवेदन का स्टेटस/स्तिथि “Inquiry” पर क्लिक देख सकते हैं.
बैंक जाकर आधार कार्ड को आंध्र बैंक अकाउंट से लिंक करें
इसका तरीका निम्नलिखित है:
- बैंक की शाखा में जाए और आधार लिंक फॉर्म भरें.
- फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी भरें.
- फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी और पासबुक की कॉपी के साथ सबमिट करें.
- आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना ऑरिजनल आधार कार्ड दिखाना पड़ सकता है.
- आपका बैंक अकाउंट आधार से दो दिनों में लिंक हो जाएगा.
- लिंक की जानकारी आपको एसएमएस द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.
आधार कार्ड को आंध्र बैंक अकाउंट से एसएमएस द्वारा लिंक करें
आंध्र बैंक खाताधारक अपने बैंक अकाउंट को एसएमएस द्वारा भी आधार से लिंक कर सकते हैं| लेकिन ये सुविधा उनके लिए है जो फ़ोन बैंकिंग का उपयोग करते हैं|
SMS का फ़ॉरमेट होगा:
AADHAAR 15 डिजिट का अकाउंट नंबर और 12 डिजिट का आधार नंबर
एसएमएस को 56161 पर भेजना होगा| खाताधारक को आधार लिंक होने की जानकारी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी|
आधार कार्ड को आंध्र बैंक अकाउंट से एटीएम द्वार लिंक करें
आधार कार्ड को आंध्र बैंक अकाउंट से से एटीएम द्वारा भी लिंक कर सकते हैं| आप इस तरह इसे आसानी से कर सकते हैं:
- आंध्र बैंक की एटीएम मशीन में अपना ATM/डेबिट कार्ड स्वाइप करें.
- “Services” विकल्प पर क्लिक करें.
- Aadhaar registration को चुनें.
- अपना आधार नंबर दो बार डालें और आवेदन को कन्फर्म करें.
- जैसे ही प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, आपको एक स्लिप मिल जाएगी.
- आधार लिंक होते ही आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जानकारी मिल जाएगी.