EPF क्लेम सेटलमेंट में लगने वाले समय को कम करने और EPF अकाउंट से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार एक नई पहल के साथ आई है। कर्मचारी अपने आधार को UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के साथ लिंक कर सकते हैं और अपने EPF क्लेम को कम से कम 5 दिनों में प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले, प्रक्रिया में आमतौर पर महीनों लगते थे और कर्मचारी को कंपनी से वेरिफिकेशन करवाना पड़ता था।
नए नियमों के बाद, कर्मचारी “Composite Claims Form” को भर सकते हैं और कंपनी की वेरिफिकेशन प्रक्रिया से दूर हो सकते हैं। इससे PF क्लेम के सेटलमेंट में लगने वाले समय में काफी कमी आई है, लेकिन क्लेम को दिए गए समय सीमा में ही पूरा किया जाएगा जब आवेदक कुछ शर्तों को पूरा करेगा। ये शर्तें इस प्रकार हैं:
- ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- वे कर्मचारी जिनके पास UAN है, वे PF सेटलमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं
- कर्मचारियोंको KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पोर्टल पर मंज़ूर अपने आधार और बैंक स्टेट को अपडेट और प्राप्त करना होगा
- वर्तमान कंपनी को कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत e-KYC को वेरिफाइड करना होगा
कम्पोज़िट क्लेम फॉर्म
कम्पोज़िट क्लेम फॉर्म (CCF) आधार के साथ जुड़ा हुआ है और इस तरह इसका इस्तेमाल EPF फॉर्म 19, फॉर्म 10C और फॉर्म 31 (PF पार्ट-विड्रॉल) का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है। इसलिए, कर्मचारी को अंतिम पीएफ सेटलमेंट के साथ ही शिक्षा, मेडिकल, आवास और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आंशिक निकासी के लिए केवल एक फॉर्म भरना होगा। CCF के दो लाभ होंगे:
- क्लेम सेटलमेंट के लिए कंपनी का वेरिफिकेशन अनिवार्य नहीं होगा
- क्लेम आशिक विड्रॉल के लिए EPFO को कोई दस्तावेज़ी प्रमाण नहीं भेजना होगा
क्लेम प्रक्रिया
पीएफ सेटलमेंट का क्लेम करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- EPFO वेबसाइट के मेंबर एरिया के लिए पर लॉग-इन करें
- “Manage” विकल्प के तहत “KYC” सेक्शन पर क्लिक करें
- दिएगए स्थान में अपना आधार और बैंक जानकारी दर्ज करें और “submit” बटन पर क्लिक करें
- जानकारी कोकंपनी द्वारा मंज़ूर की जाएगी
- नौकरीबदलने के दो महीने बाद क्लेम के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
- प्रमाणीकरणके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है
- एकबार जब कर्मचारी OTP दर्ज करता है और फॉर्म जमा करता है, तो उसका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है और निकासी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।
यह सेटलमेंट प्रक्रिया हज़ारों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जो अक्सर वित्तीय संकट की स्थितियों जैसे- मेडिकल इमरजेंसी के लिए पैसों की ज़रूरत होती है।