31 जून 2017 तक आपके सभी बैंक खातों के साथ आधार (Aadhaar) को जोड़ने की अधिसूचना 1 जून 2017 को जारी हुई। सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है। 31 दिसंबर तक जिन बैंक खातों को आधार (Aadhaar) से जोड़ा नहीं जाएगा वो वे निष्क्रिय हो जाएंगें।
ये हो सकता है कि आपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए आधार जानकारी जमा की हो लेकिन वो प्रकिर्या सही से पूरी या अपडेट नहीं हुई। आधार (Aadhaar) से बैंक खाता जुड़ा है या नहीं ये जानने की सुविधा अब युआईडीएआई (UIDAI) ने दे दी है|
नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं:
- यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. https://uidai.gov.in/
- ‘चेक आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस’ पर क्लिक करें. अब आप ‘बैंक मैपिंग’ पेज पर पहुँच जाएंगें. – https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
- कैप्चा कोड के साथ दिए गए बॉक्स में आधार नंबर डालें. ‘सेंड ओटिपी’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटिपी आ जाएगा.
- दिए गए बॉक्स में ओटीपी डालकर लॉग-इन करें.
अगर आपका आधार बैंक खाते से लिंक हो गया होगा तो आपका पुष्टि का मेसेज मिल जाएगा।
इसे मोबाइल द्वारा भी जाना जा सकता है
- रजिस्टर मोबाइल नम्बर से *99*99*1# डायल करें.
- 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- डालें गए नंबर की पुष्टि करें
अगर आधार बैंक खाते से लिंक हो गया होगा तो बता दिया जाएगा।
अगर आपके एक ही बैंक में कई बैंक खाते हैं तो ये जानने के लिए कि सही बैंक खाते से आधार लिंक हुआ है आपको बैंक में जाना होगा।