आधार ऑफलाइन वेरिफिकेशन UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा दी गई एक सुविधा है, जिससे आप बिना अपना आधार नंबर दिए ई-केवाईसी(e-KYC) प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसमें QR कोड और पेपरलेस KYC जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जाएगा।
आधार ऑफ़लाइन वेरिफिकेशन कैसे करें?
कार्डधारक ऑफ़लाइन वेरिफिकेशन के लिए जाने से पहले UIDAI रेजिडेंट पोर्टल पर से डिजिटल साइन जेनरेट करें।ये जानकारी आधार कार्ड धारकों द्वारा जेनरेट किए जा सकते हैं, जिनमें विभिन्न व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल पता और अन्य शामिल हैं। आधार ऑफ़लाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 2: “Aadhaar Number/VID” और “Security Code” दर्ज करें
- स्टेप 3: “Enter OTP’ पर क्लिक करें, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा
- स्टेप 4: OTP दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 5: अब एक पेज खुलेगा, जहां आपको आधार में रजिस्टर्ड ‘’Name’’ और ‘’Pin Code ’’ दर्ज करना होगा. अब सिक्योरिटी कोड भरें और “Verify” पर क्लिक करें, अब आपका आधार मान्य हो गया है।
- स्टेप 6: सफल वेरिफिकेशन के बाद, आप आवश्यक जानकारी को चुनें जिसे आप radio बटन पर क्लिक करें डाउनलोड कर सकते हैं
- स्टेप 7: आखिरी में ‘Share Code’ दर्ज करें जो ज़िप फ़ाइल के लिए आपके पासवर्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा
- स्टेप 8: इसके बाद ज़िप फाइल डाउनलोड हो जाएगी
- स्टेप 9 : इस XML फ़ाइल को वांछित स्थान पर सहेजें