MSME उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए सलाहकार समिति से प्राप्त नई सिफारिशों के अनुसार, केंद्र सरकार ने ज्ञापन (मेमोरेंडम) दाखिल करने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के वर्गीकरण के लिए नए और विशेष मानदंड पेश किए हैं (यानी उद्यम रजिस्ट्रेशन जिसे पहले उद्योग आधार कहा जाता था) जो 1 जुलाई 2020 से इसके नए पोर्टल- उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Udyam Registration Portal) पर मौजूद है।
इस नए पोर्टल की घोषणा भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी से MSME को राहत प्रदान करने के लिए की, जो प्रधानमंत्री राहत पैकेज का एक प्रमुख हिस्सा है। इसके साथ ही MSME रजिस्ट्रेशन मुफ्त, पेपरलेस और सेल्फ डेक्लेरेशन पर आधारित प्रक्रिया है।
नए एमएसएमई उद्योग रजिस्ट्रेशन की विशेषताएं:
- कोई भी सेल्प डेक्लेरेशन के आधार पर ऑनलाइन एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन फाइल कर सकता है।
- आधार कार्ड के अलावा अन्य किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी
- उद्यम रजिस्ट्रेशन IT और GST सिस्टम से इंटिग्रेडेट है।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
नए उद्यमियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
जिन उद्यमियों ने अपने एमएसएमई के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, यानी पहली बार MSME के रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं वह नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
- लिंक पर क्लिक करें https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistration.aspx
- अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
- आधार कार्ड के अनुसार “एंटरप्रेन्योर का नाम” भरें
- सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और डिक्लरेशन पर टीक करें
- ये करने के बाद ‘Validate and Generate OTP’ पर क्लिक करें
- वैरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर ओटीपी जाएगा
- पासवर्ड दर्ज करें और ‘Validate’ पर क्लिक करें
- एक बार हो जाने के बाद, आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक वैरिफाईड हो जाएगा फिर आपको अन्य संबंधित दस्तावेज़ जैसे:
- ऑर्गनाइजेशन का प्रकार (उदाहरण के लिए पार्टनरशिप)
- पैन कार्ड- हां/नहीं
- अगर हां, पैन कार्ड नंबर दर्ज करें
डेक्लेरेशन पर क्लिक करें और ‘Validate’ बटन पर क्लिक करें
9. पैन कार्ड वैरिफाई होने के बाद आपको अन्य संबंधित दस्तावेज़ जमा करने होंगे, जैसे:
- क्या आपने पिछले साल आईटीआर फाइल की थी- हां/नहीं
- क्या आपके पास GSTIN है- हां/नहीं
10. अगर उद्यमी के पास वैलिड पैन कार्ड नहीं है तो उन्हें ‘Name of the Entrepreneur’ दर्ज करना होगा
11. अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करें
12. सोशल कैटेगरी, लिंग, स्पेशल एब्ल्ड (हां/नहीं), एंटरप्राइज़ेज का नाम, प्लांट या यूनिट का नाम दर्ज करें
13. प्लांट का लोकेशन दर्ज करें
14. एंटरप्राइज़ेज का आधिकारिक पता दर्ज करें
15. आपको पिछला EM-II/UAM पंजीकरण नंबर, उद्यम की स्थिति, बैंक विवरण, इकाई की प्रमुख गतिविधि, गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (एनआईसी) कोड, उद्यम में कार्यरत व्यक्तियों की संख्या भी दर्ज करनी होगी।
16. प्लांट व मशीनरी में निवेशित राशि, टर्नओवर और नीचे तस्वीर में दी गई ज़रूरी जानकारी भी देनी होगी
17. ये सब कर लेने के बाद डिक्लेरेशन पर टिक करें और ‘Submit and Get final OTP’ पर क्लिक करें
18. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन (Udyam Registration) प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नोट- 1 अप्रैल 2021 से उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए PAN और GSTIN अनिवार्य हो गया है। उद्यम रजिस्ट्रेशन कैंसल न हो इसलिए 31 मार्च 2021 से पहले पैन और जीएसटीआईएन अप्लाई करने की सलाह दी जाती है।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
उद्यम पर माइग्रेट (री-रजिस्टर) करने के स्टेप्स
यह उन लोगों के लिए है जिन्होंने पहले से ही EM-II या उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। उद्यम रजिस्ट्रेशन पर दोबारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://eudyogaadhaar.org/?gad_source=1&gclid=EAIaIQobChMIjaW4mfDygwMVlNoWBR3kFA23EAAYASAAEgIzuvD_BwE पर जाएं
- स्टेप 2: ‘You can Migrate to Udyam (Re-Register) here’ पर क्लिक करें
- स्टेप 3: आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, वहां उद्योग आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी ऑप्शन चुनें जैसे- मोबाइल पर ओटीपी या ई-मेल पर ओटीपी
- स्टेप 4: ‘Validate and Generate OTP’ पर क्लिक करें
- स्टेप 5: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- स्टेप 6: आपका उद्योग आधार नंबर वैलिडेट हो जाएगा।
ध्यान दें: एक बार जब आपका उद्योग आधार नंबर सफलतापूर्वक मान्य हो जाएगा, तो प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ समय लगेगा। आपको कुछ दिनों के बाद नए उद्योग पंजीकरण पोर्टल पर जाना होगा।
उद्योग आधार सुधार का ऑनलाइन तरीका
उद्योग आधार अपडेट के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- उद्योग आधार के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
- ‘Update details’ पर क्लिक करें
- आपको दो ऑप्शन मिलेगा लेकिन “उद्योग आधार अपडेट” पर क्लिक करें
- “MSME उद्योग आधार अपडेट” का नया पेज स्क्रीन पर दिखेगा
- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट के लिए 12 डिजिट का UAM नंबर दर्ज करें
- ओटीपी ऑप्शन यानी मोबाइल पर ओटीपी या ई-मेल पर ओटीपी ऑप्शन चुनें
- ‘Validate & generate OTP’ पर क्लिक करें
- प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- वैरिफाई होने के बाद, MSMEe उद्योग आधार में आवश्यक बदलाव हो जाएगा
उद्योग आधार अपडेट करने की फीस
उद्योग आधार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उद्योग आधार पंजीकरण प्रमाणपत्र को अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। हालाँकि, पंजीकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और उद्योग आधार को अपडेट करने के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क के संबंध में प्राप्त शिकायतों को देखते हुए, भारत में केवल एमएसएमई के लिए पंजीकरण फॉर्म (MSME Registration Form ) पर ही शुल्क लिया जाता है।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
MSME सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
UAM नंबर के ज़रिए उद्योग आधार डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: MSMEs के ऑफिशियल वेबसाइट https://eudyogaadhaar.org/?gad_source=1&gclid=EAIaIQobChMIjaW4mfDygwMVlNoWBR3kFA23EAAYASAAEgIzuvD_BwE पर जाएं
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ‘Print’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- स्टेप 3: उद्योग आधार मेमोरेंडम डाउनलोड करने के लिए आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा
- स्टेप 4: MSME उद्योग आधार डाउनलोड करने के लिए UAN नंबर दर्ज करें
- स्टेप 5: उद्योग आधार के अनुसार अपना मोबाइल नंबर भरें
- स्टेप 6: ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 7: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
- स्टेप 8: वैलिडेशन प्रक्रिया के लिए ओटीपी दर्ज करें
- स्टेप 9: उद्योग आधार पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा
उद्यम रजिस्ट्रेशन अपडेट
आप नए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल से उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी तरह की गलती में सुधार या कोई डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। हालांकि डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर होना चाहिए क्योंकि वैरिफिकेशन के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की आवश्यकता होती है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन को प्रिंट कैसे करें?
अगर आप अपने उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, उद्यम आधार मेमोरेंडम (UAM), उद्योग आधार एप्लीकेशन को प्रिंट करवाना चाहते हैं तो आप नए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल से ऐसा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
उद्यम पोर्टल पर पहली बार रजिस्टर करने या री-रजिस्टर करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
अगर आप एक नए एंटरप्रन्योर हैं:
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर मिलेगा
- उद्यम रजिस्ट्रेशन फाइल करने के लिए कोई शुल्क नहीं है
- 12 अंकों के आधार नंबर के बिना उद्यम रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सकता है
- स्वामित्व फर्म के मामले में, साझेदारी फर्म के मामले में प्रबंध भागीदार का और हिंदू अविभाजित परिवार (HUFs) के मामले में कर्ता का आधार नंबर मालिक का होना चाहिए।
- किसी कंपनी या सीमित देयता भागीदारी या सहकारी समिति या सोसायटी या ट्रस्ट, संगठन या उसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के मामले में जीएसटीआईएन पैन और आधार नंबर प्रदान किया जाएगा।
- अगर किसी उद्यम को पैन के साथ उद्यम के रूप में विधिवत पंजीकृत किया गया है तो पिछले वर्षों के डेटा की कोई भी कमी (जब उसके पास 10 अंकों वाला पैन नहीं था) सेल्फ डेक्लेरेशन के आधार पर भरा जाएगा।
- एक एंटरप्राइज़ेज द्वारा एक से अधिक उद्यम रजिस्ट्रेशन फाइल नहीं किया जाएगा। हालाँकि, यदि किसी भी संख्या में गतिविधियाँ जिनमें विनिर्माण या सेवा या दोनों शामिल हैं, को एक उद्यम पंजीकरण में निर्दिष्ट या जोड़ा जा सकता है।
- अगर कोई जानबूझकर उद्यम पंजीकरण/अपडेट की प्रक्रिया में दिए गए सेल्फ डेक्लेरेशन तथ्यों और आंकड़ों को गलत तरीके से प्रस्तुत करता है या दबाने की कोशिश करता है, तो अधिनियम की धारा 27 के तहत दंड का अधिकारी होगा।
अगर आप उद्यम रजिस्ट्रेशन पर री-रजिस्टर कर रहे हैं:
- उद्यम पंजीकरण 1 जुलाई 2020 को या उसके बाद ईएम-पार्ट-II या यूएएम के तहत पंजीकृत सभी मौजूदा उद्यमों को अपने नए पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
- 30 जून, 2020 तक MSME रजिस्ट्रेशन के नए नियमों के अनुसार मौजूदा उद्यमों का पुनर्वर्गीकरण अनिवार्य है।
- 30 जून 2020 से पहले रजिस्टर्ड मौजूदा उद्यम केवल 31 मार्च 2021 तक के लिए वैध रहेंगे।
- अगर कोई एंटरप्राएज़ेज पहले से ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत किसी अन्य संगठन के साथ पंजीकृत है, तो भी उसे दोबारा उद्यम रजिस्ट्रेशन के तहत खुद को पंजीकृत करना होगा।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
उद्यम रजिस्ट्रेशन के लाभ
उद्यम रजिस्ट्रेशन के लाभ (Benefits of Udyam Registration) निम्नलिखित हैं:
- गवर्नमेंट टेंडर मिलने में मददगार
- तुलनात्मक रुप से कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना (रेगुलर लोन से 1.5% कम ब्याज दर)
- उद्यम के लिए कई टैक्स छूट उपलब्ध हैं
- व्यवसाय का क्षेत्र चाहे जो भी हो, आसानी से लाइसेंस, अप्रूव्ल और पंजीकरण प्राप्त कर सकते हैं
- कम ब्याज दर पर लोन मिलना
- उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र/उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होने पर टैरिफ सब्सिडी, कर और पूंजीगत सब्सिडी
- पेटेंट की लागत या उद्योग स्थापित करने की लागत जितनी छूट और रियायतें कम हो जाती है
उद्यम रजिस्ट्रेशन के तहत एंटरप्राइज़ेज का वर्गीकरण
उद्यम रजिस्ट्रेशन के तहत एंटरप्राइज़ेज का वर्गीकरण निवेश और टर्नओवर के आधार पर किया जाता है। जिसके बारे में नीचे बताया गया है:
माइक्रो | स्मॉल | मीडियम |
प्लांट और मशीनरी में निवेश <1 करोड़ | प्लांट और मशीनरी में निवेश <10 करोड़ | प्लांट और मशीनरी में निवेश <50 करोड़ |
टर्नओवर ₹5 करोड़ तक | टर्नओवर ₹50 करोड़ तक | टर्नओवर ₹250 करोड़ |
प्लांट और मशीनरी/इक्वीपमेंट में निवेश
प्लांट और मशीनरी या उपकरण में निवेश की गणना निम्नलिखित तरीके से की जाती है:
- कैलकुलेशन आयकर अधिनियम, 1961 के तहत दाखिल पिछले वर्षों के आयकर रिटर्न (आईटीआर) से जुड़ी है।
- यदि कोई पहले का आईटीआर उपलब्ध नहीं है (यानी नए उद्यम के मामले में), तो निवेश उद्यम के प्रमोटर की स्व-घोषणा पर आधारित होगा और यह छूट उस वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक रहेगी जिसमें पहला आईटीआर दाखिल किया जाएगा।
- उद्यम के ‘संयंत्र और मशीनरी/उपकरण’ शब्द को वही माना जाएगा जो आयकर अधिनियम, 1961 के तहत बनाए गए आयकर नियम, 1962 में संयंत्र और मशीनरी को सौंपा गया है और जिसमें सभी मूर्त संपत्तियां भी शामिल होंगी (भूमि और भवन, फर्नीचर और फिटिंग को छोड़कर)
- अगर उद्यम नया है कोई आईटीआर फाइल नहीं की गई है तो पहली बार या दूसरी बार खरीदी गई प्लांट और मशीनरी/उपकरण के खरीद मूल्य (यानी चालान) को माल व सेवा कर (GST) को छोड़कर सेल्फ डेक्लेरेशन के आधार पर ध्यान में रखा जाएगा।
- प्लांट व मशीनरी में निवेशित राशि की गणना करते समय अधिनियम की धारा 7 के एक्सप्लनेशन I से सब-सेक्शन (1) में शामिल वस्तुओं के मूल्य को शामिल नहीं करना चाहिए।
टर्नओवर की गणना
टर्नओवर कैलकुलेशन निम्नलिखित तरीके से हो सकता है:
- वर्गीकरण के प्रयोजनों के लिए किसी भी उद्यम के टर्नओवर की गणना करते समय, चाहे वह सूक्ष्म, लघु या मध्यम हो वस्तुओं या सेवाओं या दोनों के निर्यात को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
- किसी उद्यम के टर्नओवर और निर्यात टर्नओवर के संबंध में जानकारी आयकर अधिनियम या केंद्रीय वस्तु और सेवा अधिनियम (सीजीएसटी अधिनियम) और जीएसटीआईएन से जुड़ी होनी चाहिए।
- ऐसे उद्यम जिनके पास वैध पैन कार्ड नहीं है, उनके टर्नओवर से संबंधित आंकड़ों को 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए स्व-घोषणा के आधार पर ध्यान में रखा जाएगा और उसके बाद, पैन और GSTIN भी अनिवार्य होगा।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
उद्योग आधार की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सितंबर 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी
- उद्योग, आधार के लिए सभी माइक्रो, स्मॉल और मीडियम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
- MSME उद्योग आधार का प्रचार बैंकों और NBFC द्वारा भी किया जा सकता है
- उद्योग आधार निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक की शाखा का IFSCकोड प्रदान करना अनिवार्य है
- उद्योग आधार में रजिस्टर करने के बाद आपको सरकारी योजनाओं और सब्सिडी, कम ब्याज दर के साथ आसान लोन, सरकारी प्रत्यक्ष टैक्स में छूट, लोन गारंटी के साथ लोन प्राप्त करना, आदि लाभ मिल सकते हैं
- उद्योग आधार के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है
- उद्यमी के ज्ञापन भाग I और भाग II को अब UA द्वारा बदल दिया गया है

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या उद्योग आधार नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है?
उत्तर: हां, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नि: शुल्क है।
प्रश्न. क्या मुझे नया आधार रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पैन नंबर प्रदान करने की आवश्यकता है?
उत्तर: हां, आपको अपना आधार नंबर नए रजिस्ट्रेशन के लिए प्रदान करना होगा।
प्रश्न. क्या मैं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए उद्योग आधार का उपयोग कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए उद्योग आधार का उपयोग नहीं कर सकते।
प्रश्न. क्या मुझे उद्योग आधार नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना बैंक की जानकारी दर्ज करना होगा?
उत्तर: हाँ, आपको अपने बैंक की जानकारी के साथ-साथ उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए IFSC कोड दर्ज करना होगा।
प्रश्न. उद्योग आधार ऑनलाइन पोर्टल का आधिकारिक ईमेल पता क्या है?
उत्तर: उद्योग आधार से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए, आप UA-MSME@GOV.IN पर ईमेल लिख सकते हैं।
प्रश्न. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या हैं?
उत्तर: उद्योग आधार रजिस्ट्रेशV के लिए इस तरह के दस्तावेज़ों की आवश्यकता नहीं है। हालाँकि, आपको अपना आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक जानकारी आदि प्रदान करनी होगी।
प्रश्न. क्या मैं अपने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन स्टेटस/ स्थिति को ट्रैक कर सकता हूं?
उत्तर: हाँ, आप http://www.msmedatabank.in/Info/Verify.aspx पर MSME Databank पोर्टल पर जाकर अपने उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं
प्रश्न. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लाभ का लाभ कौन से सेक्टर उठा सकते हैं?
उत्तर: मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर उद्योग आधार के नए रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकते हैं जैसे कि सिक्योरिटी या मोर्टाज के बिना लोन प्राप्त कर सकते हैं, प्रत्यक्ष टैक्स से छूट दी जा सकती है।