मुद्रा लोन का लाभ सभी प्रकार के व्यापार,निर्माण और सेवा क्षेत्र की गतिविधियां उठा सकते हैं। MUDRA योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि10 लाख रुपये और भुगतान अवधि 5 साल है। प्रस्तावित ब्याज दर आवेदक की प्रोफ़ाइल पर निर्भर करती है और बैंक से बैंक में अलग अलग होती है।
मुद्रा योजना के लोनों को शिशु, किशोर और तरुण में व्यवसाय की वृद्धि और विकास के अनुसार बॉंटा गया है।
शिशु
मुद्रा योजना के इस शिशु चरण के तहत अधिकतम 50,000 रुपये का यह उन लोगों के लिए प्रदान किया जाता है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या छोटी इकाइयों और संस्थानों को खोलना चाहते हैं।
किशोर
मुद्रा योजना के इस किशोर चरण के तहत,लोन राशि 50, 000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की लोन राशि दी जाएगी। यह उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो पहले से ही व्यवसाय में हैं और अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाहते हैं या कुछ अतिरिक्त धन चाहते हैं। यह उन लोगों को भी प्रदान करना है जो अपने स्वयं के व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं।
तरुण
मुद्रा योजना के इस तरुण चरण के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन प्रदान किए जाते हैं । यह उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिनके पास पहले से ही एक व्यवसाय है और अब वे अपने व्यवसाय में एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं और उसके बाद ही वे इस मुद्रा लोन के लिए लाभ उठा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए भी है जो अपना स्टार्ट अप खोलना चाहते हैं लेकिन यह स्कीम की अधिकतम सीमा है।
इसे भी पढ़ें: मुद्रा लोन लेने के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
मुद्रा योजना के लाभ
मुद्रा योजना के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं :
- मुद्रा योजना छोटे और सूक्ष्म उद्यमों (SME) को अपने उद्यमों को विकसित और विकसित करने में मदद करेगी
- मुद्रा योजना सभी छोटे व्यवसाय के मालिकों को फंड तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करेगी
- मुद्रा योजना निम्न आय वर्ग और हमारे देश में उपेक्षित वर्ग को अपना व्यवसाय स्थापित करने और विकसित करने में सहायता करेगी
योग्यता शर्तें
बैंकों के पास लोन देने की योग्यता के लिए कुछ शर्तें हैं। उसके लिए, व्यक्ति को बैंकों द्वारा प्रदान किए गए मुद्रा लोन लेने के लिए योग्य होना चाहिए । इलाहाबाद बैंक के लिए योग्यता कारीगर व गतिविधियों में शामिल सभी बुनकरों और सहायक श्रमिकों के लिए है।
आवश्यक दस्तावेज़
किसी भी लोन के लिए आवेदन करते समय व्यक्ति को उन दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जो आवश्यक हैं ताकि वे वेरीफाई कर सकें और व्यक्ति लोन ले सके। मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
- आईडी प्रूफ जैसे: पैन कार्ड ,आधार कार्ड
- पते का सबूत
- आवेदक का फोटो
- व्यापार पहचान प्रमाण
- व्यवसाय का पता प्रमाण
- पिछले 6 महीनों के आयकर विवरण
- केवाईसी दस्तावेज
- मशीनरी के आपूर्तिकर्ता विवरण
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. इलाहाबाद बैंक द्वारा दिए गए MUDRA लोन में अधिकतम राशि कितनी है?
उत्तर: इलाहाबाद बैंक MUDRA योजना में अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन देता है।
प्रश्न. इलाहाबाद बैंक MUDRA योजना की भुगतान प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: भुगतान छह महीने की अधिकतम मोराटोरियम अवधि के साथ उपयुक्त मासिक किस्तों में 5 साल की अवधि के भीतर होगा।
प्रश्न. मैं MUDRA लोन के लिए इलाहाबाद बैंक से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
उत्तर: मुद्रा लोन के लिए इलाहाबाद बैंक से संपर्क करने के लिए आप MUDRA लोन प्राप्त करने के लिए इलाहाबाद बैंक की निकटतम शाखा पर जा सकते हैं या आप इलाहाबाद बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं : https://www.allahabadbank.in/ या आप टोल फ्री नम्बर1800 22 0363 / +91 22 2683 6061पर बैंक को भी कॉल कर सकते हैं।
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अप्लाई करें