एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पिन जेनरेट करने के विभिन्न तरीके | ||
नेट बैंकिंग | मोबाइल एप्लीकेशन | ATM |
नेट बैंकिंग के ज़रिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?
नीचे बताए गए तरीके की मदद से आप नेट बैंकिंग के ज़रिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं:-
- यहां क्लिक कर एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाएं
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग पर लॉग-इन करें
- मेनू के ऑप्शन पर जाकर “Accounts” पर जाएं फिर “My Credit Card” पर क्लिक करें
- इसके बाद “More Services” को चुनें और “Credit Card PIN Change” पर क्लिक करें
- “Go” पर क्लिक करें
- अब नया पिन दर्ज कर “Next” पर क्लिक करें
- पिन जेनरेट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक NETSECURE कोड भेजा जाएगा
- अब इस कोड को दर्ज कर, “Confirm” करें
क्या होगा अगर मैं अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट नहीं करता?
अगर आप क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट नहीं करते और पेमेंट करना भूल जाते हैं, तो इसका प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं भी करते, तब भी आपका अकाउंट चालू रहेगा। इसका मतलब है कि अकाउंट से संबंधित किसी भी तरह की फीस का भुगतान आपको करना पड़ेगा। क्रेडिट स्कोर को कैलकुलेट करने की प्रक्रिया में पेमेंट हिस्ट्री का सबसे अहम स्थान होता है। ऐसे में अगर फीस का भुगतान नहीं किया जाता तो आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
मोबाइल ऐप के ज़रिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें
जिन कस्टमर्स के पास एक्सिस बैंक का मोबाइल ऐप है और जिनका नेट बैंकिंग अकाउंट है, वे इस तरीके के ज़रिए अपना कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं:-
- सबसे पहले एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करें
- अब “Banking” को चुनें और “Services” पर क्लिक करें
- इसके बाद “Credit Card” पर क्लिक कर “Set/Reset PIN” को चुनें
- ऐसा करने के बाद बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
- इसके बाद OTP डालें
- अब अपने हिसाब से 4 अंको का पिन दर्ज करें
- इस पिन को आपके MPIN से वैलिडेट करना होगा
- पिन सेट हो जाने के बाद ग्राहक को एक कंफर्मेशन मेसेज भेजा जाएगा
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
ATM के ज़रिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें
ATM के ज़रिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करने के दो तरीके हैं:-
- फर्स्ट टाइम यूज़र्स को OTP जेनरेट करना होगा:
- ATM में अपना एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डालें
- “Set PIN” पर क्लिक करें
- “Generate OTP” को चुनें
- अब आवश्यक जानकारियों जैसे कि जन्म तिथि, कार्ड की समाप्ति तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
- इसके बाद आपको मिले OTP को डालें
- अब नया पिन सेट करने के लिए दो बार पिन को दर्ज करें
- कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा
- जिन कस्टमर्स ने OTP जेनरेट कर लिया है, लेकिन अपना पिन जेनरेट नहीं किया है वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- “Set PIN” को चुनें
- इसके बाद “Set PIN having an OTP” पर क्लिक करें
- OTP दर्ज करें
- अब नया पिन दर्ज करें और इसे रिकंफर्म करें
- कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मेसेज भेजा जाएगा

मुफ़्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या ट्रांजैक्शन से पहले OTP जेनरेट करना संभव है?
उत्तर: ऐसा करना संभव है। आप SMS के ज़रिए भी OTP जेनरेट कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक संक्षिप्त कोड (PREOTP + आपके कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक) लिखकर 5676798 पर भेज दें।
प्रश्न. मैं अपने ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के लिए पिन जेनरेट कैसे करूं?
उत्तर: ऊपर दिए गए तरीकों का पालन कर आप ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के लिए पिन जेनरेट कर सकते हैं। ध्यान रहे इस प्रक्रिया को करने के दौरान आपको प्राइमरी कार्ड होल्डर की जानकारी को भरना होगा।
प्रश्न. क्या हम किसी भी ATM के ज़रिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं?
उत्तर: नहीं, सिर्फ एक्सिस बैंक ATM के ज़रिए ही पिन जेनरेट किया जा सकता है।
प्रश्न. मैं अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP हासिल करने में असमर्थ हूं, क्या मैं किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, ऐसा नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर बदलना होगा। आप ब्रांच जाकर, नेट बैंकिंग और कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क कर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
प्रश्न. क्या ऑथेंटिकेशन के लिए प्रत्येक साइट में OTP/सिक्योर पे पासवर्ड का विकल्प होगा?
उत्तर: नहीं, आपको सिर्फ उन साइट्स में जिनमें ऑनलाइन पेमेंट और अन्य ट्रांजैक्शन के लिए VISA/MasterCard क्रेडिट को स्पोर्ट किया जाता है और जो साइट्स ऑथेंटिकेशन के लिए VBV(वेरिफाइड बाय वीसा) और SC (MasterCard Secure Code) प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें आपको OTP/सिक्योर पे पासवर्ड दर्ज करना होगा। हालांकि, कई इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए OTP की ज़रूरत नहीं पड़ती।
प्रश्न. क्या पिन जेनरेट करने के लिए एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग की लॉग-इन डिटेल्स डालना ज़रूरी है?
उत्तर: यह उस माध्यम पर निर्भर करता है, जिसको आपने पिन जेनरेट करने के लिए चुना है। ATM और SMS PIN जेनरेशन के लिए, नेट बैंकिंग विवरण की ज़रूरत नहीं होती। वहीं मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के लिए लॉग-इन डिटेल्स की ज़रूरत होती है।