भारत के टॉप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
यहां नीचे टेबल में एक्सिस बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Top Credit Card) की विशेषताओं के बारे में बताया गया है। किसी एक कार्ड को लेने से पहले आप अन्य सभी कार्डों की तुलना कर सकते हैं और अपने लिए बेहतर कार्ड चुन सकते हैं। अच्छी बात है कि एक्सिस बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर है यानी आप सीधे पैसाबाज़ार के ज़रिए एक्सिस क्रेडिट कार्ड (Axis Credit Cards) के लिए आवेदन कर सकते हैं:
एक्सिस क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | जॉइनिंग फीस | इसके लिए उपयुक्त |
एक्सिस बैंक रिज़र्व क्रेडिट कार्ड | ₹50,000 | ₹50,000 | ट्रैवल, लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस मैग्नेस क्रेडिट कार्ड | ₹12,500 | ₹12,500 | ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड | ₹5,000 | ₹5,000 | ट्रैवल, लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक होरिज़न क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | ₹3,000 | ट्रैवल, रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड | ₹3,000 | ₹3,000 | शॉपिंग, रिवॉर्ड पॉइंट |
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ₹500 | ₹500 | को-ब्रांडेड, कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग |
एक्सिस माईज़ोन क्रेडिट कार्ड | ₹500 | ₹500 | को-ब्रांडेड, ऑनलाइन शॉपिंग |
इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ₹500 | ₹500 | को-ब्रांडेड, फ्यूल |
एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड | ₹499 | ₹499 | शॉपिंग, कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग |
अन्य एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
ऊपर बताए गए इन क्रेडिट कार्ड के अलावा एक्सिस बैंक द्वारा विभिन्न आय और व्यवसायिक समूहों की आवश्यकता के मुताबिक कई अन्य क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किए जा सकते हैं। नीचे एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया जा रहा है।
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड | ₹500 | बिल भुगतान |
एक्सिस नियो क्रेडिट कार्ड | ₹250 | मनोरंजन और शॉपिंग |
एक्सिस बैंक रिवार्ड क्रेडिट कार्ड | ₹1,000 | रिवार्ड प्वॉइंट |
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक Voyage ब्लैक क्रेडिट कार्ड | ₹2,000 | ट्रैवल |
एक्सिस प्रीविलेज़ विज़ा क्रेडिट कार्ड | ₹1,500 | रिवॉर्ड पॉइंट |
एक्सिस बैंक प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹500 | रिवॉर्ड पॉइंट्स (भारतीय डिफेंस पर्सोनल के लिए) |

हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एक्सिस रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडिम कैसे करें?
अधिकतर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक्सिस EDGE रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता है। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट अर्न कैसे करें और रिडिम करने का क्या तरीका है, इस बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:
अर्न कैसे करें?
आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रत्येक खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। यहां बताए गए तथ्यों से आप अपनी अर्निंग को और ज्यादा कर सकते हैं:
- अपनी ज्यादातर खरीदारी क्रेडिट कार्ड से करें
- अपने एक्सिस क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड स्ट्रक्चर समझें
- अपने रिवॉर्ड लाभ को अधिक करने के लिए ऐसा कार्ड लें जो उन कैटेगरी पर तुरंत रिवॉर्ड ऑफर करता हो जिनसे आप अक्सर खरीदारी करते हैं
- रिवॉर्ड अर्निंग पर लगने वाली किसी तरह की कैपिंग के बारे में पता रखें
रिडिम कैसे करें?
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एक्सिस क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट रिडिम कर सकते हैं। आप रिवॉर्ड कैटालॉग से इन पॉइंट्स को प्रोडक्ट या ई-वाउचर जैसे- एयरमाइल्स में बदलना या होटल बुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पॉइंट्स कीवैल्यू कार्ड और रिडम्पशन ऑप्शन के हिसाब से अलग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: फीस और अन्य चार्जेस
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्जेस (Axis Bank Credit Card) Fee and Charges) अलग-अलग होते हैं। हालांकि, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले कुछ सामान्य चार्ज और फीस के बारे में नीचे बताया गया है:-
फीस/ शुल्क | राशि | ||||||||||
जॉइनिंग/वार्षिक फीस | सभी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग होती है | ||||||||||
ब्याज दरें | 3.6% हर महीने और 52.86% प्रति वर्ष | ||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
कुछ फीस व शुल्क एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग-अलग हो सकते हैं। कृप्या कार्ड के आधार पर अलग से नियम और शर्तें देखें। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य नियम और शर्तों को जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
Axis Bank Credit Card: योग्यता शर्तें और ज़रूरी दस्तावेज़
किसी भी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए जो समान्य योग्यता शर्त होनी चाहिए वो निम्नप्रकार है:-
- आयु- 18 से 70 साल के बीच होनी
- पेशा- नौकरीरेशा और स्वरोज़गार
- ज़रूरी दस्तावेज़- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ो की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- शहर- उन शहरों की सूची देखने के लिए, जहां एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं, यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
यहां नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पैसाबाज़ार के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (Apply Credit Card Online) कर सकते हैं:
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- उसके लिए मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
यह भी पढ़ें: ये हैं ज़ीरो वार्षिक फीस वाले बैस्ट क्रेडिट कार्ड

हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड दुनिया भर में स्वीकार किए जाते हैं?
उत्तर: हाँ, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विश्व स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं। यदि कार्ड के उपयोग से संबंधित कुछ नियम और शर्तें हैं, तो बैंक क्रेडिट कार्ड दस्तावेज़ में उसकी जानकारी देगा। हालांकि, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की इंटरनेशनल यूसेज एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग होती हैं।
प्रश्न. एक्सिस ऐज रिवार्ड पॉइंट क्या हैं? क्या सभी एक्सिस क्रेडिट कार्ड ऐज पॉइंट ऑफर करते हैं?
उत्तर: एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार के आधार पर एक्सिस बैंक ऐज रिवार्ड पॉइंट और को-ब्रांडेड लोयालिटी पॉइंट जैसे कल्ब विस्तारा पॉइंट प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड कल्ब विस्तारा पॉइंट्स के रूप में रिवार्ड पॉइंट प्रदान करता है। आप इन्हें एक्सिस बैंक रिवार्ड कैटेलॉग में जाकर और एयर माइल्स को एयर टिकट बुकिंग के दौरान रिडीम कर सकते हैं।
प्रश्न. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: अगर आपके पास अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत है तो आप बैंक के टॉल-फ्री नंबर 18002095577/18001035577 पर कॉल कर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर ई-मेल customer.services@axisbank.com पर मेल भी भेज सकते हैं।
प्रश्न. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लिया जाता है?
उत्तर: एक्सिस बैंक अलग-अलग क्रेडिट कार्ड में ब्याज भी अलग-अलग होता है। हालांकि बैंक क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.4% की दर से ब्याज लेता है। तय तारीख पर जिस राशि का भुगतान नहीं किया जाता उस राशि पर ब्याज लिया जाता है। इसका मतलब है कि हर ट्रांजैक्शन पर ट्रांजैक्शन की तारीख से ब्याज लिया जाएगा। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के ज़रिए कैश विड्रॉल करने पर भी ब्याज लिया जाएगा।
प्रश्न. क्या मैं एक्सिस क्रेडिट कार्ड से ख़रीददारी को EMI में बदल सकता हूं?
उत्तर: हां, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए की गई खरीददारी को EMIs में बदला जा सकता है।हालांकि, हर तरह के ट्रांजैक्शन को EMI में नहीं बदला जा सकता। अगर ट्रांजैक्शन EMI में बदले जाने के योग्य है तो आप इसे इंटरनेट बैंकिंग की मदद से EMI में बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए अपने अकाउंट में लॉगिन करें फिर ‘Credit Cards’ पर जाकर ‘Convert to EMI’ पर क्लिक करें। EMI में बदलने के लिए आफको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी। इसके अलावा आप अपनी खरीद को मोबाइल ऐप और कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी EMi में कंवर्ट कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कैसे कर सकता हूं?
उत्तर: आपके पास क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के कई तरीके हैं-
- Billdesk
- नेट बैंकिंग
- डेबिट कार्ड
- मोबाइल एप्लिकेशन
- एनईएफटी
- ईसीएस
- नकद
- चेक
प्रश्न. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में ऑटो-डेबिट सुविधा क्या है?
उत्तर: आप अपने क्रेडिट कार्ड पर कुल बकाया राशि या न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने के लिए अपने एक्सिस बैंक बचत / चालू खाते पर स्थायी निर्देश सेट कर सकते हैं। हर महीने लिंक्ड अकाउंट से रकम अपने आप कट जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आप महीने की हर 10 तारीख को अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना चाहते हैं तो राशि उसी के अनुसार अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएगी।
प्रश्न. अगर मैं अपनी क्रेडिट लिमिट पार कर लूं तो क्या होगा?
उत्तर: यदि कोई ग्राहक अपने कार्ड पर उपलब्ध क्रेडिट लिमिट से ज़्यादा खर्च करता है, तो यह ट्रांजेक्शन को स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय पूरी तरह से बैंक के विवेक पर है। यदि ट्रांजेक्शन को मंजूरी दी जाती है, तो राशि पर ओवर-लिमिट शुल्क लगाया जाएगा।
प्रश्न. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Credit Card) के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर: अलग-अलग एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता मानदंड अलग-अलग हैं। हालांकि, आवेदकों को मुख्य शर्तों को पूरा करना चाहिए-
- आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए.
- आवेदक के पास पहचान और पते के प्रमाण होने चाहिए.
प्रश्न. मैं अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपका एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके अलावा आप कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रश्न. वर्तमान में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में कौन-से ऑफ़र चल रहे हैं?
उत्तर: एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले ऑफ़र बैंक के अनुसार समय-समय पर बदलते रहते हैं। साथ ही अलग-अलग क्रेडिट कार्डों पर अलग-अलग ऑफ़र दिए जाते हैं। अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर लेटेस्ट ऑफ़र जानने के लिए यहां क्लिक करें।