पर्सनल लोन से संबंधित अन्य पेज |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा कराने पड़ते हैं:
आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त KYC दस्तावेज जिनको आरबीआई की मौजूदा नीति के अनुसार जमा किया जाना है (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी
- आपके पास आधार नंबर है, इसका प्रमाण
- फोटो के साथ ड्राइविंग लाइसेंस
- राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा साइन किया हुआ नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
- नाम और पते की जानकारी के साथ नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी लेटर
जन्म तिथि का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
- पासपोर्ट
- जन्म तिथि के साथ आधार कार्ड
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- फोटो के साथ ड्राइविंग लाइसेंस
- बर्थ सर्टिफिकेट
हस्ताक्षर प्रमाण:
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- बैंकर वेरिफिकेशन
आय प्रमाण:
- पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 2 महीनों का बैंक स्टेटमेंट जिससे सैलरी क्रेडिट होने का पता चलता हो
- 1 साल से नौकरी कर रहे हैं, इसका प्रूफ (यदि सैलरी स्लिप में आपकी जॉइनिंग डेट दे रखी है और आपको नौकरी करते हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है तो ज़रूरी नहीं है)
अन्य बैंक/एनबीएफसी से बैलेंस ट्रांसफर/ लोन के टेकओवर के लिए:
- बकाया लेटर और रीपेमेंट स्केड्यूल के साथ हाल ही के 12 महीनों के लोन अकाउंट स्टेटमेंट
- आवेदकों के हाल ही के पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- सभी दस्तावेजों पर लोन आवेदकों का सेल्फ- अटेस्टेशन
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
लोन राशि के ट्रांसफर से पहले
- साइन किया हुआ लोन एग्रीमेंट
- बैंक रिकॉर्ड के अनुसार साइन किया हुआ और कैंसल हुआ चेक और खाता धारक के नाम के साथ NACH/SI मैनडेट
- ‘Axis Bank Ltd. Loan A/C Customer Name’ के फेवर में मंज़ूर हुई राशि के बराबर अनडेटेड सिक्योरिटी पीडीसी
- डेबिट इंस्ट्रक्शन स्लिप और लाइप इंश्योरेंस एप्लीकेशन फॉर्म (यदि लागू हो)
- बैलेंस ट्रांसफर/ लोन टेकओवर के लिए – बकाया लेटर और रीपेमेंट स्केड्यूल के साथ हाल ही के 12 महीनों के लोन अकाउंट स्टेटमेंट
- पैरलल लोन के लिए एंड यूज डिक्लेरेशन फॉर्म
- क्षतिपूर्ति/स्थानीय बांड (यदि लागू हो)
- ड्यूअल नेम या हस्ताक्षर के लिए एफि़डेविट (यदि लागू हो)
नोट: बैंक लोन आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने के लिए कह सकता है।
ये भी पढ़ें: जानें क्या है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर और उसके लाभ
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। यहां क्लिक कर अप्लाई करें