एक्सिस बैंक कॉर्पोरेट बैंकिग के लिए कमर्शियल लोन, शुल्क आधारित सेवाएँ जैसे कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। एक्सिस बैंक परचेज कार्ड एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बैंक के कॉर्पोरेट ग्राहकों को दिया जाता है। यह कम्पनी को खर्चों के मैनेजमेंट में मदद करता है।
एक्सिस बैंक परचेज कार्ड - विशेषताएँ और लाभ:
इस कार्ड की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं:
ब्याज मुक्त अवधि – कार्ड के बिल भुगतान के लिए 51 दिन तक की ब्याज मुक्त अवधि मिलती है।
आसान और तेज भुगतान प्रक्रियाएँ- एक्सिस बैंक खरीद परचेज कार्ड यूटिलिटी बिल और आदि के लिए भुगतान सुविधा देता है।
ऑनलाइन स्पेंड मैनेजर – कार्डधारक खर्चों पर नजर रख सके इसलिए धारक की प्राथमिकता के आधार पर एक विशेष बिलिग साइकिल चुन सकता है।
मोबाइल अलर्ट – कार्ड द्वारा किये गए सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मोबाइल पर भी दी जाती है।
एक्सिस बैंक परचेज कार्ड – फीस एवं शुल्क
फीस/ शुल्क | राशि |
ATM द्वारा पैसा निकालने
पर लगने वाली फीस |
नकद राशि का 2.5% या ₹ 500 जो अधिक हो |
ओवर लिमिट शुल्क | राशि का 3% या ₹ 500, जो अधिक हो |
चेक बाउंस पर फीस | राशि का 2% या न्यूनतम ₹ 450 |
कार्ड बिल भुगतान देरी से करने पर फीस | · ₹ 100 से कम की राशि – शून्य
· ₹ 100 से ₹ 300 तक – ₹ 101 · ₹ 301 से ₹ 1,000 तक – ₹ 300 · ₹ 1,001 से ₹ 5,000 तक – ₹ 500 · ₹ 5,001 से ₹ 10,000 तक – ₹ 600 · ₹ 10,000 या उससे अधिक राशि पर – ₹ 700 |
एक्सिस बैंक परचेज कार्ड - योग्यता शर्तें व दस्तावेज
इस कार्ड के आवेदन को बैंक किन योग्यता शर्तों के आधार पर स्वीकार करता है ये पूरी तरह बैंक के विवेक पर निर्भर करता है।
आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज बैंक में जमा कराने होंगे:
- बैंक स्टेटमेंट
- बैलेंस शीट
- लाभ और नुकसान की जानकारी
- बिज़नसपैन कार्ड
- ITR
इसके अलावा ग्राहकों के प्रोफाइल के आधार पर भी कुछ अन्य दस्तावेजों की भी ज़रूरत पड़ सकती है।
परचेज कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
इस कार्ड के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं ।
ऑनलाइन – आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन– आप एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल
प्रश्न. यदि किसी व्यक्ति के पास एक्सिस बैंक के दो या ज़्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो क्या एक्सिस बैंक के इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकतें है?
उत्तर: हाँ, आप अपनी योग्यता अनुसार कितने भी क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए एक्सिस बैंक की वेबसाइट www.axisbank.com पर जाएँ।
प्रश्न. एक्सिस बैंक के परचेज कार्ड से खरीदारी करने के समय सुरक्षा के क्या उपाय कर सकतें हैं?
उत्तर: किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचने के लिए आपको अपनी जानकारियां ऑनलाइन स्टोर नहीं करनी चाहिए। धोखाधडी से बचने के लिए ये देख लें कि जिस वेबपेज पर आप पेमेंट कर रहे हैं उसमें http:// लगा है या नहीं।
प्रश्न. जरूरत पड़ने पर एक्सिस बैंक परचेज कार्ड कैसे ब्लॉक करें?
उत्तर: एक्सिस बैंक परचेज कार्ड ब्लॉक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BL67XXXX पर 5676782 एक SMS भेजेगा, जहां आखिरी चार नंबर परचेज कार्ड के नंबर से मिलाए जाएंगे। अधिक सहायता के 18604195555 या 1805005555 पर डायल करें।