बंधन बैंक बिज़नेस लोन |
|
ब्याज दर | 13.00% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | 10 करोड़ रुपये तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% तक |
भुगतान अवधि | 15 साल तक |
व्यक्ति और स्टार्टअप के लिए
योग्य संस्थाएं
- छोटे और मध्यम व्यवसाय (SMEs)
- सोल प्रोपराइटरशिप
- पार्टनरशिप फर्म
योग्यता शर्तें
- आयु: लोन मैच्योरिटी के समय न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष
- एक ही तरह के बिज़नेस में कम से कम 2 साल का अनुभव
- स्टार्ट-अप कम से कम 2 सालों से चल रहा हो
ज़रूरी दस्तावेज
- व्यक्तियों, डायरेक्टर, पार्टनर, गारंटर की 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- KYC दस्तावेज
- पिछले 3 वर्षों का फाइनेंशियल स्टेटमेंट
- ट्रेड लाइसेंस या कोई अन्य लागू लाइसेंस
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सिक्योरिटी के दस्तावेज
- कंपनी या पार्टनरशिप फर्म के मामले में पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ MoA और AoA की कॉपी
- बैंक द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज
सिर्फ एक क्लिक करें और सबसे बेहतर SME/MSME लोन ऑफर पाएं अभी अप्लाई करें
इसे भी पढ़ें: वर्किंग कैपिटल लोन के लिए कौन से बेसिक योग्यता का होना जरूरी है
स्मॉल एंटरप्राइज़ लोन
बंधन बैंक 15% -19.50% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कौलैटरल- फ्री लोन प्रदान करता है यानी कि इस लोन के लिए कोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं होती है। स्मॉल एंटरप्राइज लोन उन छोटे उद्यमों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है जिन्हें टर्म लोन या वर्किंग कैपिटल की ज़रूरत होती है।
बंधन बैंक स्मॉल एंटरप्राइज लोन | |
ब्याज दर | 15% प्रति वर्ष- 19.50% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹1 लाख – ₹25 लाख |
प्रोसेसिंग फीस | मंज़ूर हुई लोन राशि की 2% |
भुगतान अवधि | 4 साल तक |
कौलैटरल/ सिक्योरिटी | ज़रूरी नहीं |
रिलेशनशिप ऑफिसर/ क्रेडिट मैनेजर की डोरस्टेप असिस्टेंस | लोन प्रोसेसिंग पीरियड के दौरान मौजूद |
गैर-पेशेवर और गैर- नौकरीपेशा पेशेवर जिनके पास कम से कम 2 साल का व्यावसायिक अनुभव है।
योग्यता शर्तें
आयु: लौन मैच्योरिटी के समय न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
*10 लाख रु. से अधिक के लोन के लिए 3 वर्ष
ज़रूरी दस्तावेज
- आवेदक के KYC दस्तावेज
- पैन कार्ड
- ट्रेड लाइसेंस या बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज
- बिज़नेस विंटेज और रेज़िडेंशियल स्टेबिलिटी का प्रमाण
- बिज़नेस फाइनेंशियल स्टेटमेंट (ITR/बैलेंस शीट/P&L/GST रिटर्न)
- पिछले 12 महीनों का प्राइमरी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
3 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- पिछले 12 महीनों का जीएसटी रिटर्न (जिस व्यवसाय पर जीएसटी लागू ना हो उसके लिए ज़रूरी नहीं)
इसे भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे कम ब्याज दरों पर स्टार्ट-अप के लिए बिज़नेस लोन प्राप्त करें अभी अप्लाई करें