COVID-19 लॉकडाउन के बाद एक्सिस बैंक की टाइमिंग
COVID-19 लॉकडाउन के बाद एक्सिस बैंक ने फिर से सामान्य समय में काम करना शुरू कर दिया है। ये कदम संबंधित राज्य सरकारों से सलाह-मशविरा करने के बाद उठाया गया है। अब बैंकों में कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरती जाती है।
पहले बैंक में सिर्फ ज़रूरी बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही थी। लेकिन अब बैंक में सभी बैंकिंग सेवाएं जैसे पासबुक अपडेट, अकाउंट खोलना, चेक क्लीरिंग, पैसे जमा करना या निकालना आदि उपलब्ध है।
एक्सिस बैंक के सभी कस्टमर्स से अनुरोध है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और जब तक बहुत जरूरी न हो बैंक जाने से बचें। इसके साथ ही बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग और एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एक्सिस NEFT टाइमिंग
NEFT सेवा रिटेल इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के लिए 365 दिन 24×7 उपलब्ध होगी।
- सुबह 8 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक – कस्टमर अप्रूव्ल लिमिट के अनुसार
- शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक – 5 करोड़ रु. से कम
- शाम 6.30 बजे से सुबह 8 बजे तक – 1 करोड़ रु. तक (दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और बैंक अवकाश सहित)
ये भी पढ़ें: बैंकों की टाइमिंग जानें
एक्सिस RTGS टाइमिंग
एक्सिस बैंक में RTGS ट्रांजैक्शन शनिवार समेत सभी दिनों 07.00 बजे से 17:45 बजे तक उपलब्ध है:-
RTGS ट्रांजैक्शन 24×7 रिटेल इंटरनेट बैंकिंग और कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए किया जा सकता है:-
- सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक – कस्टमर अप्रूव्ल लिमिट के अनुसार
- शाम 6:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक – 1 करोड़ रु. तक (दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और बैंक अवकाश सहित)
ये भी पढ़ें: एक्सिस बैंक में डिमांड ड्राफ्ट जारी करने का तरीका जानें?
एक्सिस बैंक टाइमिंग & काम करने का समय
एक्सिस बैंक टाइमिंग | |
दिन | काम करने का समय* |
सोमवार से शुक्रवार | शाम 4:00 तक |
शनिवार
(हर महीने का पहला, तीसरा और पांचवा शनिवार) |
शाम 4:00 तक |
शनिवार
(हर महीने का दूसरा और चौथा शनिवार) |
बैंक बंद रहता है |
रविवार | बैंक बंद रहता है |
*अलग-अलग बैंक शाखा में अलग-अलग टाइमिंग हो सकती है.
एक्सिस बैंक लंच टाइमिंग
एक्सिस बैंक की अलग-अलग बैंक शाखाओं की लंच टाइमिंग अलग-अलग हो सकती है। बैंक के सभी कर्मचारी एक ही समय लंच के लिए नहीं जाते हैं। आमतौर पर, 1:00 PM से 2:00 PM के बीच लंच होता है।
ये भी पढ़ें: पैसे ट्रान्सफर करने के लिए NEFT की टाइमिंग क्या है
NEFT और RTGS के लिए एक्सिस बैंक की टाइमिंग
NEFT और RTGS द्वारा बैंक ट्रान्सफर के लिए एक्सिस की सेवा हर महीने के रविवार और दूसरे, चौथे शनिवार को उपलब्ध नहीं होती है। NEFT और RTGS के लिए एक्सिस बैंक की लंच टाइमिंग निम्नलिखित है:
NEFT के लिए एक्सिस बैंक की टाइमिंग
(दूसरे और चौथे शनीवार को छोड़कर) |
8:00 AM से 6:30 PM |
RTGS के लिए एक्सिस बैंक की टाइमिंग
(दूसरे और चौथे शनीवार को छोड़कर) |
8:00 AM से 4:30 PM |
एक्सिस बैंक के बारे में
ब्रांच नेटवर्क
3,964 घरेलू ब्रांच ( 31 मार्च 2018 को) |
ATMs नेटवर्क
देश भर में12,705 ATMs ( 31 मार्च 2018 को) |
कर्मचारियोंं की संख्या
59,600 कर्मचारी (2018 को ) |
एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह बड़े और मध्य कॉर्पोरेट, MSMEs, कृषि और रिटेल व्यवसायों को कवर करने वाले ग्राहकों को फाइनेंशियल सेवाओं का एक स्पेक्ट्रम प्रदान करता है। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और सिंगापुर, हांगकांग, दुबई, कोलंबो और शंघाई जैसे देशों में अपने ग्राहकों की फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कॉर्पोरेट लोन, सिंडिकेशन, निवेश बैंकिंग से संबंधित हैं।