बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट सुविधा प्रदान करता है जिसके उपयोग से वे हाल ही में किए गए ट्रांजेक्शन (डेबिट और क्रेडिट दोनों) को जान सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा कई सुविधाजनक सेवाएं देने में सक्षम है। खाताधारक मिस्ड कॉल सुविधा, SMS बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट सेवा (Bank of Baroda Mini Statement Service) का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट (Bank of Baroda Mini Statement) का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए नंबर एक मिस्ड कॉल दें –
8468001122
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते हैं:
- अगर कोई ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा से मिनी स्टेटमेंट जानना चाहता है, तो उसे इस 8468001122 नंबर को डायल करना होगा
- कॉल ऑटोमेटिक रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगी और सिस्टम यह जानेगा कि कॉल रजिस्टर्ड नंबर से आया है या नहीं
- ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट के साथ एक SMS मिलेगा (हाल ही में लेनदेन जिसमें डेबिट और क्रेडिट दोनों शामिल हैं)
अगर ग्राहक ने एक ही मोबाइल नंबर को कई बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड किया है, तो सिस्टम यह चैक करेगा कि ग्राहक ने पसंदीदा अकाउंट नंबर रजिस्टर किया है या नहीं। वहीं दूसरे मामले में, ग्राहक ने अगर अकाउंट नंबर रजिस्टर नहीं किया है, तो उसे खाता–विशिष्ट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए एक SMS भेजा जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट के लिए मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट (Bank of Baroda Mini Statement) के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए उपयोगकर्ता को अकाउंट नंबर को नोट करना होगा और बैंक को एक SMS भेजना होगा। SMS भेजने का तरीका नीचे दिया गया है:
REG <space> अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट
टू
9176612303 (सामान्य शुल्क) / 5616150 (प्रीमियम शुल्क)
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
SMS बैंकिंग का उपयोग करके बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट का लाभ उठाने के लिए कदम
खाताधारक SMS की मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकता है। उपयोगकर्ता नीचे दिए गए तरीके का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: SMS सेवा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए खाताधारकों को निम्नलिखित SMS की आवश्यकता होगी –
MINI <space> अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट
स्टेप 2: SMS 8422009988 पर भेजें
स्टेप 3: खाता धारक को SMS द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त होगा जिसमें आखिरी 5 ट्रांजेक्शन (डेबिट और क्रेडिट दोनों) शामिल हैं
* सुविधा के लिए सदस्यता समाप्त करने के लिए, खाताधारक को SMS करना होगा
‘ DEACT <space> अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट
टू
8422009988
मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट का लाभ उठाने के लिए कदम
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं :
स्टेप 1: Google Play Store या Apple App Store से बड़ौदा एम–कनेक्ट प्लस डाउनलोड करें
स्टेप 2: बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग या ATM पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें
स्टेप 3: बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग-इन करें
स्टेप 4: “Transaction History” को चुनें
स्टेप 5: ‘Transaction History’ को चुनने के बाद खाताधारक हाल में किए गए ट्रांजेक्शन को जान सकेगा
ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें
- ग्राहक किसी भी समय अकाउंट नंबर बदल सकता है और उसे केवल अन्य रजिस्टर अकाउंट नंबर पर एक SMS भेजना होगा
- कोई भी ग्राहक एक दिन में एक बार मिनी स्टेटमेंट के लिए आवेदन कर सकता है
- यदि ग्राहक के पास एक ही अकाउंट नंबर अलग–अलग कई अकाउंट के लिए रजिस्टर्ड है और उसने अकाउंटको कॉन्फ़िगर नहीं किया है, तो वह बैंक ऑफ बड़ौदा की बैलेंस को जानने की सेवा का लाभ उठा सकता है
- जब ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर पर कॉल करेगा, तो सिस्टम एक रिंग के बाद कॉल को डिस्कनेक्ट कर देगा और वेरिफाइड करेगा कि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है या नहीं
- यदि ग्राहक ने पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल दिया है और बैंक अकाउंट से जुड़ा है तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को ये सेवा को चौबीस घंटे प्रदान करता है
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
उत्तर: मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप 8468001122 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 8422009988 पर ‘MINI<स्पेस>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक लिखकर भेज सकते हैं। आप BOB मोबाइल ऐप, ATM या नेट बैंकिंग के ज़रिए भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. BOB मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर करें?
उत्तर: BOB मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर करने के लिए ‘REG<स्पेस>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक’ लिखकर 9176612303 या 5616150 पर भेज दें।
प्रश्न. ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
उत्तर: ऑनलाइन मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कस्टमर आईडी और पासवर्ड की मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन करें। इसके अलावा आप BOB मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर और यूज़र आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।