बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस इन्क्वायरी नंबर
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खराध्रक निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check) कर सकते हैं:
1800-233-4526
1800-102-2636
इसका तरीका निम्नलिखित है:
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800-102-2636 पर कॉल करें.
- भाषा चुनें.
- IVR का पानल करें और अकाउंट बैलेंस जानने के लिए सही विकल्प चुनें.
SMS के ज़रिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कस्टमर्स 92231181818 पर SMS भेज कर अपना अकाउंट बैलेंस और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए फॉर्मेट के आधार पर अपना SMS भेजें।
आप SMS के ज़रिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कई सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं, जिनके SMS फॉर्मेट नीचे दिए गए हैं-
सर्विस | ऑपरेशन कोड | फॉरमेट |
बैलेंस इन्क्वायरी | BALAVL | BALAVL<अकाउंट नंबर.><MPIN> |
पिछले 3 ट्रांजैक्शन | LATRAN | LATRAN<अकाउंट नंबर.><MPIN> |
चेक स्टेटस | CHQSTS | CHQSTS<अकाउंट नंबर.><MPIN> |
MPIN बदलें | CHGPIN | CHGPIN<अकाउंट नंबर.><MPIN> |
आधार लिंक करें | SEED | SEED<अकाउंट नंबर.><MPIN> |
BOM SMS बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?
- निकटतम ब्रांच जाकर SMS बैंकिंग के लिए फॉर्म भरें
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर लिखें
- आपके पोस्टल एड्रेस पर MPIN भेजा जाएगा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र के टॉल-फ्री नंबर पर कॉल कर अपना MPIN एक्टिव करें और SMS बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करें
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अकाउंट बैलेंस जानने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खाताधारक को कॉल द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कराना होगा| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- बैंक अकाउंट खुलवाते सी मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लें.
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की नज़दीकी शाखा में जाएं.
- नंबर रजिस्टर कराने के लिए बैंक में ग्राहक सेवा अधिकारी से मिलें.
ये भी पढ़ें: UPI पिन क्या है और कैसे सेट करें
Bank of Maharashtra Account Balance Check: अन्य तरीके
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खाताधारक निम्नलिखित तरीकों से अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं:
1. नेट बैंकिंग
खाताधारक अपने नेट बैंकिंग अकाउंट का उपयोग कर के भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check) कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें.
- लॉग-इन करने के बाद “Account Summery” सेक्शन में जाएं.
- वहां आपको अकाउंट बैलेंस के साथ अपने अकाउंट की अन्य जानकारी भी मिलेगी.
2. मोबाइल बैंकिंग
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharshtra) ने कई मोबाइल ऐप अपने खाताधारकों के लिए लॉन्च की हैं| इनके द्वारा खाताधारक अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं| इसका इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें-
- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से MahaSecure और Maha Mobile app को डाउनलोड करें
- बैंक अकाउंट में लॉगिन करें
- मोबाइल ऐप में ‘Account Summary’ के पेज पर जाएं
आप बिल पेमेंट्स, पैसे ट्रांसफर करने और अन्य सेवाओं के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. पासबुक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने खाताधारकों को पासबुक प्रदान करता है| खाताधारक अपनी पासबुक को अपडेट कराकर अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
4. ATM
ATM के ज़रिए भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:-
-
- ATM मशीन में कार्ड स्वाइप करें और ‘Balance Enquiry’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- PIN डालकर वैरिफाई करें
- इसके बाद अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखाया जाएगा