केनरा बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम स्टेटमेंट सर्विस देता है। मिनिमान स्टेटमेंट का मतलब है कि आप अपनी पिछली 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट (Canara Bank Mini Statement) के लिए आपको बैंक ब्रांच या ATM जाने की आवश्यकता नहीं है। अकाउंट होल्डर केनरा बैंक की मिस्ड कॉल सेवा या मोबाइल ऐप के द्वारा मिनिमम स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, मिस्ड कॉल सेवा या मोबाइल ऐप के द्वारा मिनिमम स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अकाउंट होल्डर को SMS द्वारा बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। इसके अलावा अकाउंट होल्डर अपने नेट बैंकिंग अकाउंट द्वारा भी मिनिमम स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
ये भी पढ़ें: केनरा बैंक की टाइमिंग जानें
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के तरीके
यहां विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है जिसके माध्यम से आप अपना केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है:
मिस्ड कॉल सर्विस: यह उन खाताधारकों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। आपको बस इतना करना है, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015734734 पर एक मिस्ड कॉल दें और SMS के माध्यम से आपको पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, यदि आप हिंदी में स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप 09015613613 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग: यदि आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट की जानकारी के लिए ‘CANMOBILE’ App का उपयोग कर सकते हैं। यह मोबाइल एप्लिकेशन Google Playstore या Apple App Store पर उपलब्ध है। ऐप में लॉग-इन करने के लिए, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए प्रदान की गई यूज़र-आईडी और Mpin का उपयोग करें। उसके बाद, आप ‘Enquiry’ सेक्शन में अपनी पूरी जानकारी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: केनरा बैंक डीडी फॉर्म भरने का तरीका जानें
केनरा बैंक नेट बैंकिंग: अपने मिनी स्टेटमेंट को देखने का एक और तरीका है, यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, तो कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके केनरा बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करना है। लॉग-इन करने के बाद, आप ‘Account Details’ का चयन कर सकते हैं और हाल ही में की गई सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी देख सकते हैं। यह सेवा उपयोगकर्ताओं को कई खातों को मैनेज करने में मदद करती है।
केनरा बैंक एटीएम सेवा: केनरा बैंक अकाउंट की हाल की ट्रांजैक्शन देखने का यह अब तक का सबसे पसंदीदा तरीका है। आप बस किसी भी नज़दीकी एटीएम पर जा सकते हैं, स्क्रीन पर प्रदर्शित ‘Mini Statement’ विकल्प का चयन कर सकते हैं, अपना 4 अंकों का पिन दर्ज कर सकते हैं और अपने पिछले कुछ ट्रांजैक्शन देख सकते हैं।
Canara eInfobook App: यह केनरा बैंक का एक इलेक्ट्रॉनिक पासबुक मोबाइल ऐप है। इस ऐप को आप Google Playstore या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में लॉग-इन करने के बाद, आपको अकाउंट में की गई जमा राशि और अकाउंट से निकाली गई राशि की सभी डिटेल्स मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: NEFT और RTGS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें और इनमें अंतर
केनरा बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका निम्नलिखित है:
- अकाउंट होल्डर बैंक ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। अकाउंट होल्डर को केवल अपने अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर वहां देना होगा।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर होने पर खाताधारक को बैंक की ओर से एक SMS आ जाएगा।
- केनरा बैंक के अकाउंट होल्डर CANMOBILE मोबाइल ऐप द्वारा भी अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कर सकते हैं।
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित नंबर पर मिस्ड कॉल दें-
09015734734 (English)
09015613613 (हिंदी)
इसका तरीका निम्नलिखित है:
- केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए हुए नंबरों में से किसी एक पर कॉल करें।
- कुछ देर बाद कॉल खुद ही कट जाएगी।
- खाताधारक को बैंक की ओर से SMS मिलेगा जिसमें उसके अकाउंट की पिछली 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी।
याद रखने वाली मुख्य बातें
- मिनी स्टेटमेंट सेवा पूरे देश में निशुल्क दी जाती है।
- जिन लोगों के केनरा बैंक में एक से ज़्यादा अकाउंट है उन्हें एक बार में एक ही अकाउंट की मिनी स्टेटमेंट मिलेगी।
मोबाइल बैंकिंग द्वारा केनरा बैंक की मिनी स्टेटमेंट पाएं
मोबाइल बैंकिउंग द्वारा केनरा बैंक की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका निम्नलिखित है:
- ‘CANMOBILE’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, ये एंड्राइड और IOS दोनों के उपलब्ध है।
- बैंक की ओर से मोबाइल बैंकिंग के लिए मिली ID से ऐप में लॉग-इन करें।
- अपनी यूजर आईडी दर्ज करें
- “Login” पर क्लिक करें
- केनरा बैंक मोबाइल बंकिंग के होम पेज पर जा कर “Enquiry Services” पर क्लिक करें
- अगले मेन्यू पर जा कर “Mini Statement Enquiry” पर क्लिक करें
- अपना MPIN दर्ज करें
- अब आपको पिछले पांच ट्रांजेक्शन के साथ मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट सेवा के लाभ
- आपका बैंक अकाउंट OTP के साथ सुरक्षित है, जो किसी भी बैंकिंग ट्रांजैक्शन को अधिकृत करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
- यह बैंक खाते की अंतिम पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करने एक सुविधाजनक और आसान तरीका है।
- खाताधारक आसानी से भुगतान रोकने के लिए अनुरोध कर सकता है, चेक स्टेटस जान सकते हैं, या केनरा बैंक की बैंकिंग सेवा मोबाइल पर कॉल कर एक नई चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
- जीवन को सुविधाजनक बनाने वाली इस जानकारी के लिए लंबी कतारों में प्रतीक्षा करने की अब ज़रूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: UPI कस्टमर केयर नंबर
संबंधित सवाल
प्रश्न. मैं अपना केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट (Canara Bank Mini Statement) कैसे देख सकता हूं?
उत्तर: अपना मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015734734 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप CANDI या Canara eInfobook App डाउनलोड कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए अपने यूज़र आईडी और Mpin का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने सभी ट्रांजैक्शन को आसानी से देखने के लिए केनरा बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं बिना इंटरनेट के केनरा बैंक मिनी-स्टेटमेंट कैसे देख सकता हूं?
उत्तर: यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015734734 (अंग्रेजी के लिए) और 0901613613 (हिंदी के लिए) पर केवल एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं। आपको अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी के साथ तुरंत एक SMS प्राप्त होगा।
प्रश्न. मैं केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर कैसे कर सकता हूं?
उत्तर: केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए जिसमें मिस्ड कॉल सेवा, एसएमएस सेवा, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग शामिल है, आपको बैंक शाखा में जाना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आप मोबाइल ऐप पर उपलब्ध केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट सुविधा का उपयोग करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं अपने केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट को ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?
उत्तर: अपने मिनी स्टेटमेंट को ऑनलाइन देखने के लिए, आप अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके केनरा बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं। या, आप Google Playstore या Apple App Store से CANMOBILE ऐप या Canara eInfobook ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी यूज़र आईडी और MPIN का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं।