आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है और डिजिटल बैंकिंग सुविधा बहुत ही आसान है। अब आप मोबाइल बैंकिंग ऐप के साथ बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं चाहे वो अकाउंट बैलेंस चेक करना हो, फण्ड ट्रान्सफर हो या आदि। खाताधारकों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड शुल्क भी न्यूनतम लगाया जाता है। लेकिन अभी भी कई लोग चेक के माध्यम से पैसे का लेनदेन करते हैं और चेक भी कैशलेस ट्रांजेक्शन का एक रूप ही है। किसी भी चेक भुगतान के स्टेटस/ स्थिति को को जानने के लिए किसी को उस पर लिखे चेक नंबर की जानकारी होनी चाहिए।
किसी से प्राप्त चेक को अपने बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए आपको बैंक की चेक डिपॉज़िट रसीद भरनी होगी। डिपॉज़िट रसीद भरने के लिए जो जानकारी चाहिए वह तारीख, अकाउंट नंबर, चेक राशि, चेक नंबर, शाखा का नाम आदि है।