एचडीएफसी (HDFC) बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में है, यह भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है। यह कई प्रॉडक्ट और सेवाएं जैसे- सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट, ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, क्रेडिट कार्ड आदि प्रदान करता है एचडीएफसी (HDFC) बैंक Payzapp और Chillr जैसे विभिन्न डिजिटल प्रॉडक्ट भी प्रदान करता है। किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक शाखा पर जाने की आवश्यकता है जिसके लिए आपको एचडीएफसी (HDFC) बैंक के समय के बारे में पता होना चाहिए।
कोविड-19 लोकडाउन के बाद HDFC बैंक का समय
COVID-19 लॉकडाउन के बाद HDFC बैंक ने फिर से सामान्य समय में काम करना शुरू कर दिया है। ये कदम संबंधित राज्य सरकारों से सलाह-मशविरा करने के बाद उठाया गया है। अब बैंक सोमवर से शनिवार (दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर) सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुला रहता है।
पहले बैंक में सिर्फ ज़रूरी बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही थी। लेकिन अब बैंक में सभी बैंकिंग सेवाएं जैसे पासबुक अपडेट, अकाउंट खोलना, चेक क्लीरिंग, पैसे जमा करना या निकालना आदि उपलब्ध है।
HDFC बैंक के सभी कस्टमर्स से अनुरोध है कि ज़रूरी सावधानियों का ध्यान रखें। जैसे-
- बिना मास्क के किसी भी कस्मटर को बैंक जाने की अनुमति नहीं है
- ग्राहकों को बैंक से बाहर आने के बाद हाथों को सैनिटाइज़ करना चाहिए
- कतारों में लगने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें
- तापमान जांच करने में सिक्योरिटी स्टाफ का सहयोग करें
- जब तक ज़रूरी न हो बैंक न जाएं। बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठाने के लिए HDFC बैंक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
HDFC बैंक की डूरस्टेप बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं।
NEFT टाइमिंग
HDFC ऑनलाइन बैंकिंग के ज़रिए NEFT का इस्तेमाल 24×7 घंटे और 365 दिन किया जा सकता है। ऑनलाइन NEFT के ज़रिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
RTGS टाइमिंग
HDFC में ये सेवा 24×7 घंटे उपलब्ध है (कट ऑफ के चलते रात 11.30 से सुबह 00:30 बजे तक उपलब्ध नहीं है।
अगर आपको आज एचडीएफसी (HDFC) बैंक समय के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता है, तो आप नीचे दी गई बैंक शाखा में जाने से पहले इसको जान सकते हैं:
एचडीएफसी (HDFC) बैंक का समय | |
दिन | काम करने के घंटे* |
सप्ताह पर HDFC बैंक का समय
(सोमवार से शुक्रवार) |
सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक |
शनिवार को HDFC बैंक का समय
(पहला, दूसरा और तीसरा शनिवार) |
सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक |
HDFC बैंक शनिवार का समय
(दूसरा व चौथा शनिवार) |
बन्द है |
रविवार को HDFC बैंक कार्यालय का समय | बन्द है |
* HDFC बैंक का समय एक शाखा से दूसरी शाखा में अलग-अलग हो सकता है।
कैश डिपॉज़िट और अन्य सेवाओं के लिए HDFC बैंक का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है। ग्राहक कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सभी सप्ताह के दिनों और पहले, दूसरे और तीसरे शनिवार को अपने नज़दीकी HDFC बैंक शाखा में जा सकते हैं। HDFC बैंक दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और सभी बैंक छुट्टियों पर बंद रहता है।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक का लंच टाइम
HDFC बैंक के लंच का समय एक शाखा से दूसरी शाखा में भिन्न होता है क्योंकि HDFC जैसे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने किसी विशेष लंच के समय को नहीं बताया है। HDFC बैंक के कर्मचारी आम तौर पर बैचों में लंच के लिए जाते हैं ताकि ग्राहकों को HDFC लंच के समय का इंतज़ार न करना पड़े। इसलिए, हर ग्राहक सुबह 9:30 बजे से किसी भी बैंक शाखा में बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है, जो कि HDFC बैंक का समय है। यह HDFC काम के समय के भीतर किसी भी समय किसी भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक NEFT/ RTGS का समय
HDFC बैंक NEFT और RTGS सेवाओं का उपयोग करके किसी अन्य बैंक या अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। HDFC नेटबैंकिंग पोर्टल या मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन का उपयोग करके कोई भी HDFC ग्राहक इस सेवा का लाभ उठा सकता है। वैकल्पिक रूप से, ग्राहक उसी के लिए HDFC बैंक शाखा भी जा सकते हैं। HDFC बैंक NEFT और RTGS समय इस प्रकार हैं:
फंड ट्रांसफर का प्रकार | एचडीएफसी (HDFC) बैंक का समय |
NEFT | सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक |
RTGS | सुबह 9:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक |
HDFC बैंक NEFT और RTGS सेवाएं दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और बैंक छुट्टियों पर उपलब्ध नहीं हैं। अगर आप ऊपर दिए गए दिनों में ट्रांजेक्शन करते हैं, तो राशि आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी और अगले दिन पर लाभार्थी के अकाउंट में डेबिट कर दी जाएगी।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक के बारे में जानें
शाखा नेटवर्क
6,499 घरेलू शाखाएँ |
ATM की संख्या
18,868 ATM पूरे देश में |
कर्मचारियों की संख्या
1,20,000 कर्मचारी |
एचडीएफसी (HDFC) बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है और यह संपत्ति के हिसाब से सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक भी है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक के 1,20,000 कर्मचारी हैं (13 मई, 2022 तक) और पूरे भारत में लगभग 6,342 शाखाओं और 15,000 ATM (13 मई, 2022 तक) के साथ एक बड़ा नेटवर्क है।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. क्या कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए रविवार को बैंक को कॉल किया जा सकता है?
उत्तर: हां, आप बैंक के टॉल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. बैंक बंद होने पर पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
उत्तर: आप मोबाइल बैंकिंग, UPI या कैश डिपॉज़िट मशीन के ज़रिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रश्न. बैंक के काम के घंटों के बाद चेक कैसे डिपॉज़िट करें?
उत्तर: आप बैंक में चेक डिपॉज़िट कियोस्क के ज़रिए चेक जमा कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या मैं HDFC बैंक की किसी भी शाखा में पैसे जमा कर सकता हूं?
उत्तर: बैंक की सभी शाखाओं में पैसे जमा किए जा सकते हैं। 5,000 रु. तक की राशि जमा करने कोई शुल्क नहीं लगता। लेकिन अगर आप 5,000 रु. से अधिक की राशि जमा करते हैं तो हर 1,000 रु. जमा करने पर 1 रु. शुल्क लिया जाता है। बैंक के अन्य ब्रांच में आप 25,000 रु. तक की राशि ही जमा कर सकते हैं।
प्रश्न. HDFC बैंक के काम के घंटो के बाद अपना अकाउंट स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
उत्तर: आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, ATM, SMS या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए HDFC बैंक सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।