HDFC नेट बैंकिंग सेवाएं
एचडीएफसी बैंक ने अपने सभी ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग सुविधा शुरू की। HDFC नेट बैंकिंग के साथ, खाताधारक अपने घर या ऑफिस से ही विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
एचडीएफसी (HDFC) नेट बैंकिंग सेवाएं | ||
ट्रांजैक्शन | ||
फंड ट्रांसफर (HDFC में ही) | फंड ट्रांसफर (विदेश में) | FD खोलना |
RD खोलना | FD खोलना | FD पर ओवरड्राफ्ट |
इंक्वायरी | ||
अकाउंट समरी | HDFC बैलेंस कैसे जानें | HDFC मिनी स्टेटमेंट |
अकाउंट स्टेटमेंट
देखें/ डाउनलोड करें |
चेक का स्टेटटस देखें | TDS इंक्वायरी |
रिक्वेस्ट | ||
देखें/ GST नंबर ऐड करें | CIBIL TU स्कोर | KYC की जानकारी कन्फर्म करें |
लॉग-इन पासवर्ड बदलें | प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करें | टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट देखें |
चेक का पेमेंट देखें | चेक बुक | डिमांड ड्राफ्ट |
IPO एप्लीकेशन | फॉर्म 15G/ फॉर्म 15H | ब्याज सर्टिफिकेट डाउनलोड करें |
एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें
एचडीएफसी नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए खाताधारकों को HDFC नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। HDFC नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए, खाताधारक निम्नलिखित तरीकों में से किसी एक से रजिस्टर करा सकता है।
एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन (OTP द्वारा)
HDFC नेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, खाताधारक ऑनलाइन HDFC नेट बैंकिंग पर जा सकते हैं और OTP का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके बारे में नीचे बताया गया है:
स्टेप 1: एचडीएफसी नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2: अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करें
स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को कन्फर्म करें
स्टेप 4: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP दर्ज करें
स्टेप 5: अपने डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें
स्टेप 6: HDFC नेट बैंकिंग का IPIN सेट करें
स्टेप 7: HDFC नेट बैंकिंग IPIN का उपयोग करके नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें
ये भी पढ़ें: ऐसे करें एचडीएफडी नेट बैंकिंग का पासवर्ड रि-जनरेट
वेलकम किट द्वारा
अकाउंट होल्डर वेलकम किट में मिलने वाले यूजर आईडी और IPIN का उपयोग करके HDFC नेटबैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म (व्यक्तिगत या कॉर्पोरेट) डाउनलोड करें या उसी के लिए निकटतम बैंक शाखा पर जाएं
स्टेप 2: फॉर्म भरें और इसे बैंक ब्रांच में जमा करें
स्टेप 3: HDFC बैंक अकाउंट होल्डर के पते पर IPIN को कोरियर करेगा
स्टेप 4: जिसके बाद नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं
स्टेप 5: “USER ID” दर्ज करें
स्टेप 6: IPIN दर्ज करें और “Login” पर क्लिक करें
स्टेप 7: अगले पेज पर, खाताधारक को पुराने पासवर्ड (IPIN) नेट बैंकिंग के लिए नया पासवर्ड देना होगा और इसको वैरीफाई करना होगा
स्टेप 8: नेट बैंकिंग पासवर्ड अपडेट किया जाएगा और खाताधारक उसी के साथ लॉग-इन कर सकते है
ATM की मदद से
स्टेप 1: निकटतम एचडीएफसी बैंक के ATM पर जाएं
स्टेप 2: HDFC बैंक डेबिट कार्ड डालें और ATM पिन डालें
स्टेप 3: मुख्य मेन्यू से, “OTHER OPTIONS” चुनें
स्टेप 4: “NET BANKING REGISTRATION” चुनें और कन्फर्म करें
स्टेप 5: बैंक अकाउंट होल्डर के पते पर कोरियर द्वारा HDFC नेट बैंकिंग IPIN भेजेगा
एचडीएफसी फोन बैंकिंग
स्टेप 1 : अकाउंट होल्डर को फोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करना होगा और वैरीफिकेशन के लिए यूजर आईडी और TIN या डेबिट कार्ड और पिन बताना होगा
स्टेप 2: HDFC फोन-बैंकिंग एजेंट से नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट करें
स्टेप 3: HDFC बैंक IPIN को खाताधारक के पते पर 5 दिनों के भीतर कोरियर करेगा
HDFC नेट बैंकिंग लॉग-इन कैसे करें
स्टेप 1: HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: “Log-in” पर क्लिक करें
स्टेप 3: अगले पेज पर “Continue to Netbanking” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 4: यूजर आईडी दर्ज करें फिर “Continue” करें
स्टेप 5: IPIN/ HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड दर्ज करें और लॉग-इन करने के लिए सुरक्षित एक्सेस इमेज और मैसेज को वैरीफाई करें
एचडीएफसी नेट बैंकिंग से फंड ट्रांसफर कैसे करें
स्टेप 1 : HDFC नेट बैंकिंग लॉग-इन के बाद, “FUND TRANSFER” पर क्लिक करें
स्टेप 2 : अगले पेज पर, विकल्पों के आगे “GO” बटन पर क्लिक करके ट्रांजैक्शन का प्रकार चुनें
ट्रांजैक्शन का प्रकार | ट्रांसफर लिमिट |
बैंक में ही ट्रांसफर | ₹ 1 से ₹ 25 लाख प्रतिदिन |
IMPS P2A – इंसटेंट ट्रांसफर | ₹ 1 से ₹ 25 लाख प्रतिदिन |
अन्य बैंक को ट्रांसफर(NEFT) | ₹ 1 से ₹ 25 लाख प्रतिदिन |
अन्य बैंक को ट्रांसफर (RTGS) | ₹ 2लाख से ₹ 25 लाख प्रतिदिन |
IMPS P2P – इंसटेंट ट्रांसफर | – |
eCMS अकाउंट में ट्रांसफर | ₹ 1 से ₹ 10 लाख प्रतिदिन |
विदेशी ट्रांसफर | 5,000 USD तक |
पैसा निकालना | – |
स्टेप 3 : उपर्युक्त विकल्पों में से किसी एक का चयन करने के बाद, अकाउंट होल्डर को एक खाताधारक, बेनीफिशरी, ट्रांसफर राशि, ट्रांसफर की जानकारी दर्ज करनी होगी। अकाउंट होल्डर को भी ट्रांसफर के प्रकार का चयन करना होगा और यह भी देखना होगा कि किस अकाउंट से फंड की राशी भेजी जाएगी
स्टेप 4 : सभी नियमों व शर्तों को स्वीकार कर के “Continue” पर क्लिक करें
स्टेप 5 : अगले पेज पर, सभी जानकारियों की जांच करें और “CONFIRM” पर क्लिक करके ट्रांजैक्शन को पूरा करें
स्टेप 6 : अगले पेज पर, खाताधारक अपने रिक्वेस्ट को ट्रैक करने के लिए रेफरेंस नंबर प्राप्त कर सकते हैं
नोट : यदि किसी भी खाताधारक को ट्रांजैक्शन के प्रकार को चुनने के बाद “ADD BENIFICARY” विकल्प मिलता है, तो फंड ट्रांसफर करने से पहले उसे पहले एक बेनिफिशरी ऐड करना होगा। एक बार खाताधारक ने बेनिफिशरी ऐड कर लिया है, तो वह फंड ट्रांसफर प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है।
एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलें
यदि कोई भी खाताधारक HDFC नेटबैंकिंग लॉग-इन पासवर्ड भूल गया है तो उसे बदल सकता है, खाताधारक निम्नलिखित तरीके से HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड या IPIN को बदल सकता है:
स्टेप 1 : HDFC नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं, अपनी कस्टमर आई-डी दर्ज करें व “CONTINUE” पर क्लिक करें
स्टेप 2 : “Forgot IPIN (Password)” पर क्लिक करें
स्टेप 3 : अगले पेज पर, “CUSTOMER ID” दर्ज करें और “GO” पर क्लिक करें
स्टेप 4 : वैरीफाई करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों में से एक को चुनें –
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और HDFC बैंक डेबिट कार्ड स्टेटमेंट (HDFC बैंक डेबिट कार्ड पिन और एक्सपायरी डेट) पर OTP का उपयोग करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे गए OTP का उपयोग करना (निवासी वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए लागू नहीं)
स्टेप 5 : जरुरी जानकारी प्रदान करें
स्टेप 6 : अपना नया HDFC नेट बैंकिंग IPIN दर्ज करें
स्टेप 7 : अपने नए HDFC नेट बैंकिंग IPIN से नेट बैंकिंग में लॉग-इन करें
HDFC नेट बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान
खाताधारक HDFC नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना HDFC क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान कर सकते हैं। अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड रखने वाले खाताधारक भी ऐसा कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
स्टेप 1 : एचडीएफसी (HDFC) बैंक की वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2 : “LOG IN” पर क्लिक करें
स्टेप 3 : अगले पेज पर “Continue to Netbanking” पर क्लिक करें
स्टेप 4 : HDFC नेट बैंकिंग लॉग-इन पेज पर, यूजर आईडी दर्ज करें और “CONTINUE” पर क्लिक करें
स्टेप 5 : HDFC नेट बैंकिंग/ IPIN दर्ज करें
स्टेप 6 : लॉग-इन करने के बाद “CARDS” पर क्लिक करें
स्टेप 7 : “TRANSACT” पर क्लिक करें और फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू से “CREDIT CARD PAYMENT” विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 8 : “SELECT CARD PAYMENT TYPE” पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के प्रकार का चयन करें। एक अकाउंट होल्डर रजिस्टर्ड HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और अन्य HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड में से चुन सकते हैं
स्टेप 9 : उस खाते को चुनें जिससे अकाउंट होल्डर नेट बैंकिंग के माध्यम से HDFC क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना चाहता है और साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड नंबर भी चुन सकता है
स्टेप 10 : “LAST STATEMENT PAYMENT“, “MINIMUM AMOUNT DUE” और “OTHER AMOUNT” के बीच चुनें और नेट बैंकिंग के माध्यम से HDFC क्रेडिट कार्ड कार्ड को सफलतापूर्वक बनाने के लिए ट्रांजैक्शन को वैरीफाई करें
HDFC नेट बैंकिंग के लाभ व सुविधाएं
HDFC नेट बैंकिंग सेवा की उपलब्धता के साथ, इसके ग्राहकों को कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, साथ ही उनके सेविंग अकाउंट और संबंधित ट्रांजैक्शन को मैनेज करना आसान बनाते हैं।
इस सेवा से जुड़ी कुछ प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- ग्राहक अपने HDFC खाते के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं, साथ ही अकाउंट स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं (पिछले 5 साल)
- ग्राहकों के पास FD या RD अकाउंट खोलने का विकल्प है
- IMPS, NEFT और RTGS के माध्यम से फंड ट्रांसफर
- पानी, बिजली और लैंडलाइन बिल जैसे कई बिलों के लिए आसान भुगतान
- क्रेडिट कार्ड की जानकारी, साथ ही बिल भुगतान को देखें
- नेट बैंकिंग के साथ म्यूचुअल फंड में निवेशकरने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
- टैक्स भुगतान जैसे ऑनलाइन टैक्स से जुड़े ट्रांजैक्शन एक्सेस करें। इसके अलावा, टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट को इस ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल का उपयोग करके भी देखा जा सकता है
- आधार और पैन कार्ड स्टेटमेंट जैसे उपयोगी बैंकिंग जानकारी को अपडेट करें
- विभिन्न बैंकिंग ट्रांजैक्शन मैनेज करें, जैसे कि चेक बुक रिक्वेस्ट, डिमांड ड्राफ्ट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड रिक्वेस्ट, या चेक रिक्वेस्ट को रोकना
- खाताधारक HDFC नेट बैंकिंग पोर्टल से लोन संबंधी जानकारी की जांच कर सकता है
HDFC नेट बैंकिंग कस्टमर केयर
शहर | एचडीएफसी (HDFC) कस्टमर केयर नंबर |
अहमदाबाद | 079 6160 6161 |
बैंगलौर | 080 6160 6161 |
चंडीगढ़ | 0172 6160 616 |
चेन्नई | 044 6160 6161 |
कोच्चि | 0484 6160 616 |
दिल्ली व NCR | 011 6160 6161 |
हैदराबाद | 040 6160 6161 |
इंदौर | 0731 6160 616 |
जयपुर | 0141 6160 616 |
कोलकाता | 033 6160 6161 |
लखनऊ | 0522 6160 616 |
मुंबई | 022 6160 6161 |
पुणे | 020 6160 6161 |
HDFC नेट बैंकिंग संबंधित सवाल
प्रश्न. HDFC नेट बैंकिंग का उपयोग करने से जुड़े शुल्क क्या हैं?
उत्तर: HDFC बैंक HDFC नेट बैंकिंग सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है। यह एक निशुल्क सेवा है।
प्रश्न. यदि ग्राहक अपना नेटबैंकिंग पासवर्ड भूल जाता है तो HDFC बैंक नेट बैंकिंग में कैसे लॉग-इन कर सकता है?
उत्तर: यदि ग्राहक अपना HDFC बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल गया है, तो ऊपर बताए गए तरीकों से HDFC नेटबैंकिंग पासवर्ड बदल सकता है।
प्रश्न. क्या HDFC बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से ग्राहक बीमा का लाभ उठा सकता है?
उत्तर: खाताधारक HDFC नेट बैंकिंग का उपयोग करके निम्नलिखित बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं:
- जीवन बीमा
- प्रोटेक्शन प्लान
- हेल्थ प्लान
- बच्चों के लिए प्लान
- रिटायरमेंट प्लान
- बचत और निवेश प्लान
- सामान्य बीमा
- मोटर बीमा
- स्वास्थ्य बीमा
- यात्रा बीमा
- गंभीर बीमारी के लिए बीमा
- होम इंश्योरेंस
- टू व्हीलर इंश्योरेंस
- व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
निम्नलिखित तरीके से HDFC नेटबैंकिंग के माध्यम से बीमा प्राप्त / खरीद सकते हैं
- “INSURANCE” टैब पर क्लिक करें, और सामान्य या जीवन बीमा विकल्प चुनें
- बीमा के प्रकार को चुनें, प्रीमियम राशि की जांच करें और भुगतान करने के लिए “VERIFY” पर क्लिक करें
प्रश्न: क्या मुझे एचडीएफसी नेटबैंकिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए अपना मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा?
उत्तर: हां। नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए एचडीएफसी नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए मोबाइल नंबर प्रदान करना अनिवार्य है।
प्रश्न: एचडीएफसी बैंक का WhatsApp नंबर क्या है?
उत्तर: विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के लिए एचडीएफसी बैंक अपना WhatsApp नंबर 70-700-222-22 प्रदान करता है।
प्रश्न: क्या HDFC बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से ग्राहक बीमा का लाभ उठा सकता है?
उत्तर: अकाउंट होल्डर्स एचडीएफसी नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के बीमा प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि जीवन बीमा, चिकित्सा बीमा, स्वास्थ्य बीमा, गृह बीमा, मोटर बीमा और कई अन्य। एचडीएफसी नेटबैंकिंग के माध्यम से बीमा प्राप्त करने/खरीदने के लिए ग्राहक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:
- “Insurance” टैब पर क्लिक करें, और General या LifeInsurance विकल्प चुनें
- बीमा का प्रकार चुनने के बाद, प्रीमियम राशि को चेक करें और भुगतान करने के लिए “Confirm” पर क्लिक करें
प्रश्न: क्या मुझे एचडीएफसी बैंक में एक से अधिक सेविंग्स अकाउंट के लिए अलग से रजिस्टर करना होगा?
उत्तर: एचडीएफसी बैंक में कई सेविंग्स अकाउंट के लिए बार बार रजिस्टर करने की कोई आवश्यकता नहीं है।