इमीडियेट पेमेंट सर्विस (IMPS) एक इंटरबैंक भुगतान सेवा है जो पूरे वर्ष 24 x 7 उपलब्ध रहती है। IMPS को भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा 22 नवंबर 2010 को भारतीय रिज़र्व बैंक की महानिदेशक श्रीमती श्यामला गोपीनाथ ने लॉन्च किया था। आप अपने मोबाइल फोन या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके इसके द्वारा किसी को भी तुरंत भुगतान कर सकते हैं। आइए हम IMPS की सीमा, शुल्क, आदि के बारे में जानें।
IMPS फ़ूड ट्रान्सफर करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक अकाउंट है इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग द्वारा फण्ड ट्रान्सफर कर सकता है। बैंक अकाउंट वाले IMPS उपयोगकर्ता इस बात ध्यान रखें कि ट्रान्सफर राशि IMPS की सीमा से ज़्यादा ना हो, और उपयोगकर्ता ने मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा हो। कोई ऐसा व्यक्ति जिसका बैंक अकाउंट नहीं है वो, प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इशुअर (PPI) की सेवाओं का उपयोग करके IMPS ट्रांजेक्शन शुरू करके फंड ट्रांसफर कर सकता है।
IMPS लिमिट कितनी है ?
न्यूनतम फण्ड ट्रान्सफर के मामले में IMPS NEFT और RTGS से बेहतर विकल्प है क्योंकि इसके द्वारा आप न्यूनतम 1 रु. तक ट्रान्सफर कर सकते हैं जबकि NEFT तुरंत फण्ड ट्रान्सफर नहीं करता है और RTGS द्वारा 2 लाख रु. से कम ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।
IMPS द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करने की अधिकतम सीमा 2 लाख रु. है। आप अपने बैंक अकाउंट और IMPS सीमा के आधार पर कई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। IMPS, NEFT और RTGS के न्यूनतम और अधिकतम फण्ड ट्रान्सफर की जानकारी निम्नलिखित है:
लिमिट | IMPS | NEFT | RTGS |
न्यूनतम सीमा | ₹1 | कोई लिमिट नहीं | ₹2 लाख |
अधिकतम सीमा | ₹2 लाख (प्रति ट्रांजेक्शन) | ₹50000 (प्रति ट्रांजेक्शन)* | कोई लिमिट नहीं |
* प्रतिदिन कितने भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
IMPS पर लागू शुल्क कितना है?
फण्ड ट्रान्सफर करने पर कितना IMPS शुल्क देना होगा ये बैंक पर निर्भर करता है। इसका मतलब है कि अलग-अलग बैंक द्वारा ट्रान्सफर करने पर शुल्क बदल सकता है।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
IMPS ट्रान्सफर कैसे करें?
आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इशुअर (PPI) का उपयोग कर IMPS द्वारा फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- अपने बैंक की फोन एप्लीकेशन इनस्टॉल करें। उदाहरा- SBI Anywhere, iMobileआदि। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर भी IMPS से फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं।
- अब मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें।
- अब “Transfer” पर क्लिक करें और जिसको पैसे भेजनें हैं उसकी जानकारी डालें।
- अब अपना मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर IMPS द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करें।
- accept Terms of Service (Terms & Conditions)पर क्लिक करें और ट्रांजेक्शन कन्फर्म करें.
ये भी पढ़ें: IMPS के ज़रिए एसबीआई में फंड ट्रांसफर कैसे करते हैं ?
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या IMPS का उपयोग करने के लिए बैंक अकाउंट होना आवश्यक है?
उत्तर: नहीं, अगर किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट नहीं है तो भी वो IMPS का उपयोग कर सकता है। ऐसे व्यक्ति को IMPS द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करने के लिए प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इशुअर (PPI) का उपयोग करना होगा।
प्रश्न. क्या एक ही मोबाइल नंबर से दो या ज़्यादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, आप एक ही मोबाइल नंबर से एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं लेकिन दोनों अकाउंट का MMID अलग होना चाहिए।
प्रश्न. अगर एक ही मोबाइल नंबर से एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट लिंक हों तो ट्रान्सफर करने के लिए अकाउंट कैसे चुनेगें?
उत्तर: एक ही मोबाइल नंबर से लिंक दो अलग बैंक अकाउंट में से किसी एक अकाउंट को ट्रान्सफर के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि हर बैंक अकाउंट का एक अलग MMID कोड होता है जिसकी मदद से आप किसी एक बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर के लिए चुन सकते हैं।