इंडियन बैंक बैलेंस चेक: टोल फ्री नंबर
खाताधारक निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं-
1800 425 00000
अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अकाउंट होल्डर को इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर पर कॉल करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:
- इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 180042500000 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करें
- इसके बाद अपनी सुविधानुसार भाषा चुनें
- कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी से कनेक्ट कर दी जाएगी। अधिकारी आपका अकाउंट बैलेंस आपको बताएगा
इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके
1. इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देता है। इंडियन बैंक के खाताधारक बैंक शाखा में बिना जाए इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए अकाउंट होल्डर को केवल इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके द्वारा बैलेंस जानना का तरीका निम्नलिखित है:
- https://www.indianbank.net.in पर जाएं
- Login for Net Banking’पर क्लिक करें
- अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद, इंडियन बैंक नेट बैंकिंग के होम पेज पर अकाउंट होल्डर को अपने अकाउंट से संबंधित कई जानकारियां देखेंगी। अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी उसमे से एक होगी।
2. मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें
इंडियन बैंक 2 तरह के मोबाइल ऐप प्रदान करता है, जिनकी मदद से कस्टमर्स न सिर्फ अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं। नीचे उन ऐप्स के बारे में बताया जा रहा है जिनकी मदद से आप एक बार में अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- IndOASIS– इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग: इंडियन बैंक के कस्टमर्स बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठाने के लिए अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में IndOASIS ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के ज़रिए आप कई सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं, जैसे बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर करना, चेक बुक रिक्वेस्ट आदि।
- इंडियन बैंक कॉर्पोरेट मर्चेंट: ये ऐप कॉर्पोरेट और मर्चेंट को कई ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है। कॉर्पोरेट और मर्चेंट इस ऐप के ज़रिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
3. पासबुक के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें
इंडियन बैंक में अकाउंट खुलवाते समय अकाउंट होल्डर को पासबुक दी जाती है। इस पासबुक में अकाउंट से संबंधित जानकारी होती है। अकाउंट होल्डर पासबुक को अपडेट कराकर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता है।
4. ATM के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें
इंडियन बैंक के अकाउंट होल्डर ATM में जाकर भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- नज़दीकी ATM पर जाएं और अपन इंडियन बैंक ATM उसमें स्वाइप करें.
- इसके बाद 4 डिजिट का ATM पिन डालें.
- “Balance Enquiry” के विकल्प को चुनें.
- आपको मशीन पर अपना अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा साथ ही स्लिप भी मिल जाएगी.
5. SMS के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें
इंडियन बैंक के खाताधारक SMS भेजकर भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए “BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN> लिखकर 9444394443पर भेज दें.
6. UPI के ज़रिए इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें
- अपने फोन में कोई भी UPI ऐप खोलें।
- आपके द्वारा सेट किया गया कोड दर्ज करें।
- उस अकाउंट पर क्लिक करें, जिसका बैलेंस आप जानना चाहते हैं।
- अब ‘Check Balance’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें।
- UPI पिन दर्ज करने के बाद आपका बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इंडियन बैंक SMS बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?
इंडियन बैंक के अकाउंट होल्डर निम्नलिखित तरीके द्वारा SMS बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
- इंडियन बैंक की नज़दीकी बैंक शाखा में जाएं और SMS बैंकिंग फॉर्म को भरकर जमा कर दें।
- फॉर्म में आपको SMS बैंकिंग के लिए टिक लगाना होगा।
- फॉर्म में आपको वो नम्न्बर भी लिखना होगा जिस पर आप SMS बैंकिंग सेवा चाहते हैं।
इंडियन बैंक WhatsApp बैंकिंग
इंडियन बैंक के ग्राहक अब WhatsApp के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 875 442 42 42 पर Hi भेजें और WhatsApp के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं तक पहुंचें। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक कोई सेवा शुल्क नहीं लेता है।
WhatsApp बैंकिंग के माध्यम से इंडियन बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाएँ
- अकाउंट का बैलेंस चेक करें
- सेविंग अकाउंट खोलें
- लोन के लिए आवेदन करें
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करें
- शिकायत दर्ज करें
- WhatsApp बैंकिंग के ज़रिए ग्राहक अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न: क्या इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने पर कोई SMS चार्ज़ेस लगते हैं?
उत्तर: नहीं, इंडियन बैंक द्वारा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। SMS पर सिर्फ सामान्य दरें लागू होती हैं।
प्रश्न: मैं इंडियन बैंक में अपना मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: इंडियन बैंक में अपना मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए ‘LATRAN<अकाउंट नंबर><MPIN> लिखकर इसे 94443-94443 पर भेज दें।
प्रश्न: SMS के ज़रिए अपना मोबाइल बैंकिंग पिन कैसे बदलें?
उत्तर: मोबाइल बैंकिंग पिन बदलने के लिए ‘CHGPIN<नया पिन><पुराना पिन> लिखकर 94443-94443 पर भेज दें।
प्रश्न: क्या इंडियन बैंक के पास बैलेंस जानने के लिए कोई मोबाइल ऐप है?
उत्तर: हां, आप इंडियन बैंक द्वारा शुरू किए गए दो मोबाइल ऐप IndSMART और IndOASIS की मदद से अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। ये मोबाइल ऐप Google Play Store और IOS App Store पर उपलब्ध हैं, जहां से आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न: इंडियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी के लिए मिस्ड कॉल सेवा कैसे एक्टिव करें?
उत्तर: इंडियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी के लिए मिस्ड कॉल सेवा को एक्टिव करने के लिए, आप बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। बैलेंस डिटेल्स के बारे में एक एसएमएस प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9677633000 पर मिस्ड कॉल दें।
प्रश्न: मिस्ड कॉल सर्विस के ज़रिए गलत बैंक बैलेंस डिटेल्स मिलने पर क्या करें?
उत्तर: अगर आपको मिस्ड कॉल सेवा के ज़रिए गलत बैलेंस मिलता है, तो आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या की रिपोर्ट कर सकते हैं। दूसरे, आप शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर सेल को रिपोर्ट कर सकते हैं।
प्रश्न: IndPay मोबाइल ऐप के ज़रिए अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
उत्तर: सबसे पहले आपको IndPay मोबाइल ऐप डाउनलोड कर इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगिन करने के बाद ‘Accounts’ पर जाएं, इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस दिखाया जाएगा।
प्रश्न: मैं अपने इंडियन बैंक में ट्रांजैक्शन की डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: इंडियन बैंक में ट्रांजैक्शन डिटेल्स देखने के कई विकल्प उपलब्ध हैं। आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पासबुक अपडेट या ब्रांच जाकर ट्रांजैक्शन डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।
प्रश्न: SMS बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?
उत्तर: SMS के ज़रिए बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको SMS बैंकिग के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको निकटतम इंडियन बैंक ब्रांच जाकर एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
प्रश्न: क्या किसी अन्य इंडियन बैंक कस्टमर का अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता है?
उत्तर: नहीं, आप सिर्फ अपने अकाउंट का बैलेंस ही चेक कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या मैं इंडियन बैंक की SMS सुविधा के ज़रिए चेक ब्लॉक कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, आप SMS सुविधा के ज़रिए चेक को ब्लॉक नहीं कर सकते। हालांकि, आप SMS सुविधा के ज़रिए चेक का स्टेटस जान सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग या IndPay मोबाइल ऐप के ज़रिए चेक को ब्लॉक किया सकता है।