ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBS) भारत के लोकप्रिय बैंकों में से एक है। बैंक फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, OBC बैलेंस चेक, पासबुक जैसी कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। OBC बैंक की बैलेंस इन्क्वायरी सर्विस (OBC Balance Enquiry Service) की उन खाताधारकों के लिए सुविधाजनक है जो अपने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के अकाउंट का बैलेंस चेक (Balance Check) करना चाहते हैं।
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स बैंक का बैलेंस इनक्वायरी नम्बर
OBC बैंक का अकाउंट बैलैंस जानने (OBC Account Balance Enquiry ) के लिए ग्राहक निम्नलिखित नम्बर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
08067205757
OBC बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए ग्राहक निम्नलिखित नम्बर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
08067205767
OBC बैंक के बैलेंस की जानकारी के लिए, खाताधारकों को टोल-फ्री नंबर 08067205757 पर मिस्ड कॉल देना होगा। अकाउंट बैलेंस जानने का तरीका निम्नलिखित है:
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर मिस्ड कॉल दें
- 2 छोटे रिंग के बाद कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी
- खाताधारक को SMS प्राप्त होगा जिसमें बैलेंस की जानकारी होती है
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स का एकाउंट बैलेंस जानने के लिए कैसे रजिस्टर करें?
मिस्ड कॉल द्वारा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बैलेंस इन्क्वायरी (OBC Balance Enquiry Service) केवल उन खाताधारकों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग के लिए बैंक में अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर किए हैं।
ये भी पढ़ें: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा?
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स का एकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में, ग्राहक आसानी से मिस्ड कॉल के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check) कर सकते हैं। लेकिन, खाताधारक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैलेंस इंक्वायरी के अन्य तरीके भी चुन सकते हैं। उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं :
- OBC बैंक नेट बैंकिंग – ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सभी खाताधारकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक खाता खोलने के समय नेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद, खाताधारक OBC शाखा में आए बिना OBC का अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check) करने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं।
- OBC मोबाइल बैंकिंग – मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने का तरीका निम्नलिखित हैं:
- OBC mPay ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें जो एंड्रॉइड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
- ग्राहक को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वैरीफाई करना होगा (यह वही फोन नंबर होना चाहिए जो ग्राहक के OBC बैंक एकाउंट से लिंक हो)।
- खाताधारक को यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करना होगा।
- खाताधारक को डैशबोर्ड से “ACCOUNTS” विकल्प का चयन करना होगा और फिर ओबीसी बैलेंस चेक करने के लिए “Operative Account” विकल्प का चयन करना होगा।
- SMS बैंकिंग – ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अकाउंट बैलेंस की जांच करने के लिए, ग्राहकों को 9915622622 पर “ACBAL <14 अंकों का एकाउंट नम्बर>” SMS करना होगा।
ओबीसी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के ग्राहकों को 9915622322 पर “STM <14 अंकों का एकाउंट नम्बर>” SMS करना होगा।
4. पासबुक – जब भी कोई ग्राहक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अकाउंट खोलता है, तो उसे पासबुक जारी की जाती है। पासबुक में सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी के लिए ग्राहकों को इसे अपडेट करना होता है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की पासबुक में सभी डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन शामिल होते हैं जो OBC बैंक बैलेंस जानकारी देने में खाताधारक की मदद करते हैं। हालांकि, OBC बैंक पासबुक को अपडेट करने के लिए, खाताधारक को निकटतम बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता होगी।
5. ATM – OBC खाताधारक भी अकाउंट बैलेंस जानने के लिए ATM सेवा का उपयोग कर सकते हैं। खाताधारकों को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जाना होगा और निम्नलिखित तरीके को अपनाना होगा:
- अपना ATM कार्ड स्वाइप करें .
- अपना 4 अंको का पिन दर्ज करें .
- “Balance Enquiry / Check Account Balance” ऑप्शन चुनें .
- OBC बैंक खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
6.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स टोल-फ्री नंबर – ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स यह सुनिश्चित करता है कि यदि किसी भी ग्राहक के पास कोई भी प्रश्न या समस्या है, तो वे बैलेंस से संबंधित सभी समस्याओं के लिए OBC बैंक टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
18001801235
खाताधारक को OBC टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना चाहिए और कुछ समय में अकाउंट बैलेंस की जानकारी के लिए IVR निर्देशों का पालन करना चाहिए।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या इस सर्विस का कोई शुल्क है?
उत्तर: नहीं, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स इसके लिए शुल्क नहीं लेता है। पर इस पर
ऑपरेटर शुल्क लागू हो सकता है।
प्रश्न. क्या यह सेवा भारत में कहीं भी प्राप्त की जा सकती है?
उत्तर: हाँ, यह ईवा भारत में कहीं भी प्राप्त की जा सकती है| इसपर
ऑपरेटर शुल्क लागू हो सकता है।
प्रश्न. OBC Mpay क्या है?
उत्तर: OBC MPA, बैंक द्वारा शुरू की गई एक ऐप आधारित सेवा है जो अपने ग्राहकों को ट्रांजैक्शन करने में मदद करती है। इसकी अन्य सेवाएं निम्नलिखित हैं।
- चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करने के लिए
- अकाउंट बैलेंस जानने के लिए
- लोन के लिए
- क्रेडिट कार्ड से संबंधित सुविधाओं के लिए
प्रश्न. क्या ग्राहक सेवा 24 * 7 उपलब्ध है?
उत्तर: हां, ओबीसी की ग्राहक सेवा 24 * 7 उपलब्ध है ताकि ग्राहक जब भी जरूरत हो मदद ले सकें।