भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का देश में 50,000 से अधिक ATM का एक बड़ा नेटवर्क है। SBI ATM में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं से जुड़ी किसी भी सहायता, या किसी कार्ड विशेष जानकारी के मामले में, कार्डधारक एसबीआई एटीएम कार्ड हेल्पलाइन नंबर (SBI ATM Card Helpline Number) पर कॉल कर सकते हैं। यह 24 × 7 उपलब्ध एक सेवा है और नीचे दिए गए टोल फ्री नंबरों के माध्यम से आसानी से संपर्क किया जा सकता है।
SBI ATM कार्ड हेल्पलाइन नंबर
1800 425 3800
1800 11 2211
1800 1234
1800 2100
SBI ATM कार्ड हेल्पलाइन (टोल नंबर) नंबर नीचे दिया गया हैं –
080-26599990
आप नीचे दिए गए ईमेल हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते हैं –
contactcentre@sbi.co.in
SBI ATM द्वारा स्वीकृत कार्ड
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ATM-कम–डेबिट कार्ड और एसबीआई इंटरनेशनल ATM-कम–डेबिट कार्ड समेत सभी एसबीआई कार्ड के अलावा, बैंक के ATM भी निम्नलिखित कार्ड स्वीकार करते हैं:
- भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड
- Maestro, वीज़ा, Cirrus, मास्टरकार्ड, या वीज़ा इलेक्ट्रॉन लोगो के अन्य बैंक के कार्ड, भुगतान नेटवर्क
- मायस्ट्रो, वीज़ा, मास्टरकार्ड, Cirrus, या वीज़ा इलेक्ट्रॉन कार्ड की विशेषता वाले अंतर्राष्ट्रीय बैंकों द्वारा जारी किए गए सभी क्रेडिट / डेबिट कार्ड
एसबीआई ATM में उपलब्ध सेवाएं
- कैश विड्रॉल (लिमिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है)
- एसबीआई एटीएम पिन जनरेशन
- एटीएम (ATM) पिन बदलें
- एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी – या तो केवल देखें या प्रिंटेड रसीद भी लें
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान
- एसबीआई मिनी स्टेटमेंट
- कार्ड–टू–कार्ड फंड ट्रांसफर
- क्रेडिट कार्ड भुगतान – केवल वीज़ा कार्ड
- प्रीपेड मोबाइल टॉप–अप और रिचार्ज
- चेक बुक आवेदन करें
- ट्रस्ट / चैरिटी डोनेशन
- एटीएम के माध्यम से बिल भुगतान
- SBI मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और डि-रजिस्ट्रेशन