देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अक्टूबर 2014 में ‘mPassbook‘ लॉन्च की थी। पब्लिक सेक्टर के बैंकों में, एसबीआई (SBI) को डिजिटल पहल करने में सबसे तेज़ और कुशल माना गया है। एसबीआई (SBI) के वेब पोर्टल का इस्तेमाल भी ग्राहकों के लिए काफी आसान है। ‘mPassbook’ फीचर जल्द ही लोकप्रियता में आया, एसबीआई (SBI) इसे लॉन्च करने वाले पहले कुछ पब्लिक बैंकों में से एक था।
एसबीआई (SBI) mPassbook क्या है?
mPassbook, सामान्य रूप से, एक भौतिक पासबुक का डिजिटल वर्जन है। उपयोगकर्ता अपने इंटरनेट बैंकिंग कस्टमर आईडी / यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करके अपने बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं। mPassbook, पासबुक के भौतिक रूप की तरह, इसमें सेविंग या करंट अकाउंट में किए गए ट्रांजेक्शन की जानकारी होती है, जैसे पासबुक में होती है।
एसबीआई (SBI) mPassbook आपके अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन को रिकॉर्ड करने का सबसे आसान तरीका है। इसका इस्तेमाल आप कभी भी और कहीं से भी कर सकते हैं। ट्रांजेक्शन को अपने ‘एसबीआई (SBI) Anywhere’ मोबाइल ऐप में लॉग इन-करके सिंक किया जा सकता है। एसबीआई (SBI) mPassbook के साथ, आपको हर बार जब आप अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखना चाहते हैं, तो आपको बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं है।
MPassbook के उपयोग के लिए एसबीआई (SBI) के मोबाइल एप्लिकेशन- ‘एसबीआई (SBI) Anywhere’ पर उपलब्ध है। आप गूगल प्ले स्टोर(एंड्रॉएड), ऐप स्टोर (iPhone) या ऐप वर्ल्ड (ब्लैकबेरी) से अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा। यदि आपने एसबीआई (SBI) इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपको नज़दीकी एसबीआई (SBI) शाखा में जाकर या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
MPassbook के उपयोग के लिए एसबीआई (SBI) के मोबाइल एप्लिकेशन- ‘एसबीआई (SBI) Anywhere’ पर उपलब्ध है। आप गूगल प्ले स्टोर(एंड्रॉएड), ऐप स्टोर (iPhone) या ऐप वर्ल्ड (ब्लैकबेरी) से अपने मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा। यदि आपने एसबीआई (SBI) इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपको नज़दीकी एसबीआई (SBI) शाखा में जाकर या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एक बार जब आप ‘एसबीआई (SBI) Anywhere’ मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं, तो आप सीधे mPassbook एक्सेस कर सकते हैं। हर बार जब आप इस ऐप्लिकेशन को लॉग-इन करते हैं, तो आपको अपनी mPassbook को सिंक करना होगा। एक बार जब आप “Sync” बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपने पहले जितने भी ट्रांजेक्शन किए हैं, वो सभी इसमें अपडेट हो जाएंगे।
एसबीआई (SBI) mPassbook के लाभ
आसान एक्सेस- एसबीआई (SBI) mPassbook आपको अपने ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड रखने और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को जानने की सुविधा प्रदान करता है। नए नियमों के अनुसार, आपको अपनी भौतिक पासबुक को अपडेट करने के लिए आपको बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं है। बस लॉग-इन करें और जानकारी सिंक करें।
नि:शुल्क/ मुफ्त – एसबीआई (SBI) mPassbook का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस एक स्मार्ट फोन (एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी या IOS) और इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। मोबाइल एप्लिकेशन ‘एसबीआई (SBI) Anywhere’ मुफ्त में सेवाएं प्रदान करती है कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेती है।
सुरक्षित- आपको एसबीआई (SBI) mPassbook एक्सेस करने के लिए अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। यह बहुत सुरक्षित है। जब तक व्यक्ति अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड किसी को नहीं बताता, जब तक कोई भी आपके अकाउंट के साथ कोई धोखाधड़ी गतिविधि नहीं कर सकेगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
MPassbook ऑफलाइन क्या है?
एसबीआई (SBI) आपके mPassbook को ऑफलाइन एक्सेस करने की सुविधा भी प्रदान करता है। आपको mPassbook ऑफ़लाइन एक्सेस करने के लिए किसी इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं है। आपको बस अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और अपना ‘mPassbook Pin’ दर्ज करना होगा। अपनी mPassbook को एक्सेस करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
स्टेप 1: ‘एसबीआई (SBI) Anywhere’ ऐप खोलें। लॉग-इन पेज पर “m-Passbook” लिंक दिखाई देगा
स्टेप 2: ‘mPassbook’ पर क्लिक करें। आपको पहले बनाई गई इंटरनेट बैंकिंग आईडी और mPassbook पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा
स्टेप 3: इंटरनेट बैंकिंग आईडी और 4 अंकों का पिन डालें
स्टेप 4: इसके बाद, आपके पास एसबीआई के पास जो सेविंग अकाउंट हैं, वे स्क्रीन पर दिखाई देंगे। जिसको आप एक्सेस करना चाहते हैं उसे चुनें।
एक बार जब आप अपने अकाउंट को चुन लेते हैं, तो mPassbook लैंडस्केप मोड में खुल जाएगा। यह उन ट्रांजेक्शन को दिखाएगा, जो पहले से ही फोन के साथ सिंक किए गए हैं। ‘Sync’ बटन ऑफ़लाइन तरीके में प्रदान नहीं किया जाएगा।
यदि आपने अभी तक mPassbook के लिए पिन नहीं बनाया है, तो नीचे दिए गए तरीके का पालन करें-
स्टेप 1: “State Bank Anywhere” एप्लिकेशन के लिए लॉग-इन करें।
स्टेप 2: ‘Settings’ मेन्यू पर जाएं और ‘Create / Reset mPassbook PIN’ सेक्शन तक स्क्रॉल करें
स्टेप 3: एक 4-डिजिट mPassbook पिन बनाएं
स्टेप 4: “mPassbook” सेक्शन में जाकर mPassbook को सिंक करें
अब आपका mPassbook पिन बन गया है। आप mPassbook ऑफ़लाइन सुविधा तक पहुँच सकते हैं और जब आप इसे एक्सेस करेंगे तो नई अपडेट की गई जानकारी उपलब्ध होगी।
संबंधित सवाल
प्रश्न. mPassbook क्या है?
उत्तर: mPassbook एक भौतिक पासबुक का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है जिसे आप अपने फ़ोन पर एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपके अकाउंट में हुए ट्रांस्जेक्शान की पूरी जानकारी दर्ज होती है। यह आपकी भौतिक पासबुक की तरह मान्य है बशर्ते कि इसमें नए ट्रांजेक्शन को अपडेट किया गया हो।
प्रश्न- क्या मैं किसी भी फोन पर एसबीआई (SBI) mPassbook सुविधा का लाभ उठा सकता हूँ?
उत्तर: MPassbook सुविधा का उपयोग करने के लिए, आपको इनमें से किसी के साथ एक स्मार्ट फोन की आवश्यकता होगी-
- Android (OS 2.3 या अधिक)
- iOS (OS 4.1 या ज़्यादा)
- ब्लैकबेरी (OS 10 या ज़्यादा)
प्रश्न. एसबीआई mPassbook सुविधा का लाभ उठाने के लिए कितना शुल्क लगता हैं?
उत्तर: एसबीआई mPassbook सुविधा का उपयोग करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।
प्रश्न. मेरे पास कोई इंटरनेट बैंकिंग यूज़रनेम और पासवर्ड नहीं है। मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़रनेम और पासवर्ड के बिना “एसबीआई (SBI) Anywhere” ऐप का उपयोग नहीं कर सकते। आप उनकी वेबसाइट पर या नजदीकी एसबीआई (SBI) शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।