भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) कई अन्य बैंकों की तरह, आपको RTGS (रियल–टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। RTGS भुगतान सुविधा की सहायता से एक बड़ी राशि को एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को बैंक में एसबीआई (SBI) RTGS भुगतान के लिए या नेट–बैंकिंग के माध्यम से भुगतान भेजने के लिए फॉर्म भरने की अनुमति है।
आप बैंक के कामकाज के दौरान RTGS फॉर्म का उपयोग करने के लिए बैंक जा सकते हैं।