आज के समय में क्रेडिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ स्तिथियों में क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान स्वीकार नहीं किया जाता है। उदाहरण:
- कार लोन का भुगतान
- होम लोन का भुगतान
- क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान
इसलिए इन स्थितियों में भुगतान बैंक अकाउंट से किया जाता है। इसलिए ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर (Transfer money from credit card to bank account) करना एक अच्छा विकल्प है।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर करें
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड को खरीदारी या भुगतान करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ विशेष स्तिथियों में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर (Transfer money from credit card to bank account) किया जा सकता है।
कुछ मोबाइल ऐप मौजूद हैं जिनके द्वारा तुरंत और आसानी से पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं। आप ये ऐप डाउनलोड कर फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं। आप मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर (Transfer money from credit card to bank account) करने के तरीके निम्नलिखित हैं:
Money Gram द्वारा: Money Gram एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है जिसे फण्ड ट्रान्सफर के लिए जाना जाता है। ऐप इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके द्वारा ट्रान्सफर का तरीका निम्नलिखित है:
- बैंक अकाउंट किस देश में है और खाताधारक नाम लिखें। अगर आप अपने ही अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर कर रहे हैं तो अपना नाम और अकाउंट के जानकारी लिखें।
- अब “Account Deposite” का विकल्प चुनें और जितनी राशि ट्रान्सफर करनी है वो डालें।
- अब भुगतान के माध्यम में ‘क्रेडिट कार्ड’ को चुनें।
- क्योंकि आप पैसा ट्रान्सफर कर रहे हैं इसलिए आपको अपनी जानकारी भी देनी होगी।
- पैसा सुरक्षित रूप से ट्रान्सफर हो जाएगा।
Western Union द्वारा: इसके द्वारा फण्ड ट्रान्सफर की प्रक्रिया भी Money Gram जैसी ही है। इसका मोबाइल ऐप भी उपब्ध है। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- Western Union में रजिस्ट्रेशन करें।
- अब लॉग-इन करें।
- अब किस देश और किस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है ये चुनें।
- जिसको पैसा भेजना है उसके बैंक अकाउंट की जानकारी डालें।
- क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करें।
- ट्रान्सफर हो चुका है इसका एक ईमेल आपको मिलेगा और उसके साथ ही एक ट्रैकिंग नंबर भी।
- पैसा बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: UPI ट्रान्सफर की फीस जानें
नोट करने योग्य बातें:
- बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रान्सफर करना राशि, देश, करेंसी, बैंक और उसके काम करने के समय पर निर्भर करता है। इसलिए आपके क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर होने में 1 से 5 दिन का समय लग सकता है।
- Paytm का उपयोग करें- आप Paytm का उपयोग कर के भी अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- Paytm में रजिस्टर करें.
- अब क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में फण्ड ट्रान्सफर करें.
- अब Paytm खोलें और ‘Passbook’ को चुनें.
- ‘Send money to bank’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ट्रान्सफर राशि भरें.
- ‘Send’ पर क्लिक कर पैसे को ट्रान्सफर कर दें.
अपने क्रेडिट कार्ड से अन्य बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर करें
ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर करने के अन्य तरीके भी हैं जैसे, PayDeck के द्वारा। PayDeck द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं। हालाँकि, किसी अन्य बैंक अकाउंट में इसके द्वारा आप फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं। PayDeck की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
- जिसे पैसा भेजना है उसे PayDeck में रजिस्टर होने की आवश्यकता नहीं है।
- आपको वेरिफिकेशन के लिए केवल अपना पैन न० देना होगा।
- आप क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
- आप क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने खुद के अकाउंट में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर करते समय सावधानियां
क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना क्रेडिट कार्ड का सामान्य उपयोग नहीं है। ऐसा कर के आप वो शुल्क भी बचा लेते हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड द्वारा नकदी निकालने पर लग सकता है। इसलिए बैंक उन कार्डधारकों की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देती हैं जो क्रेडिट कार्ड द्वारा एक साल में 2 लाख रुपए से ज़्यादा खर्च करते हैं। इसलिए ऐसा करने से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में भी आ सकते हैं।
हालाँकि, अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको 3% से 4% ब्याज़ चुकाना पड़ता है जो आपको क्रेडिट कार्ड द्वारा नकदी निकालने से भी महंगा पड़ता है।
निष्कर्ष:
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान और सुविधाजनक काम है। बहुत–से क्रेडिट कार्ड विश्व स्तर पर स्वीकार किए जाते हैं, जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने में इसका उपयोग कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें (Transfer Money from Credit card to Bank account), जानने के लिए ये लेख पढ़ें।