I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
आज के समय में क्रेडिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कुछ स्तिथियों में क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान स्वीकार नहीं किया जाता है। उदाहरण:
- कार लोन का भुगतान
- होम लोन का भुगतान
- क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान
इसलिए इन स्थितियों में भुगतान बैंक अकाउंट से किया जाता है। इसलिए ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर (Transfer money from credit card to bank account) करना एक अच्छा विकल्प है।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करें
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड को खरीदारी या भुगतान करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ विशेष स्तिथियों में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर (Transfer money from credit card to bank account) किया जा सकता है।
कुछ मौजूद मोबाइल ऐप हैं जिनके द्वारा आप तुरंत और आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। ये ऐप एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (Transfer money from credit card to bank account) करने के तरीके निम्नलिखित हैं:
Money Gram द्वारा आप दुनिया भर में 400 से ज़्यादा बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- बैंक अकाउंट किस देश में है और खाताधारक नाम लिखें। अगर आप अपने ही अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर रहे हैं तो अपना नाम और अकाउंट के जानकारी लिखें।
- अब “Account Deposite” का विकल्प चुनें और जितनी राशि ट्रांसफर करनी है वो डालें।
- अब भुगतान के माध्यम में ‘Credit Card’ को चुनें।
- क्योंकि आप पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं इसलिए आपको अपनी जानकारी भी देनी होगी।
- पैसा सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो जाएगा।
Western Union द्वारा: इसके द्वारा फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया भी Money Gram जैसी ही है। इसका मोबाइल ऐप भी उपब्ध है। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- Western Union में फ्री रजिस्ट्रेशन करें।
- अब लॉग-इन करें।
- अब किस देश और किस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है ये चुनें।
- जिसको पैसा भेजना है उसके बैंक अकाउंट की जानकारी डालें।
- क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करें।
- ट्रांसफर हो चुका है इसका एक ईमेल आपको मिलेगा और उसके साथ ही एक ट्रैकिंग नंबर भी।
- पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: UPI ट्रांसफर की फीस जानें
याद रखने योग्य बातें:
- बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर करना राशि, देश, करेंसी, बैंक और उसके काम करने के समय पर निर्भर करता है। इसलिए आपके क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने में 1 से 5 दिन का समय लग सकता है।
- आप Paytm का उपयोग कर के भी अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- Paytm में रजिस्टर करें
- अब क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में फंड ट्रांसफर करें
- अब Paytm खोलें और ‘Passbook’ को चुनें
- ‘Send money to bank’ के विकल्प पर क्लिक करें
- अब अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ट्रांसफर राशि दर्ज करें
- ‘Send’ पर क्लिक कर पैसे को ट्रांसफर कर दें
अपने क्रेडिट कार्ड से अन्य बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करें
ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के अन्य तरीके भी हैं जैसे, PayDeck के द्वारा। PayDeck द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। हालांकि, किसी अन्य बैंक अकाउंट में इसके द्वारा आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। PayDeck की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
- जिसे पैसा भेजना है उसे PayDeck में रजिस्टर होने की आवश्यकता नहीं है।
- आपको वेरिफिकेशन के लिए केवल अपना पैन न० देना होगा।
- आप क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
- आप क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने खुद के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग के माध्यम से करें फंड ट्रांसफर
- संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड खाते में लॉग-इन करें
- ट्रांसफर मनी विकल्प चुनें
- वह ट्रांसफर राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं
- सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
- ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए आगे दिए गए निर्देशों का पालन करें
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करते समय सावधानियां
क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना क्रेडिट कार्ड का सामान्य उपयोग नहीं है। ऐसा कर के आप वो शुल्क भी बचा लेते हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड द्वारा कैश निकालने पर लग सकता है। इसलिए बैंक उन कार्ड होल्डर्स की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देती हैं जो क्रेडिट कार्ड द्वारा एक साल में 2 लाख रुपए से ज़्यादा खर्च करते हैं। इसलिए ऐसा करने से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नज़र में भी आ सकते हैं।
हालांकि, अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको 3% से 4% ब्याज चुकाना पड़ता है जो आपको क्रेडिट कार्ड द्वारा कैश निकालने से भी महंगा पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में कैश ट्रांसफर करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
ब्याज दरें और शुल्क
आपके क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में कुछ ट्रांजैक्शन शुल्क शामिल होते हैं। ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता ट्रांसफर की गई राशि का 1% – 5% प्रोसेसिंग शुल्क लगाते हैं। इसलिए, आपको अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से पहले इन लागतों पर विचार करना चाहिए।
क्रेडिट लिमिट और उपलब्ध बैलेंस
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर पर्याप्त क्रेडिट कार्ड लिमिट उपलब्ध है। स्वीकृत और उपलब्ध सीमा से ज़्यादा खर्च न करें, क्योंकि इससे जुर्माना और एक्स्ट्रा चार्ज लग सकते है।
सुरक्षा पर करें विचार
आपको ट्रांजैक्शनके लिए हमेशा विश्वसनीय और सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके अलावा, आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए, जैसे कि क्रेडिट कार्ड CVV, OTP, PIN, आदि। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंटरनेट कनेक्शन सुरक्षित और निजी होना चाहिए।