लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन- वर्ष 2024 |
|
ब्याज दर | 1.25% प्रति माह से शरू |
लोन राशि | ₹2 करोड़ तक |
अवधि | 3 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 2%-3% |
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अप्लाई करें
लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन ब्याज दरें
लोन प्रोडक्ट | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) |
बिज़नेस लोन | 1.25% प्रति माह से शरू |
वर्किंग कैपिटल लोन | 1.25% प्रति माह से शरू |
एमएसएमई आवेदक | 1.25% प्रति माह से शरू |
महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन | 1.25% प्रति माह से शरू |
लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन- फीस व शुल्क
लोन प्रोडक्ट | फीस व शुल्क |
प्रोसेसिंग फीस | 2%-3% |
प्री-क्लोजर फीस | ज़ीरो |
देर से भुगतान करने पर पेनल्टी | ₹300 (फिक्स्ड) और बकाया राशि पर 36% |
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
यह भी पढ़ें: शॉर्ट-टर्म लोन क्या है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
लेंडिंग कार्ट बिज़नेस लोन के प्रकार
लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन
- उद्देश्य: लेंडिंगकार्ट भारत के छोटे और मध्यम उद्यमों को उनके बिज़नेस वेंचर के विकास और विस्तार के लिए कौलैटरल-फ्री बिज़नेस लोन प्रदान करता है। लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन की प्रोसेसिंग ऑनलाइन होती है और यह लोन के लिए अप्लाई करने के 3 दिनों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर करने का दावा करता है।
लेंडिंगकार्ट वर्किंग कैपिटल लोन
- उद्देश्य: लेंडिंगकार्ट छोटे और मध्यम उद्यमों को उनकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कोलैटरल- फ्री वर्किंग कैपिटल लोन ऑफर करता है। एनबीएफसी लोन के लिए अप्लाई करने के 72 घंटों के भीतर वर्किग कैपिटल लोन की प्रोसेसिंग का दावा करती है।
- लोन राशि: 2 करोड़ रुपये तक
- अवधि: 3 साल तक
लेंडिंगकार्ट एमएसएमई/एसएमई लोन
- उद्देश्य: Lendingkart स्टार्टअप मालिकों, महिला उद्यमियों और छोटे बिज़नेस के मालिकों को उनकी बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनसिक्योर्ड MSME लोन प्रदान करता है।
- लोन राशि: 2 करोड़ रुपये तक
- अवधि: 3 साल तक
महिलाओं के लिए लेंडिंग कार्ट बिजनेस लोन
- उद्देश्य: लेंडिंगकार्ट महिला उद्यमियों को उनके बिज़नेस के विकास के लिए अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन ऑफर करता है। एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन को ऑनलाइन मंज़ूरी प्रदान करता है, और एनबीएफसी उसी दिन लोन राशि ट्रांसफर कर देता है।
- लोन राशि: 2 करोड़ रुपये तक
- अवधि: 3 साल तक
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अप्लाई करें
लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता शर्तें
- वे बिज़नेस जो 6 महीने से अधिक समय से चल रहे हैं, लेंडिंगकार्ट बिजनेस लोन (वर्किंग कैपिटल लोन के लिए 3 महीने) के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- लोन के लिए अप्लाई करने के पहले 3 महीनों में बिज़नेस का न्यूनतम टर्नओवर 90,000 रुपये या उससे अधिक होना चाहिए
- SBA Finance के लिए ब्लैक लिस्ट में शामिल या लिस्ट से बाहर किए गए बिज़नेस Lendingkart बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- एनजीओ, चैरिटेबल इंस्टीट्युशन और ट्रस्ट लेंडिंगकार्ट से स्मॉल बिज़नेस लोन प्राप्त नहीं कर सकते हैं
- कंपनी जिस जगह पर है, वह निगेटिव लोकेशन लिस्ट में नहीं होनी चाहिए।
लेंडिंग कार्ट बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ
- प्रोपराइटर के पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी
- पार्टनरशिप एग्रीमेंट की कॉपी
- कंपनी के पैन कार्ड की कॉपी
यह भी पढ़ें: कम सिबिल स्कोर होने पर बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें?
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अप्लाई करें