नीचे उन बैंकों की लोन योजनाओं के बारे में बताया गया है जो बिना किसी सिक्योरिटी/ गारंटी के बिज़नेस लोन प्रदान करते हैं:
HDFC बैंक बिज़नेस लोन
- लोन राशि: 40 लाख रु. तक (चुनिंदा शहरों में 50 लाख रुपये तक)
- ब्याज दर: 10.00% से 22.50% प्रति वर्ष
- लोन अवधि: 12 से 48 महीने
- प्रोसेसिंग फीस:
- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए लोन राशि की 2.50% तक (न्यूनतम 1,000 रु. – अधिकतम 25,000 रु.)
- गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए 75,000 रु.
योग्यता शर्तें
- उम्र: न्यूनतम: 21 वर्ष, अधिकतम: 65 वर्ष (लौन मैच्योरिटी के समय)
- वार्षिक बिज़नेस टर्नओवर: न्यूनतम 40 लाख रु.
- न्यूनतम 5 वर्षों से बिज़नेस कर रहे हों, और वर्तमान जो व्यवसाय है उसमें 3 वर्षों से सक्रिय हों
- बिज़नेस न्यूनतम 2 वर्षों से लाभ में होना चाहिए
- न्यूनतम वार्षिक आय (आईटीआर के मुताबिक): 1.5 लाख रु. प्रति वर्ष
यह भी पढ़ें: बिज़नेस लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
ज़रूरी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस – कोई एक
- पता प्रमाण: पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र – कोई एक
- व्यक्ति, कंपनी या फर्म का पैन कार्ड
- पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- आय की गणना के साथ हाल ही का आईटीआर; पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और लाभ और हानि अकाउंट – सीए द्वारा प्रमाणित/ ऑडिट किया हुआ
- बिज़नेस एड्रेस, विंटेज और एस्टेब्लिशमेंट प्रमाण
- बिज़नेस चल रहा है, इसका प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/इस्टेब्लिशमेंट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट)
अतिरिक्त ज़रूरी दस्तावेज
- सोल प्रोपराइटरशिप डिक्लेरेशन या पार्टनरशिप एग्रीमेंट की सर्टिफाइड कॉपी
- मेमोरेंडम एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन की सर्टिफाइड कॉपी (निदेशक द्वारा प्रमाणित)
- ऑरिजिनल बोर्ड रिजॉल्यूशन डॉक्युमेंट
फीस व शुल्क
प्रीपेमेंट- पार्ट/ फुल चार्ज |
|
प्रीपेमेंट फीस |
|
ईएमआई का देर से भुगतान करने पर फीस | ईएमआई/ बकाया मूलधन पर 2% प्रति माह, न्यूनतम राशि- 200 रु. |
खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अप्लाई करें
एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन
- लोन राशि: 50,000 रु. – 75 लाख रु.
- ब्याज दर: 14.25%- 18.50%
- लोन अवधि: 1 से 5 साल
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 2% तक
योग्यता शर्तें
- आवेदक की आयु: न्यूनतम: 21 वर्ष और अधिकतम: 65 वर्ष
- व्यापार अवधि: न्यूनतम 3 साल
- न्यूनतम बिज़नेस टर्नओवर: 30 लाख रुपये
रेजिडेंस/ ऑफिस स्टेबिलिटी:
- ऑफिस या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर आपका मालिकाना हक होना चाहिए – इनमें से कोई एक
- रेजिडेंस स्टेबिलिटी:
- कम से कम 12 महीने, किराए के आवास के मामले में (लागू नहीं, यदि मालिकाना हक वाले घर में शिफ्ट किया गया हो)
- कम से कम 24 महीने की ऑफिस स्टेबिलिटी
न्यूनतम आय:
- व्यक्तियों के लिए: न्यूनतम 2.5 लाख रु., पिछले 2 वर्षों के आईटीआर के मुताबिक
- नॉन- इंडिविजुअल्स के लिए: पिछले 2 वर्षों के लिए न्यूनतम कैश प्रॉफिट 3 लाख रुपये होना चाहिए।
ज़रूरी दस्तावेज
- आवेदक के KYC दस्तावेज
- बिज़नेस एड्रेस और विंटेज प्रूफ
- प्रासंगिक फाइनेंशियल डॉक्युमेंट – ऑडिट किया हुआ
- पिछले 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- बिज़नेस पैन कार्ड/ फॉर्म 60
- एक्सिस बैंक द्वारा मांगा गया कोई अन्य दस्तावेज
फीस व शुल्क
फोरक्लोजर फीस (पहली ईएमआई के भुगतान के बाद) |
|
पीनल इंटरेस्ट | देरी से किस्त का भुगतान करने पर 2% प्रति माह |
बाउंस चार्ज | ₹ 339 पर इंस्टेंस + लागू टैक्स |
यह भी पढ़ें: कम सिबिल स्कोर होने पर बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करें?
बजाज फिनसर्व बिज़नेस लोन
- लोन राशि: 45 लाख रु. तक
- ब्याज दर: 17% प्रति वर्ष से शुरू
- भुगतान अवधि: 1 से 7 साल तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 2% तक
विशेषताएं:
- आसान भुगतान: 1 से 7 साल के अंदर आसानी से भुगतान कर सकते हैं
- फ्लेक्सी पर्क: कोलैटरल- फ्री बिज़नेस लोन पर फ्लेक्सी फैसिलिटी का उपयोग करें जिसमें आपके पास विकल्प होगा कि आप ईएमआई के रूप में केवल ब्याज का भुगतान करें और लोन की मूल राशि बाद में चुकाएं, इस तरह आपकी ईएमआई राशि 45% तक कम हो सकती है।
- डिजिटल टूल: अपने लोन स्टेटमेंट को प्राप्त करने और अपनी ईएमआई को कहीं से भी और किसी भी समय मैनेज करने के लिए आप हमारे ऑनलाइन लोन अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं
योग्यता शर्तें
- राष्ट्रीयता: भारतीय
- बिज़नेस 3 साल पुराना होना चाहिए
- आवेदक गैर- नौकरीपेशा होना चाहिए
- आयु: 24 से 70 वर्ष (लोन मैच्योरिटी के समय 70 वर्ष होनी चाहिए)
- क्रेडिट स्कोर 685 या उससे अधिक होना चाहिए
ज़रूरी दस्तावेज
- KYC दस्तावेज
- बिज़नेस पर आपका मालिकाना हक है, इसका प्रमाण
- अन्य फाइनेंशियल डॉक्युमेंट
फीस व शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% तक (टैक्स सहित) |
बाउंस चार्ज | ₹3,000 तक (टैक्स सहित) |
पीनल इंटरेस्ट | 2% प्रति महीने |
डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग फीस | ₹ 2,000 |
बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की है कमी! आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करें अप्लाई करें
यस बैंक बिज़नेस लोन
- रैक ब्याज दर: बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों और मौज़ूदा MCLR के मुताबिक
- लोन राशि: अधिकतम 50 लाख रु. तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 2% – 2.5% तक
- भुगतान अवधि: 12 महीने से 60 महीने
योग्यता शर्तें
यस बैंक से बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना चाहिए:
- आवेदक की आयु कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 68 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक मैन्युफैक्चरिंग, सेवा और व्यापारिक क्षेत्रों में से किसी एक MSME बिज़नेस से संबंधित होना चाहिए।
- योग्य संस्थाएं: गैर- नौकरीपेशा प्रोफेशनल, सोल प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, क्लोज़ली हेल्ड कंपनियां और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप।
- अतिरिक्त योग्य संस्थाएं
- गैर-पेशेवर (व्यापारी, निर्माता, सेवाएं) या पेशेवर (डॉक्टर, सीए, सीएस और आर्किटेक्ट्स)
ज़रूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आवेदक, सह-आवेदक, पार्टनर के KYC दस्तावेज
- बिजनेस पैन कार्ड
- बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन का प्रमाण
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 2 साल का आईटीआर
- सर्टिफिकेट, ट्रेस लाइसेंस, परमिट, यदि कोई हो
- यस बैंक द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज
फीस व शुल्क
प्रीपेमेंट फीस: शून्य, 6 महीने पूरा होने तक
यह भी पढ़ें: भारत सरकार या बैंकों से व्यवसाय शुरू करने के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद देने वाली ये 5 सरकारी योजनाएं
कोटक महिंद्रा बैंक बिज़नेस लोन
- ब्याज दरें: 16.00% से 19.99%
- लोन राशि: न्यूनतम – 3 लाख रु., अधिकतम – 75 लाख रु.
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 2% + जीएसटी
- भुगतान अवधि: 48 महीने तक
योग्यता शर्तें
- आयु: न्यूनतम- 25 साल, अधिकतम – 65 साल
- योग्य संस्थायें- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सोल प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, ट्रस्ट एंड लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म जो केवल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती हो, ट्रेडिंग एंड सर्विसेज सेक्टर
- बिज़नेस को कम से कम 1 साल से प्रॉफिट हो रहा हो
- बिज़नेस अवधि: बिज़नेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए
- वार्षिक टर्नओवर: 40 लाख रु.
ज़रूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- पहचान प्रमाण (आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)
- पता प्रमाण (पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार, बैंक स्टेटमेंट)
- आय प्रमाण ( इनकम टैक्स रिटर्न, बिज़नेस प्रॉफिट, लाभ और हानि स्टेटमेंट)
- बिज़नेस एस्टेब्लिशमेंट प्रूफ
- पिछले एक साल के आईटीआर, बैंक स्टेटमेंट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट की कॉपी
- सर्टिफिकेट, लाइसेंस, परमिट की कॉपी, यदि कोई हो
- बैंक द्वारा ज़रूरी अन्य कोई दस्तावेज
फीस व शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि की 2% + जीएसटी |
डॉक्युमेंटेशन फीस | ₹10 लाख से कम लोन राशि- ₹3500, ₹10 लाख से अधिक लोन राशि – ₹6,000 |
पार्ट- पेमेंट | बिज़नेस लोन के लिए उपलब्ध नहीं |
बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अप्लाई करें
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस बिज़नेस लोन
- ब्याज दर: 1.5%- 2% प्रति माह
- लोन अवधि: न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 36 महीने तक
- लोन राशि: 1 करोड़ रु. तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 2.5% तक (एक बार)
योग्यता शर्तें
- बिज़नेस पिछले 6 महीनों से चल रहा हो
- न्यूनतम टर्नओवर 12 लाख रु. या उससे अधिक होना चाहिए
- बिज़नेस ब्लैकलिस्ट या बहिष्कृत लिस्ट के अंतर्गत नहीं आना चाहिए
- बिज़नेस की फिज़िकल लोकेशन नेगेटिव एरिया की लिस्ट में नहीं होनी चाहिए
- चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन, एनजीओ और ट्रस्ट स्मॉल बिज़नेल लोन के लिए योग्य नहीं हैं
- आवेदक ने पहले किसी भी बैंक या एनबीएफसी के साथ डिफॉल्ट न किया हो।
यह भी पढ़ें: आसानी से बिज़नेस लोन प्राप्त करने का तरीका जानें
SMFG इंडिया क्रेडिट बिज़नेस लोन
- लोन राशि: 50 लाख रु. तक
- ब्याज दर: 17% प्रति वर्ष से शुरू
- लोन अवधि: 12 महीने से 60 महीनेतक
विशेषतायें:
- प्री- अप्रूव्ड ऑफर: ये एक प्री-अप्रूव्ड लोन होता है जो किसी भी कंपनी को उसकी पॉलिसी, लाभ और हानि व भुगतान रिकॉर्ड के आधार पर ऑफर किया जाता है। प्री-अप्रूव्ड होने के चलते ये लोन अप्लाई करने के तुरंत बाद ही मिल जाता है, जिसे इंस्टेंट लोन भी कहते हैं।
- उचित ब्याज दरों पर 50 लाख रु. तक का अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन प्रदान करता है
- कोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है।
ज़रूरी दस्तावेज और योग्यता शर्तें
- आयु: 22- 60 वर्ष
- बिज़नेस कम से कम तीन साल पुराना होना चाहिए
- पिछले साल के फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न सबमिट कराने होंगे
- पिछले साल का बिज़नेस टर्नओवर सीए से विधिवत ऑडिट किया होना चाहिए
यह भी पढ़ें: युवा कैसे ले सकते हैं बिज़नेस लोन? जानें तरीका
इंडिफी बिज़नेस लोन
- ब्याज दर: 1.5% प्रति माह से शुरू
- लोन राशि: 50 लाख रु. तक
- भुगतान अवधि: 36 महीने तक
- प्रोसेसिंग फीस: लोन राशि की 3% तक + जीएसटी
विशेषताएं
- 50 लाख रु. तक का बिज़नेस लोन
- कम कागज़ी प्रक्रिया
- बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट लोन ऑफर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- आसान प्रक्रिया
- लोन अवधि कम- ज्यादा हो सकती है।
योग्यता शर्तें
- 2 साल की न्यूनतम ऑपरेशनल हिस्ट्री
- >10 लाख के लिए 2 साल का आईटीआर
- पिछले 12 महीनों के लिए वैट रिटर्न
ज़रूरी दस्तावेज
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन प्रमाण
- आवेदक और संगठन के KYC दस्तावेज
- पिछले 9 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- प्रमोटर का पैन कार्ड
- प्रमोटर का आधार कार्ड
- इंडिफी द्वारा अन्य ज़रूरी दस्तावेज।
अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अप्लाई करें